भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है. ब्रॉड अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ब्रॉड ने भारत की पहली पारी में एक ओवर में 35 रन लुटा दिए.
https://twitter.com/Mahatir81715675/status/1542925576683626499
इनमें से 29 रन भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह के बैट से निकले जिन्होंने उस ओवर में तीन चौके और दो छक्के लगाए. बाकी के छह रन अतिरिक्त के खाते में गए.
Stuart Broad after facing the assault from Bumrah- 35 in an over.. haha pic.twitter.com/68kQft72SM
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 2, 2022
इससे पहले एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का रिकॉर्ड तीन खिलाड़ियों के नाम पर था, जिन्होंने 28-28 रन दिए थे. सबसे पहले साउथ अफ्रीका के रॉबिन पीटरसन ने साल 2003 में विंडीज के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में एक ओवर में 28 रन खर्च कर दिए थे. फिर एंडरसन ने 2013 और जो रूट ने 2020 में यह कारनामा किया था.
Sad story in career of Stuart Broad 😅
Yuvraj Singh – 36 Runs
Jasprit Bumrah – 35 Runs #Bumrah #INDvENG #Yuvraj pic.twitter.com/oMqKAqBJgm— Palkesh Verma 🇮🇳 (@palkesh_verma) July 2, 2022
Stuart Broad to @Jaspritbumrah93 the batter💥💥
An over to remember! A record shattering over! #ENGvIND pic.twitter.com/l9l7lslhUh
— BCCI (@BCCI) July 2, 2022
बुमराह ने ऐसे मचाई तबाही
पहली गेंद पर बुमराह ने फाइन लेग पर चौका लगाया. फिर ब्रॉड की बाउंसर गेंद विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के ऊपर से निकल गई और कुल पांच रन आए. फिर तीसरी गेंद पर सात रन आए क्योंकि बुमराह ने थर्ड मैन पर छक्का लगाया और एक रन नो बॉल का मिला. इसके बाद बुमराह ने लगातार तीन चौके लगे.
फिर ओवर की पांचवीं गेंद को बुमराह ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर छक्का लगाकर ओवर को 34 रन का कर दिया. आखिरी गेंद पर ब्रॉड को थोड़ी राहत मिली क्योंकि बुमराह यॉर्कर गेंद पर सिंगल ही ले सके.
स्टुअर्ट ब्रॉड का 35 रन का वो ओवर
83.1 ओवर- 4 रन
83.2 ओवर- 5 वाइड
83.2 ओवर- 6 रन+ नो बॉल
83.2 ओवर- 4 रन
83.3 ओवर- 4 रन
83.4 ओवर- 4 रन
83.5 ओवर- 6 रन
83.6 ओवर- 1 रन
BOOM BOOM BUMRAH IS ON FIRE WITH THE BAT 🔥🔥
3️⃣5️⃣ runs came from that Broad over 👉🏼 The most expensive over in the history of Test cricket 🤯
Tune in to Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN) & Sony Ten 4 (TAM/TEL) – https://t.co/tsfQJW6cGi#ENGvINDLIVEonSonySportsNetwork #ENGvIND pic.twitter.com/Hm1M2O8wM1
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 2, 2022
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (एक ओवर)
35 जसप्रीत बुमराह vs स्टुअर्ट ब्रॉड बर्मिंघम 2022 *
28 ब्रायन लारा vs आर पीटरसन जोहानिसबर्ग 2003
28 जॉर्ज बेली vs जेम्स एंडरसन पर्थ 2013
28 केशव महाराज vs जो रूट पोर्ट एलिजाबेथ 2020
टी20 इंटरनेशनल में भी ब्रॉड को पड़े थे छह छक्के
स्टुअर्ट ब्रॉड टी20 इंटरनेशनल में भी एक ओवर में छह छक्के खा चुके है. साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह छक्के उड़ाए थे. मतलब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में सबसे महंगा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम हो गया है. वैसे टी20 इंटरनेशनल में अकिला धनंजय भी एक ओवर में लगातार छह छक्के खा चुके हैं.
भारत ने पहली पारी में बनाए 416 रन
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रनों का स्कोर खड़ा किया. पंत ने महज 111 गेंदों पर 146 रनों की शानदार पारी खेल डाली. पंत ने अपनी पारी में 20 चौके और चार छक्के लगाए. वहीं रवींद्र जडेजा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 104 रन बना डाले. दोनों ने छठे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी की. कप्तान जसप्रीत बुमराह 16 बॉल पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे.
Source : Aaj Tak