EDUCATION
सीबीएसई 10वीं व 12वीं में अब दो बार होगा प्री बोर्ड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए स्कूलों में दो बार प्री बोर्ड लिया जायेगा। बोर्ड द्वारा इसको लेकर सभी स्कूलों को निर्देश दिये गये है। हर स्कूल इसकी तैयारी में जुट गया है। पहला प्री बोर्ड दिसंबर और दूसरी बार जनवरी में ली जायेगी। इस दौरान अगर किसी छात्र का प्री बोर्ड रिजल्ट खराब होता है तो उन छात्रों के लिए स्कूल द्वारा अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जायेंगी। दोनों प्री बोर्ड का प्रश्न पत्र स्कूल द्वारा ही तैयार किया जायेगा। प्री बोर्ड का रिजल्ट स्कूलों को संभाल कर रखने का भी निर्देश बोर्ड द्वारा दी गयी है।
ज्ञात हो कि कोरोना काल के बाद पहली बार बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा ली जायेगी। छात्रों को लिखित परीक्षा देने की आदत लगे, परीक्षा का डर छात्रों का खत्म हो, इसके लिए दो बार प्री बोर्ड ली जायेगी। जिन छात्रों को प्री बोर्ड में कम अंक प्राप्त होते है, तो ऐसे छात्रों को दूसरा प्री बोर्ड होने से पहले अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जायेगी। वहीं प्री बोर्ड में छात्रों द्वारा क्या गलतियां की गयी, इसका भी आकलन स्कूल स्तर पर विषयवार शिक्षकों द्वारा की जायेगी। आकलन रिपोर्ट के अनुसार ही अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जायेगी। अभी तक सीबीएसई द्वारा एक ही बार प्री बोर्ड लिया जाता था, लेकिन इस बार दो प्री बोर्ड ली जायेगी।
बोर्ड परीक्षा की तरह होगा प्री बोर्ड
स्कूलों की मानें तो बोर्ड परीक्षा की तरह ही प्री बोर्ड ली जायेगी। छात्रों को दस मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा। वही परीक्षा के दौरान कक्षा से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिका स्कूल प्रशासन द्वारा ही उपलब्ध करवाया जायेगा। डीएवी बीएसईबी प्रशासन की मानें तो दिसंबर में पहला प्री बोर्ड होगा। उसके बाद जनवरी में प्री बोर्ड ली जायेगी। ज्ञात हो कि सीबीएसई द्वारा फरवरी के दूसरे सप्ताह से दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू कर दी जायेगी। वहीं एक जनवरी से प्रायोगिक परीक्षा की संभावित तिथि है।
Source : Hindustan
EDUCATION
नीट पीजी का रिजल्ट जारी, नई दिल्ली की आरुषि नरवानी बनीं टॉपर

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने मंगलवार को नीट पीजी 2023 का परिणाम घोषित कर दिया। सफदरजंग हॉस्पिटल नई दिल्ली की आरुषि नरवानी ने टॉप किया है। उन्हें 800 में से 725 अंक मिले। वहीं, प्रेम तिलक दूसरे नंबर पर रहे। उन्हें 700 अंक मिले। यह दूसरी बार है, जब किसी महिला ने नीट पीजी में टॉप किया है। पिछले साल शगुन बत्रा ने 705 अंक हासिल कर टॉप किया था।
5 मार्च को हुई परीक्षा में 2,08,898 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। एनबीई ने रिकॉर्ड 9 दिन में परिणाम घोषित किया है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर देखे जा सकते हैं। पिछले साल नीट पीजी 2022 का कट ऑफ स्कोर जहां सामान्य/इडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 800 में से 275 रहा था. वहीं, इस बार 800 में 291 कट ऑफ स्कोर रहा है। एससी, एसटी, ओबीसी (पीडब्ल्यूडी सहित) के लिए कट ऑफ स्कोर 2022 में 245 थी। वहीं इस बार कट ऑफ स्कोर 257 अंक रहा है। अनारक्षित व सामान्य वर्ग के पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों का कट ऑफ स्कोर 2022 में 260 था। वहीं, इस बार कट ऑफ स्कोर 274 अंक रहा है।
Source : Dainik Bhaskar
BIHAR
बीपीएससी में अच्छे रिजल्ट के लिए ज्वाइन कीजिए परफेक्शन आईएएस, जल्द शुरू होगा नया बैच

देश की अग्रणी बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कराने संस्थान में शुमार परफेक्शन आईएएस मार्च महिने में अपने दिल्ली सेंटर और बिहार सेंटर पर नये बैच की शुरूआत करने जा रहा है इसी क्रम में बीपीएससी (इंग्लिश मीडियम) के छात्रों के लिये परफेक्शन आईएएस के द्वारा आगामी 15 मार्च एवं 22 मार्च को , नये बैच का प्रारंभ होने जा रहा है, वही दुसरी ओर बिहार सेंटर में 29 मार्च को बीपीएससी हिन्दी और इंग्लिश बैच की शुरूआत होने जा रही है, परफेक्शन आईएएस प्रत्येक माह हिन्दी और अंग्रेजी के नये बैच की शुरूआत करता है ।इसी क्रम में जनवरी माह में अंग्रेजी मीडियम की नई बैच की शुरूआत होने जा रही है, बीपीएससी की तैयारी में बेसिक कांसेप्ट की समझ का बड़ा योगदान रहता है जो परीक्षा के विभिन्न स्टेज जैसे प्रारंभिक ,मुख्य परीक्षा में काफी मदद करता है।
परफेक्शन आईएएस में भी इस बात को ध्यान में रखते हुए हर एक सब्जेक्ट में उचित समय और गाइडेंस दिया जाता है।परफेक्शन आइएएस के प्रबंध निदेशक श्री रौशन प्रिय ने भी बताया कि आज प्रतिस्पर्धा की युग है, छात्रों की पढ़ाई के साथ साथ सटिक मार्गदर्शन की जरूरत होती है, साथ ही बदलते पैटर्न को ध्यान में रखे तो नेगेटिव मार्किंग में पकड़ बनाना काफी जरूरी है और इसके लिए बेसिक सब्जेक्ट पर कमांड बनाना होगा।
यह भी ध्यान में रखने की जरूरत है की मुख्य परीक्षा में विभिन्न नए आयामों में जैसे करेंट अफेयर्स मैगजीन,बेसिक आंसर राइटिंग कॉपी की मदद से तैयारी को और बेहतर किया जा सकता है।
परफेक्शन आईएएस में छात्र को अपडेटेड स्टडी मैटेरियल , मेंस एनालाइजर मैगजीन के साथ , बेहतर गाइडेंस से अपने तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है। वही श्री चंदन प्रिय , निदेशक ने कहा कि छात्रों को परफेक्शन आईएएस में उत्कृष्ट फैकल्टी और रिजल्ट उन्मुख मैटेरियल मिलता है जो एक अच्छे रिजल्ट के लिए मददगार साबित होता है।
आपको यह भी समझना होगा की बीपीएससी की तैयारी में एक वर्ष की कड़ी मेहनत से आप एक सिविल सेवक बन सकते है। आपको हर समय अपने लक्ष्य के प्रति सचेत रहना होगा और निरंतर अपने इंप्रूवमेंट में काम करना होगा।क्लासेज को रेगुलर कर अपने टारगेट को पूरा करके,प्रतिदिन उत्तरलेखन सहित कई तरह के इनोवेटिव पहल के साथ छात्र परीक्षा में अच्छे परीणाम हासिल कर सकते है। वही दुसरी ओर आपको बता दें की परफेक्शन आईएएस आज दिल्ली के करोलबाग मेट्रो स्टेशन नजदीक मेट्रो सेंटर में यूपीएससी और बीपीएससी की पढ़ाई शुरूआत की है, और यहां पर मार्च माह से बीपीएससी की नई बैच ऑपन होने जा रहा है, इसके साथ ही पूर्णिया में अभी परफेक्शन आईएएस की नई सेंटर खुली है ।
विभिन्न सेंटर पर टेस्ट सीरीज अभी स्टार्ट हुई है।
आज परफेक्शन आईएएस अपने बेहतर रिजल्ट और विश्वस्तरीय शैक्षणिक वातावरण के साथ पढ़ाई के लिये जाना जाता है। बैच की जानकारी( दिल्ली सेंटर पर 15 मार्च एवं 22 मार्च को बैच की शुरुआत बीपीएससी इंग्लिश और बिहार सेंटर में 29 मार्च बीपीएससी हिन्दी और इंग्लिश) छात्र परफेक्शन आईएएस के वेबसाइट www.perfectionias.com पर जा कर ले सकते है।
EDUCATION
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी

जवाहर नवोदय विद्यालय के सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किए सकेंगे। आवेदक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 15 फरवरी 2023 कर दिया गया है। विद्यार्थी अब 15 फरवरी 2023 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी उपायुक्त नेहा सिंह ने दी।
जवाहर नवोदय विद्यालय रसूलपुर के प्राचार्य बालू राम मीणा ने बताया कि केंद्र सरकार के नियमानुसार छात्र-छात्राओं का आरक्षण आरक्षित होगा। सत्र 2022-23 में जिला में कक्षा 5वीं में पढाई कर रहे सरकारी, मान्यता प्राप्त एवं गैर सरकारी संस्थान के विद्यार्थी जिनकी जन्म तिथि 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच हो, वह आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा आगामी 29 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर अवलोकन कर सकते है।
Source : Hindustan
-
INDIA3 weeks ago
नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड
-
BIHAR5 days ago
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज
-
INDIA2 weeks ago
होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा
-
BIHAR3 weeks ago
बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी
-
BIHAR1 week ago
बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार
-
BIHAR2 weeks ago
तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो डालने पर सख़्त हुई बिहार पुलिस, मनीष कश्यप समेत 4 पर FIR; एक गिरफ्तार
-
BIHAR2 days ago
मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण