BIHAR
अब्दुल ने जहाज उड़ाया, बोलकर बुरे फंसे खान सर, कांग्रेस ने की गिरफ्तार करने की मांग

सोशल मीडिया पर पटना के मशहूर टीचर खान सर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खान सर का वीडियो शेयर कर कई कांग्रेस नेताओं ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. वीडियो को सबसे पहले लेखक अशोक कुमार पांडेय ने ट्वीट किया.
खान सर का एक छोटा सा क्लिप शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- “इसे नीचता की हद कहते हैं. ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं. इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए.”
क्लिप में खान सर अब्दुल और सुरेश का उदाहरण देकर द्वंद समास समझाते दिखते हैं. उन्होंने कहा- द्वंद समास, एक ही चीज के दो अर्थ होते हैं. सुरेश ने जहाज उड़ाया. द्वंद समास में बस इसका नाम चेंज कीजिए अब्दुल ने जहाज उड़ाया. शब्द एक ही है लेकिन अंतर हो जाएगा. सुरेश ने जहाज उड़ाया मतलब उड़ाया और अब्दुल ने जहाज उड़ाया मतलब भड़काया.
इसे नीचता की हद कहते हैं। ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं।
इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए। pic.twitter.com/9sX6PIvVuO
— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) December 4, 2022
खान सर के इस वीडियो को कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा- घटिया निहायत ही घटिया – इसे गिरफ़्तार करना चाहिए. और जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुन कर उनको सोचना चाहिए – कि क्या बन रहे हैं हम?
कांग्रेस नेता डॉ पूजा त्रिपाठी ने लिखा- अब्दुल को क्या कम कॉर्नर किया जा रहा आज के वक़्त में कि मास्टर जी भी द्वन्द समास के लिए ये घटिया उदाहरण ले आये! शिक्षा के बहाने ये प्रेजुडिस फैला रहे.
घटिया निहायत ही घटिया – इसे गिरफ़्तार करना चाहिए
और जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुन कर उनको सोचना चाहिए – कि क्या बन रहे हैं हम? https://t.co/txyLtHEjzn
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 4, 2022
अब्दुल को क्या कम कॉर्नर किया जा रहा आज के वक़्त में कि मास्टर जी भी द्वन्द समास के लिए ये घटिया उदाहरण ले आये! शिक्षा के बहाने ये प्रेजुडिस फैला रहे https://t.co/DmPAuX9U1B
— Dr Pooja Tripathi (@Pooja_Tripathii) December 5, 2022
वहीं खान सर के समर्थन में नवनीत झा नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया. लिखा- वीडियो के एक अंश को फ़ैला कर उकसा आप रहे हैं न कि ख़ान सर. चंद सेकंड के हिस्से को देखकर ही लग रहा है कि वह इस विकृत सोच पर प्रहार करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन सही है. अपना एजेंडा भी तो बचा रहना चाहिए.
वीडियो के एक अंश को फ़ैला कर उकसा आप रहे हैं न कि ख़ान सर. चंद सेकंड के हिस्से को देखकर ही लग रहा है कि वह इस विकृत सोच पर प्रहार करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन सही है. अपना एजेंडा भी तो बचा रहना चाहिए.
— Navneet Jha (@imnot_nav) December 4, 2022
हालांकि, ये वीडियो बहुत पुराना है. पोस्ट पर कमेंट कर एक यूजर ने इस मामले पर खान सर की सफाई का वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में खान सर कहते हैं- जहाज वाले के लिए बहुत फेमस कर रहा है सब.
खान सर ने कहा- हम प्लेन हाईजैक के बारे में बता रहे थे. 1999 में भारत का एयर इंडिया IC-814 को हाईजैक कर लिया गया था. प्लेन को दिल्ली आना था लेकिन हाईजैक कर के इसे अमृतसर ले जाया गया. वहां फ्यूल नहीं मिला तो लाहौर ले जाया गया और वहां से फ्यूल भरकर दुबई और फिर वहां से कांधार ले जाया गया. और हमारे बहुत सारे मासूमों को वहां 6 दिन तक बंधक बनाया गया.
खान सर ने आगे कहा- हम इस हाईजैक के बारे में ही बता रहे थे. इसमें सबसे फेमस नाम मौलाना मसूद अजहर था. हमको सभी आतंकियों का नाम याद नहीं था. आप गूगल कर के बताना कि जहाज को किसने हाईजैक किया था.
Source : Aaj Tak
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर से गायब हुए मधुबनी के डीपीओ बने सेक्सटॉर्शन का शिकार, वीडियो वायरल करने की मिल रही थी धमकी

