सोशल मीडिया पर पटना के मशहूर टीचर खान सर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खान सर का वीडियो शेयर कर कई कांग्रेस नेताओं ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. वीडियो को सबसे पहले लेखक अशोक कुमार पांडेय ने ट्वीट किया.
खान सर का एक छोटा सा क्लिप शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- “इसे नीचता की हद कहते हैं. ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं. इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए.”
क्लिप में खान सर अब्दुल और सुरेश का उदाहरण देकर द्वंद समास समझाते दिखते हैं. उन्होंने कहा- द्वंद समास, एक ही चीज के दो अर्थ होते हैं. सुरेश ने जहाज उड़ाया. द्वंद समास में बस इसका नाम चेंज कीजिए अब्दुल ने जहाज उड़ाया. शब्द एक ही है लेकिन अंतर हो जाएगा. सुरेश ने जहाज उड़ाया मतलब उड़ाया और अब्दुल ने जहाज उड़ाया मतलब भड़काया.
इसे नीचता की हद कहते हैं। ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं।
इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए। pic.twitter.com/9sX6PIvVuO
— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) December 4, 2022
खान सर के इस वीडियो को कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा- घटिया निहायत ही घटिया – इसे गिरफ़्तार करना चाहिए. और जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुन कर उनको सोचना चाहिए – कि क्या बन रहे हैं हम?
कांग्रेस नेता डॉ पूजा त्रिपाठी ने लिखा- अब्दुल को क्या कम कॉर्नर किया जा रहा आज के वक़्त में कि मास्टर जी भी द्वन्द समास के लिए ये घटिया उदाहरण ले आये! शिक्षा के बहाने ये प्रेजुडिस फैला रहे.
घटिया निहायत ही घटिया – इसे गिरफ़्तार करना चाहिए
और जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुन कर उनको सोचना चाहिए – कि क्या बन रहे हैं हम? https://t.co/txyLtHEjzn
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 4, 2022
अब्दुल को क्या कम कॉर्नर किया जा रहा आज के वक़्त में कि मास्टर जी भी द्वन्द समास के लिए ये घटिया उदाहरण ले आये! शिक्षा के बहाने ये प्रेजुडिस फैला रहे https://t.co/DmPAuX9U1B
— Dr Pooja Tripathi (@Pooja_Tripathii) December 5, 2022
वहीं खान सर के समर्थन में नवनीत झा नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया. लिखा- वीडियो के एक अंश को फ़ैला कर उकसा आप रहे हैं न कि ख़ान सर. चंद सेकंड के हिस्से को देखकर ही लग रहा है कि वह इस विकृत सोच पर प्रहार करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन सही है. अपना एजेंडा भी तो बचा रहना चाहिए.
वीडियो के एक अंश को फ़ैला कर उकसा आप रहे हैं न कि ख़ान सर. चंद सेकंड के हिस्से को देखकर ही लग रहा है कि वह इस विकृत सोच पर प्रहार करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन सही है. अपना एजेंडा भी तो बचा रहना चाहिए.
— Navneet Jha (@imnot_nav) December 4, 2022
हालांकि, ये वीडियो बहुत पुराना है. पोस्ट पर कमेंट कर एक यूजर ने इस मामले पर खान सर की सफाई का वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में खान सर कहते हैं- जहाज वाले के लिए बहुत फेमस कर रहा है सब.
खान सर ने कहा- हम प्लेन हाईजैक के बारे में बता रहे थे. 1999 में भारत का एयर इंडिया IC-814 को हाईजैक कर लिया गया था. प्लेन को दिल्ली आना था लेकिन हाईजैक कर के इसे अमृतसर ले जाया गया. वहां फ्यूल नहीं मिला तो लाहौर ले जाया गया और वहां से फ्यूल भरकर दुबई और फिर वहां से कांधार ले जाया गया. और हमारे बहुत सारे मासूमों को वहां 6 दिन तक बंधक बनाया गया.
खान सर ने आगे कहा- हम इस हाईजैक के बारे में ही बता रहे थे. इसमें सबसे फेमस नाम मौलाना मसूद अजहर था. हमको सभी आतंकियों का नाम याद नहीं था. आप गूगल कर के बताना कि जहाज को किसने हाईजैक किया था.
Source : Aaj Tak