BIHAR
लालू-राबड़ी के पटना समेत कई ठिकानों पर CBI की रेड, आरआरबी में गड़बड़ी को लेकर हो रही जांच

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पहुंची पर CBI की टीम पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार आरआरबी में लालू के कार्यकाल में हुई गड़बड़ी को लेकर सीबीआई की रेड हुई है. देश में 17 जगहों पर रेड की खबर है. बता दें कि 2004 से 2009 तक लालू के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान गड़बड़ी हुई थी.
CBI registers fresh case against Bihar ex-chief minister Lalu Prasad Yadav; carries out searches at multiple locations, say officials
— Press Trust of India (@PTI_News) May 20, 2022
सीबीआई की रेड को लेकर जो जनकारी सामने आई है इसके अनुसार आरोप है कि 2004 से 2009 तक जब लालू रेल मंत्री थे तब घोटाला हुआ था. इसी को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया था. हालांकि, अभी तक सीबीआई की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी मीडिया से साझा नहीं की गई है.
#BREAKING | CBI's New Corruption Case Against Lalu Yadav, Daughter, Searches Begin https://t.co/YbhJLIfm4K pic.twitter.com/demdo7Dh1O
— NDTV (@ndtv) May 20, 2022
यहां यह भी बता दें कि राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में हाल ही में जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं. लालू यादव वर्तमान में दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पर रह रहे हैं. वहीं, राबड़ी देवी पटना में अपने आवास पर ही हैं. माना जा रहा है कि सीबीआई रेड के बा लालू यादव की पत्नी राबड़ी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
CBI is conducting raids at 17 places including Delhi Patna. Raids are being conducted on former Railway Minister Lalu Yadav. It is alleged that there was a recruitment scam while being the Railway Minister, raids are being conducted in the same case.
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) May 20, 2022
#WATCH Police presence outside the Patna residence of former Bihar CM Rabri Devi as CBI conducts raids at multiple locations of RJD Chief Lalu Yadav in a fresh case relating to alleged 'land for railway job scam'#Bihar pic.twitter.com/mwIdvdT9N3
— ANI (@ANI) May 20, 2022
Central Bureau of Investigation registers a fresh case of corruption against RJD Chief Lalu Yadav and his daughter. Raids are underway at 17 locations in Delhi and Bihar related to Lalu Yadav: Sources
(Visuals from Patna, Bihar) pic.twitter.com/qiil99Lpau
— ANI (@ANI) May 20, 2022
The fresh case has been registered against Lalu Yadav in a case related to 'land for railway job scam': Sources
— ANI (@ANI) May 20, 2022
Source : News18
MUZAFFARPUR
गरीबनाथ मंदिर से अघोरिया बाजार तक हटाया अतिक्रमण

शहर में बुधवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर से लेकर अघोरिया बाजार चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान करीब दो किलोमीटर के इलाके में अतिक्रमणकारियों के बीच अफरातफरी की स्थिति बनी रही। विशेषकर सड़क किनारे स्टॉल या दुकान लगाने वाले अपने-अपने सामान लेकर भागते रहे।
दिन चढ़ते ही नगर निगम की विशेष टीम ने पुलिस दस्ते के साथ अघोरिया बाजार, छोटी कल्याणी, हाथी चौक, ओरिएंट क्लब, क्लब रोड, साहू पोखर रोड, मक्खन साह चौक व अन्य इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। हालांकि दोपहर बाद शहर की सड़कों पर लगे भीषण जाम को देखते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोकना पड़ा। जाम प्रभावित इलाकों में निगम के अधिकारियों की टीम के साथ बड़ी संख्या में शामिल वाहन व पुलिसकर्मियों के काफिले का मूवमेंट मुश्किल था। श्रावणी मेला को देखते हुए नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसके लिए सिटी मैनेजर ओमप्रकाश व अन्य अफसरों की टीम भी गठित की गई है।
टीम के जाते ही फिर से अतिक्रमण :एक दिन पहले मंगलवार को भी छोटी कल्याणी, हाथी चौक, अघोरिया बाजार व आसपास के इलाकों से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा गया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रशासनिक टीम के जाने के कुछ घंटे बाद ही अधिकतर अतिक्रमणकारी उसी स्थान पर पहुंच जाते हैं, जहां से उन्हें हटाया गया था। इन परिस्थितियों में अतिक्रमण को पूरी तरह हटाना निगम के सामने कड़ी चुनौती है।
Source : Hindustan
BIHAR
बिहार: दुल्हन बनी प्रेमिका की मांग में प्रेमी ने भर दिया सिंदूर, घरवाले ने पकड़कर जमकर पीटा

