समाजसेवी केशव ठाकुर द्वारा दरभंगा जिला, जाले प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर का जमीन नए सर्वे में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गलत तरीके से अपने नाम करवा कर मंदिर के जमीन और मंदिर परिसर पर अतिक्रमण करने के मामले में लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी दरभंगा के यहां केस दर्ज कराया गया है।
गौरतलब है कि जानकारी के अनुसार दरभंगा जिला, जाले प्रखंड, रतनपुर मोकरी, राजस्व थाना नंबर 49 के अंतर्गत गंगेश्वर महादेव मंदिर के जमीन पुराने खतियान में शिवोत्तर के नाम से दर्ज है। और कुछ लोग मंदिर के सैवैत के रूप में है। जो की असामाजिक तत्वों द्वारा नया सर्वे में निजी करवा लिया गया।
आवेदक समाजसेवी केशव ठाकुर द्वारा आरोप लगाया गया है की मंदिर परिसर में आगंतुकों के लिए बनाए गए सरकारी शेड को अतिक्रमण कर उसमे चाय का दुकान चलाया जा रहा है।
जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने और नया खतियान और जमाबंदी रद्द करवाने के लिए पंचायत के मुखिया, सरपंच और ग्रामीणों के द्वारा अंचलाधिकारी जी को आवेदन भी दिया गया था।
केशव ने जानकारी दिया की पुराने खतियान में ये जमीन किसके नाम से ये जानकारी प्राप्त करने हेतु उसने सूचना के अधिकार के तहत मैने जानकारी मांगा था जिसका आवेदन संख्या BR202100077931 है। राजस्व विभाग के सचिव महोदय के पत्रांक 2769su.aa.ko/Ra दिनांक 27-09-2021 के मध्यम से आवेदन अंचलाधिकारी जाले को भेजा गया। लेकिन कई महीने बाद भी अभी तक संबंधित विभाग से कोई जानकारी नहीं दी गई।
केशव का आरोप है की अभी तक आवेदन में मांगा गया जानकारी नहीं मिला है। युवा नेता केशव ठाकुर ने मांग किया है की अधिकारी अतिक्रमण पर संज्ञान लेते हुए गंगेश्वर महादेव मंदिर के जमीन और मंदिर परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने का करवाई करें, और RTI आवेदन के संबंध में कार्रवाई करते हुए जानकारी उपलब्ध करवाए।
Report : Neeraj Kumar Gaurav