मुजफ्फरपुर से गायब हुए मधुबनी के शिक्षा विभाग में तैनात जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) राजेश कुमार मिश्रा का मुजफ्फरपुर से अपहरण कर लिया गया है। इस मामले में डीपीओ की पत्नी अर्चना मिश्रा ने अहियापुर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। खबर मिली है कि इस अपहरण के पीछे सेक्सटॉर्शन गिरोह संलिप्त है।
बताया जा रहा है कि ब्लैकमेलर के पास उनका न्यूड वीडियो था। जिसे वो बार बार वायरल करने की धमकी दे रहे थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उन्होंने साइबर फ्राड गिरोह को दो बार पैसे भी भेजे है। ब्लैकमेलर और पैसे भेजने की बात कर रहा था। पुलिस उनके बैंक खाते का डिटेल्स भी निकाल रही है।
मालूम हो कि डीपीओ राजेश मिश्रा का अहियापुर के अचायी ग्राम रोड नंबर पांच A में आवास है। रविवार को अवकाश के कारण वो घर आए हुए थें। दोपहर में उन्होंने अपने बड़े बेटे के साथ बैठकर खाना भी खाया लेकिन उसके बाद टहलने के लिए निकले, जिसके बाद से घर नहीं लौटे है। उनका सरकारी व निजी दोनों मोबाइल बंद बता रहा है।
दूसरी तरफ उनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है उनकी पत्नी अर्चना मिश्रा का कहना है कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनके पति को साजिश के तहत अपहरण कर लिया गया है। हालांकि अभी तक फिरौती की रकम के लिए फोन नही आया हैं।
नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि मोबाइल के काल डिटेल्स के आधार पर जांच चल रही है। जल्द ही सारी बातें स्पष्ट हो जायेगी।
MUZAFFARPUR
बेला में दो कंपनिया लगाएगी फैक्ट्री, रोजगार के खुलेंगे द्वार

मुजफ्फरपुर। बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज–2 में बन रहे प्लग एंड प्ले शेड में टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी दो कंपनिया जल्द ही अपनी फैक्ट्री लगाएंगी। इसके मद्देनजर कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा हाल ही में औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया गया है। उन्होंने जल्द ही उद्यम शुरू करने की इच्छा व्यक्त की।
लैपटॉप बैग्स और स्कूल बैग का निर्माण करती हैं कंपनी
जिन कंपनियों ने बेला में फैक्ट्री लगाने की दिलचस्पी दिखाई हैं, इसमें से एक कंपनी मुंबई की है। यह कंपनी लैपटॉप बैग, लैपटॉप पाउच, स्कूल बैग, वर्किंग बैग, मेंस-वीमेंस साइड बैग, पर्स और ट्रैवलिंग बैग आदि बनाने का काम करती है। जबकि दूसरी कंपनी भी टेक्सटाइल इंडस्ट्री से ही जुड़ी हुई है।
मार्च तक होगा निर्माण कार्य पूरा
बताया जा रहा है कि उद्योग विभाग की अगली प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की बैठक में इन दोनों कंपनियों को प्लग एंड प्ले के शेड आवंटित किया जायेगा। बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज–2 के एसएसबी कैंपस में पांच शेड बनाए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में कुल 9 प्लग एंड प्ले शेड बनाए जा रहे हैं। जिनमें से दो शेड का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा हो जाएगा जो इन दोनों कंपनियों को आवंटित किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य शेड के निर्माण कार्य भी तेजी से हो रहा है।
पहले से कम कर रही टेक्सटाइल कंपनी
बता दें कि बेला में पहले से ही एक कंपनी काम कर रही है जो हर महीने करीब 50 हजार बैग का उत्पादन करके उसका सप्लाई करती है। दूसरी कंपनी के आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। जिससे आरटीडी सेंटर में ट्रेनिंग कर रही जीविका दीदियों को बेहतर सैलरी मिल पाएगी। इतना ही नहीं अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के द्वार खुलेंगे।
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर: दिनदहाड़े महिला के गले से छीना सोने का चेन, विरोध करने पर की फायरिंग

मुजफ्फरपुर जिलें में अपराधी गिरोह सक्रिय हो रखे है। आए दिन वो लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहते है। इसी कड़ी में बाइक सवार दो व्यक्ति ने केएमपी थाना क्षेत्र के दमुचक इलाके के रहने वाले प्रोफ़ेसर अरुण कुमार सिंह की पत्नी को अपना निशाना बनाया। पीड़ित महिला जब अपने घर के अंदर प्रवेश कर रही थी, तब बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने का चेन खींच लिया। महिला द्वारा विरोध किए जाने पर कान की बाली भी नोच ली और फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
दिनदहाड़े लूट की इस घटना ने शहर के पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि अपराधी न सिर्फ लूटपाट करते है बल्कि साथ में कारतूस से लैस पिस्टल भी रखते है। पकड़ें जाने से खुद को बचाने के लिए वो फायरिंग का रास्ता अपनाते है।
-
BIHAR2 weeks ago
वैशाली का यह मिठाई दुकानदार निकला करोड़पति, पटना और नोएडा में फ्लैट; 1.83 करोड़ कैश मिले
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
मुजफ्फरपुर के जंक्शन पर खड़ी भाप इंजन की ट्रेन पर अब हो रही चर्चा, सामने आयी तस्वीर
-
BIHAR3 weeks ago
यूट्यूब से बिहारी लड़के ने की बंपर कमाई, खरीद ली 50 लाख की ऑडी कार
-
TECH3 weeks ago
20 हजार वाला OnePlus 5G स्मार्टफोन मात्र 1,399 रुपये में खरीदें!
-
INDIA4 weeks ago
ग्राहक को केवाईसी अपडेट करवाने के लिए बैंक जाने की ज़रूरत नहीं: आरबीआई
-
BIHAR3 weeks ago
आधी रात में एटीएम केबिन में मिला प्रेमी जोड़ा, एटीएम काटने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
-
DHARM4 weeks ago
15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सुबह से शाम तक है शुभ मुहूर्त
-
TRENDING4 weeks ago
मम्मी ने ठंड में नहाने को कहा तो नाराज होकर 9 साल के बच्चे ने बुला ली पुलिस