बिहार के नालंदा में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है, जिसमें दुल्हन का प्रेमी प्यार में इस कदर पागल हो गया कि उसकी मांग में सिंदूर डालने के लिए उसकी शादी में पहुंच गया.प्रेमी ने दूल्हे से पहले खुद सिंदूर निकालकर प्रेमिका की मांग में डाल दिया. इस घटना के बाद दुल्हन के परिजनों और लड़केवालों ने उसे पकड़ लिया और इतना पीटा कि वो बुरी तरह घायल हो गया. खून से लथपथ युवक अब अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. प्रेमी का कहना है कि प्रेमिका ने ही मांग में सिंदूर भरने के लिए बुलाया था, मेरी कोई गलती नहीं है.
प्रेम की दीवानी के बाद देखिए प्रेम का 'अंधा' दीवाना! गर्लफ्रेंड की शादी थी. वरमाला के दौरान स्टेज पर प्रेमी पहुंचा और प्रेमिका की सिंदूर से मांग भरने लगा. इसके बाद क्या हुआ ये देखिए. शादी टूट गई वो अलग. नालंदा से अमृतेश की रिपोर्ट.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/G8OJRTMR0J
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) July 6, 2022
घटना नालंद के हरनौत थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की है. युवक प्रेमी की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है. लड़की भी उसी गांव की है. दोनों एक साल से एक दूसरे से प्यार करते थे. जब घरवालों को पता चला तो उन लोगों ने लड़की की शादी कहीं और तय कर दी.
ये बात लड़की को पता चली, तो उसने प्रेमी को फोन कर बुलाया और कहा कि साथ जियेंगे और साथ मरेंगे. लड़की ने कहा, मेरे परिजन जबरन मेरी शादी कर रहे हैं. तुम आ जाओ और ठीक जयमाल के वक्त मांग में सिंदूर डाल देना.प्रेमिका की बात सुनने के बाद युवक जोश में आ गया और वो जयमाल के वक्त पहुंचा और मांग में सिंदूर डाल दिया. लेकिन उसेक बाद उसकी पिटाई हो गई जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गया. युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना को लेकर हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि वरमाला के वक्त एक लड़के की ओर से लड़की को सिंदूर देने का प्रयास किया गया था जिसके बाद युवक को बुरी तरह से पीटा गया है. दोनों तरफ से आवेदन पुलिस को दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Source: Aaj Tak
BIHAR
बिहार में फिर डराने लगा कोरोना, पटना में 7 डॉक्टर समेत 136 नए संक्रमित मिले; राज्यभर में 309 नए मरीजों की पहचान हुई

पटना में बुधवार को सात डॉक्टर, एक न्यायिक अधिकारी समेत कुल 136 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमित डॉक्टरों में तीन आईजीआईएमएस, दो पीएमसीएच और दो निजी क्लिनिक चलानेवाले चिकित्सक शामिल हैं। साथ ही एक न्यायिक अधिकारी भी संक्रमित पाए गए हैं। अब कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 798 हो गई है।
पटना के शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का प्रसार तेजी से होने लगा है। फुलवारीशरीफ, दानापुर और पटना सिटी एक बार फिर कोरोना के हॉट स्पॉट बन गए हैं। बुधवार को मिले संक्रमितों में फुलवारीशरीफ के 10, दानापुर आठ और पटना सिटी, कंकड़बाग इलाके के आठ-आठ संक्रमित शामिल हैं। इसके अलावा पश्चिम दवाजा, बुद्धा कॉलोनी, मीठापुर, मालसलामी, चांदमारी रोड, राजवंशीनगर से एक-दो संक्रमित मिले हैं। पटना सचिवालय के तीन तथा चित्रगुप्तनगर स्थित बुद्धा डेंटल कॉलेज की दो छात्राएं भी संक्रमित पाई गई हैं।
पिछले छह दिनों में चार बार 100 से अधिक संक्रमित
पिछले छह दिनों में पटना में चौथी बार 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। जुलाई के छह दिनों में 658 नए संक्रमित मिले। पूरे अप्रैल में 46, मई में 121 तथा पूरे जून में 955 लोग संक्रमित पाए गए थे। पिछले तीन महीने में सिर्फ जून में दो बार सक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंची थी।
राज्यभर में 309 नए मरीजों की पहचान हुई
कोरोना जांच अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 309 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इस दौरान राज्य में 1 लाख 36 हजार 986 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में संक्रमण दर 0.22 फीसदी दर्ज की गई। इस दौरान 189 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.36 फीसदी दर्ज की गई। इस दौरान राज्य में किसी संक्रमित की मौत नही हुई। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1389 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भागलपुर में 23, गया10, जहानाबाद 12, मुजफ्फरपुर 10, पूर्णिया 10, सहरसा व सुपौल में 14-14 नए संक्रमित मिले। जबकि अररिया में 2 अरवल 3, औरंगाबाद 1, बेगूसराय 9,भोजपुर 2, दरभंगा 5, पूर्वी चंपारण 2 आदि नए संक्रमित की पहचान की गई।
Source: Live Hindustan
-
INDIA3 days ago
IAS अतहर की होने वाली वाइफ हैं इतनी स्टाइलिश, फैशन के मामले में हीरोइनों को भी देती हैं मात!
-
MUZAFFARPUR1 day ago
मुजफ्फरपुर : पढ़ाने को विद्यार्थी नहीं हैं, लौटा रहा हूं तीन साल की तनख्वाह
-
TECH2 weeks ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR2 days ago
पटना की अनोखी शादी: जिस घर में 13 साल पहले नौकरानी बन आई वहीं से दुल्हन बन विदा हुई गुड़िया
-
BIHAR1 week ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR2 weeks ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR4 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
MUZAFFARPUR1 week ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज