पटना. सीबीएसइ ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी. 10वीं और 12वीं के प्राइवेट, कंपार्टमेंटल और इंप्रूवमेंट वाले स्टूडेंट्स इनमें शामिल हो सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (एलओसी) 11 से 15 तक सबमिट होगी.10वीं की कंपार्टमेंटल 25 अगस्त से आठ सितंबर तक और 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा 25 अगस्त से 15 सितंबर तक चलेगी. वहीं, रिजल्ट 30 सितंबर को जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा ऑफलाइन होगी और हर दिन एक विषय की परीक्षा ली जायेगी.

परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10:30 से दाेपहर 1:30 तक होगी. परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले स्टूडेंट्स को प्रश्नपत्र मिल जायेगा. 10 से 10:15 बजे तक प्रश्नपत्र बंट जायेगा और इसके बाद स्टूडेंट्स को 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा. परीक्षा केवल मुख्य विषयों की होगी.

12वीं में 19 विषय और 10वीं में 10 विषयों की ही परीक्षा होगी. बोर्ड ने कहा है कि एडमिशन कार्ड बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया जायेगा. इसकी जानकारी बाद में दी जायेगी. बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि कंपार्टमेंटल परीक्षा के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी सीबीएसइ की वेबसाइट cbse.gov.in पर ही जारी की जायेगी. किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट या फॉरवर्ड पर भरोसा नहीं करें.

ये स्टूडेंट्स दे सकते हैं परीक्षा

सीबीएसइ ने कहा है कि इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे. इसके अलावा जो छात्र 2020 में फेल हो गये थे, उन्हें भी इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके अलावा अतिरिक्त विषय के लिए भी परीक्षार्थी परीक्षा दे सकते है. इसके अलावा 2019 और 2020 के कंपार्टमेंटल वाले परीक्षार्थी के लिए भी यह मौका दिया गया है.

10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा

  • 25 अगस्त: इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  • 27 अगस्त: इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर
  • 31 अगस्त: सोशल साइंस
  • 2 सितंबर: हिंदी कोर्स ए और हिंदी कोर्स बी
  • 3 सितंबर: होम साइंस
  • 4 सितंबर: साइंस
  • 7 सितंबर: कंप्यूटर एप्लिकेशन
  • 8 सितंबर: मैथ स्टैंडर्ड व मैथ बेसिक

12वीं कंपार्टमेंटल

  • 25 अगस्त: इंग्लिश
  • 26 अगस्त: बिजनेस स्टडीज
  • 27 अगस्त: पॉलिटिकल साइंस
  • 28 अगस्त: फिजिकल एजुकेशन
  • 31 अगस्त: एकाउंटेंसी
  • 1 सितंबर: इकोनॉमिक्स
  • 2 सितंबर : सोशियोलॉजी
  • 3 सितंबर: केमिस्ट्री
  • 4 सितंबर: साइकोलॉजी
  • 6 सितंबर: बायोलॉजी
  • 7 सितंबर: हिंदी इलेक्टिव व हिंदी कोर
  • 8 सितंबर: कंप्यूटर साइंस व इन्फॉर्मेटिक्स
  • 9 सितंबर: फिजिक्स
  • 11 सितंबर: जियोग्राफी
  • 13 सितंबर: मैथ
  • 14 सितंबर: हिस्ट्री
  • 15 सितंबर: होम साइंस

जेइइ मेन मई सत्र के लिए आज रात तक करें आवेदन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन के चौथे चरण (मई) की परीक्षा तिथि व फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी मंगलवार से शुरू हो गयी. जेइइ मेन मई की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त, एक सितंबर और दो सितंबर को होगी. इसमें शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 अगस्त की रात 11:50 बजे तक कर सकेंगे.

Input: Prabhat Khabar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *