BIHAR
रामनवमी पर ‘ENTRY नीतीश चाचा’ लिखकर बढ़ाई सियासी हलचल, राजनीतिक अटकलें भी तेज

बिहार में एनडीए गठबंधन की दो बड़ी पार्टियों बीजेपी और जदयू के बीच राज्य को विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना, शराबबंदी, कानून व्यवस्था सहित कई मामलों पर टकराव चल रहा है। हाल ही में विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार और स्पीकर विजय सिन्हा की कानून व्यवस्था को लेकर बहस हुई थी। इसने दोनों पार्टियों के बीच तल्खी बढ़ाने का काम किया। अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने ट्विटर पर ऐसा पोस्ट किया है जिससे सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है।
दरअसल, रामनवमी के मौके पर तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘रामनवमी के अवसर पर बहुत जरूरी। ENTRY नीतीश चाचा।’ इस पोस्ट के क्या मायने हैं इसका तो पता नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने जरूर इसके मजे लेने शुरू कर दिए हैं। कुछ यूजर्स लालू के लाल के पुराने ट्वीट्स को शेयर करके कमेंट करने लगे। वहीं एक शख्स ने तेज प्रताप के उस पोस्ट को शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा था नो एंट्री नीतीश चाचा।
राम नवमी के शुभ अवसर पर बहुत जरूरी pic.twitter.com/fD5GUAXmj2
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 10, 2022
कहां करवा रहे हैं नीतीश चाचा की एंट्री?
एक यूजर ने लिखा, ‘कहना क्या चाहते हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पहले ये तो बताइये.. आप खुद कहां भाग लिए धमकी दे के?? कि सच मे नासमझ निकले?? वैसे अब तो आप राजद के पोस्टर से भी गायब होने लगे हैं.. और फिर राजनीति से तो नहीं गायब हो जायेंगे??’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘कहां करवा रहे हैं नीतीश चाचा की एंट्री? आपकी लीला आज ही जाने तेजू भैया।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘आपके इस पोस्ट के लिए मैं स्वयं ट्रेन की पटरियों के किनारे-किनारे चलकर राष्ट्रपति भवन जाऊंगा और आपको भारत रत्न देने के लिए राष्ट्रपति से गुहार लगाऊंगा।’
कहीं ये नीतीश को गठबंधन का ऑफर तो नहीं
बिहार में 77 विधायकों के साथ बीजेपी राज्य विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। वहीं 43 विधायकों के साथ जदयू तीसरे नंबर पर है। नीतीश कुमार बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बने हैं। गाहे-बगाहे बीजेपी नेता बिहार में अपनी पार्टी का सीएम होने की मांग करते रहते हैं। इसपर वाद-विवाद भी चलता रहता है। ऐसे में अटकलें हैं कि अपन इस ट्वीट के जरिए तेजप्रताप ने सीएम नीतीश को राजद के साथ गठबंधन का ऑफर दिया है। बता दें कि तीन जुलाई 2018 को तेजप्रताप ने एक पोस्टर दिखाया था जिसमें लिखा था नो एंट्री नीतीश चाचा। यह पोस्टर उन्होंने पत्रकारों के उस सवाल के जवाब में दिखाया था जब उनसे जदयू और राजद के दोबारा गठबंधन को लेकर पूछा गया था।
BIHAR
पटना राजीवनगर में बुलडोजर पर लगी रोक, नहीं टूटेंगे मकान, 6 जुलाई को होगी सुनवाई

इस वक्त की बड़ी खबर और अच्छी खबर उनके लिए है जिनका आशियाना राजीव नगर में टूट रहा था. फिलहाल इसपर रोक लगा दिया गया है. पटना हाईकोर्ट ने यह आदेश जारी किया है. कोर्ट ने प्रशासन की कार्रवाई पर दो दिनों का स्टे लगा दिया है, इस मामले पर अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी.
पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित नेपाली नगर इलाके में आवास बोर्ड की 40 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर चल रही जिला प्रशासन की कार्रवाई पर अगले दो दिनों के लिए रोक लगा दिया है. साथ इस दौरान पकड़े गये लोगों को भी पुलिस को छोड़ने का आदेश दिया है.
दरअसल, पिछले महीने नोटिस देने के बाद 20 एकड़ पर बने अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए दर्जनों बुलडोजर के साथ पटना जिला प्रशासन की टीम और सैकड़ों पुलिस बल की टीम राजीव नगर इलाके के नेपाली नगर पहुंची. जहां अपने मकान को टूटता देख स्थानीय लोग उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस घटना में पटना के सिटी एसपी सेंट्रल उपद्रवियों के पत्थर से घायल हो गए थे. स्थानीय लोग बीच सड़क पर पुलिस को रह-रहकर खदेड़ रहे हैं.
Source: Live Cities
BIHAR
पटना: रूह कंपा देगा टीचर की पिटाई का वीडियो, पिटते हुए बेहोश हुआ छात्र, केस दर्ज

बिहार की राजधानी पटना में एक टीचर ने 5 साल के छात्र को बेरहमी से पीटा। कोचिंग क्लास में पढ़ाई ना करने पर शिक्षक ने बच्चे को पहले डंडे से मारा। मारते-मारते डंडा टूट गया तो उसे पलट कर दूसरी तरफ से मारा। इसके बाद लात-घूंसे भी बरसाए। पिटाई के दौरान बच्चा जमीन पर गिर गया, लेकिन टीचर का दिल नहीं पसीजा। वह उसे लात-घूंसे- थप्पड़ से लगातार पीटता रहा। इस दौरान बच्चा चीखता रहा और छोड़ने की मिन्नतें करता रहा। लेकिन टीचर नहीं माना, उसने इतना मारा कि बच्चा बेहोश हो गया। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है।
ये वीडियो देखकर दिल दहल गया. कोई शिक्षक 5 साल के बच्चे को इतनी बेरहमी से कैसे मार सकता है!
पटना के मसौढ़ी के एक कोचिंग में इस हैवान शिक्षक की पिटाई से मासूम बेहोश हो गया. बच्चे के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने कोचिंग के शिक्षक छोटू की भी जमकर पिटाई कर दी. pic.twitter.com/J67McNznaW
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) July 3, 2022
यह मामला बिहार की राजधानी पटना में धनरूआ के वीर ओरियारा के जया क्लासेस कोचिंग संस्थान का है। जहां पर मासूम को बेरहमी से पीटा गया है। फिलहाल बच्चे का इलाज जारी है और टीचर फरार है।
बच्चे के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने कोचिंग के शिक्षक छोटू की भी जमकर धुनाई कर दी। कोचिंग के संचालक अमरकांत कुमार का कहना है कि छोटू नामक शिक्षक हमारे कोचिंग संस्थान में पढ़ाते हैं। उनको ब्लड प्रेशर की बीमारी थी। उन्होंने जो किया वो पूरी तरह गलत है। पिटाई करने वाले शिक्षक को कोचिंग से बाहर कर दिया गया है। बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
इस मामले में धनरूआ थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो वायरल की सूचना उन्हें मिली है। जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि वीडियो शनिवार का है। जहां कोचिंग में बच्चे की पिटाई की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल शिक्षक कोचिंग छोड़कर फरार हो गया है।
Source: Live Hindustan
BIHAR
पटना के राजीव नगर में हुए बवाल मामले में पप्पू यादव के खिलाफ केस दर्ज

बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर इलाके में हुए बवाल मामले में जाप प्रमुख पप्पू यादव के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया गया है। जाप प्रमुख पर धारा 144 का उल्लंघन व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है। सोमवार को नेपाली नगर मोड़ पर चक्का जाम कर जेसीबी रोकने की कोशिश हुई थी। एसएसपी ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है। वहीं इस मामले में गिरफ्तार 26 आरोपियों को पुलिस जेल भेजेगी। गिरफ्तार आरोपियों में दीघा भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ सिंह व सचिव वीरेंद्र सिंह भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि पटना के राजीवनगर इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई जारी है। रविवार को हुए बवाल को देखते हुए सोमवार को भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही इलाके में धारा 144 भी लागू की गई है। पटना प्रशासन 17 जेसीबी मशीन लेकर मकानों को ध्वस्त करने पहुंचा है। इसी बीच पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ चक्का जाम भी किया था लेकिन पुलिस टीम ने सभी को खदेड़ दिया।
सोमवार को मौके पर जिला अधिकारी पटना और एसएसपी भी पहुंचे हैं। इनके साथ ही काफी तादाद में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। सोमवार सुबह डीएम चंद्रशेखर ने कहा था कि धारा 144 का उल्लघंन करने के आरोप में जाप प्रमुख पप्पू यादव और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
Source : Hindustan
-
TECH2 weeks ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR5 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR1 week ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR4 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
MUZAFFARPUR4 days ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR4 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS4 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू