Connect with us

DHARM

शारदीय नवरात्रि में जपें दुर्गा सप्तशती के ये प्रभावशाली मंत्र, मिलेगा धन, सौभाग्य और सफलता

Published

on

शारदीय नवरात्रि मां दुर्गा की पूजा करने और उनके मंत्रों के जाप से अपने कार्यों की सिद्धि करने का उत्तम अवसर है. इन नौ दिनों में आप मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करके अपनी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं. इसके लिए आपको दुर्गा सप्तशती के मंत्रों का जाप करना चाहिए. दुर्गा सप्तशती में कई ऐसे प्रभावशाली सिद्ध मंत्र दिए गए हैं, जिनके जाप से आप उत्तम सेहत, धन, सौभाग्य, सुरक्षा, सफलता आदि की प्राप्ति कर सकते हैं.

May be an image of 8 people and people standing

काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट बताते हैं कि दुर्गा सप्तशती के कई मंत्रों का जाप यदि शुद्धता के साथ करें और नियमों का पालन करें तो आपको अवश्य ही मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होगा. जिस पर मां दुर्गा की कृपा हो जाती है, उसके लिए कोई भी कार्य असंभव जैसा नहीं रह जाता है क्योंकि मां दुर्गा आदिशक्ति हैं. आइए जानते हैं दुर्गा सप्तशती के उन चमत्कारी मंत्रों के बारे में, जो विशेष कार्यों के लिए ही सिद्ध किए जाते हैं.

दुर्गा सप्तशती के प्रभावशाली और चमत्कारी मंत्र

1. संकट और विपत्ति नाश करने वाला मंत्र
करोतु सा नः शुभहेतुरीश्वरी
शुभानि भद्राण्यभिहन्तु चापदः।

tanishq motijheel - muzaffarpur

2. जीवन में सभी प्रकार के कल्याण का मंत्र
सर्वमंगलमांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोस्तु ते।।

3. असाध्य रोगों के नाश के लिए मंत्र
रोगानशेषानपहंसि तुष्टा
रुष्टा तु कामान् सकलानभीष्टान्।
त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां
त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति।।

4. उत्तम सेहत और सौभाग्य के लिए मंत्र
देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।।

5. मोक्ष और स्वर्ग प्राप्त करने के लिए मंत्र
सर्वभूता यदा देवी स्वर्गमुक्तिप्रदायिनी।
त्वं स्तुता स्तुतये का वा भवन्तु परमोक्तयः।।

6. प्रसन्नता प्राप्त करने के लिए मंत्र
प्रणतानां प्रसीद त्वं देवि विश्वार्तिहारिणि।
त्रैलोक्यवासिनामीड्ये लोकानां वरदा भव।।

7. शक्ति और सामर्थ्य प्राप्त करने के लिए मंत्र
सृष्टिस्थितिविनाशानां शक्तिभूते सनातनि।
गुणाश्रये गुणमये नारायणि नमोस्तु ते।।

8. मां दुर्गा से रक्षा पाने के लिए मंत्र
शूलेन पाहि नो देवि पाहि खड्गेन चाम्बिके।
घण्टास्वनेन नरू पाहि चापज्यानिरूस्वनेन च।।

मां दुर्गा के अन्य प्रभावशाली मंत्र

9. दरिद्रता दूर करने के लिए मंत्र
दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तो।
सवर्स्धः स्मृता मतिमतीव शुभाम् ददासि।।

10. धन और संतान प्राप्ति के लिए मंत्र
सर्वाबाधा वि निर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः।
मनुष्यो मत्प्रसादेन भवष्यति न संशय॥

11. सुख, सौभाग्य, सेहत के लिए मंत्र
ऐश्वर्य यत्प्रसादेन सौभाग्य-आरोग्य सम्पदः।
शत्रु हानि परो मोक्षः स्तुयते सान किं जनै।।

Source : News18

nps-builders

Genius-Classes

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DHARM

महाशिवरात्रि पर तय हुई कपाट खुलने की तिथि, 25 अप्रैल को खुलेंगे बाबा केदार के द्वार

Published

on

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को प्रात 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। इसके साथ ही चारों धामों के कपाट खुलने की तिथियां तय हो गई हैं।

शनिवार को पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, पुजारियों और हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में आचार्य एवं वेदपाठियों ने कपाट खोलने का मुहूर्त निकाला। कपाट खुलने से पूर्व 20 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भैरवनाथ पूजा होगी।

nps-builders

Genius-Classes

Continue Reading

DHARM

देवशिलाओं का विधि विधान से शुरू हुआ पूजन, साधु-संतों की उमड़ी भारी भीड़

Published

on

नेपाल से अयोध्या लाई गई देवशिलाओं का पूजन पूरे विधि विधान से गुरुवार की सुबह शुरू हो गया। नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री विमलेंद्र निधि व जानकी मंदिर के महंत पूजन में मौजूद हैं। तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय, डॉक्टर अनिल मिश्र, गोविंद देव गिरी, कामेश्वर चौपाल की उपस्थिति में वैदिक रीति रिवाज से साढ़े 10 बजे शुरू पूजन हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु जय श्रीराम के उद्घोष कर रहे हैं।

जनकपुर धाम नेपाल से देवशिला के साथ अयोध्या पहुंचे रनिंग नगर प्रमुख (मेयर) मनोज कुमार शाह ने बताया कि काली गंडकी नदी से निकाली गई देवशिला का नेपाल सरकार द्वारा जियोलॉजिकल सर्वे कराया गया। वहीं भारत सरकार के भी फारेंसिक विशेषज्ञों ने अपनी ओर से परीक्षण किया है। उसके बाद सहमति से यह देवशिला अयोध्या भेजी गई है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेष प्रयास नेपाल के गंडकी प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा पूर्व उप प्रधानमंत्री विमलेन्द्र निधि एवं जानकी मंदिर जनकपुर के महंत राम तपेश्वर शरण का रहा। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल के द्विपक्षीय सम्बन्ध सदैव मधुर रहे है और यह सम्बन्ध पौराणिक काल से है। उन्होंने कहा कि इस देवशिला के आदान-प्रदान से प्राचीन सम्बन्धों में अधिक मधुरता आ गई है।

Source : Hindustan

nps-builders

Genius-Classes

Continue Reading

DHARM

महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त 18 या 19 फरवरी को!

Published

on

By

महादेव के भक्तों को सावन के बाद महाशिवरात्रि का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। शिवभक्त पूरे साल इस दिन की प्रतीक्षा में रहते है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि पर ही भगवान शंकर ने वैरागी जीवन का परित्याग कर गृहस्थ जीवन अपनाया था। इस दिन देवों के देव महादेव एवं माता गौरी का विवाह संपन्न हुआ था। इस दिन शिव और शक्ति का मिलन हुआ था। प्रकृति और पुरुष का मिलन हुआ था। कहा जाता हैं कि इस दिन भोलेनाथ के साथ माता पार्वती की पूजा– अराधना करने से हर मनोकामना पूरी होती है। महाशिवरात्रि के दिन शिवजी का जलाभिषेक करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

हर साल फाल्गुन मास की कृष्ण की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाया जाता है। हालांकि हर त्योहार की तरह महाशिवरात्रि की तारीख को लेकर भी लोग असंजस की स्थिति में हैं कि ये मनाया कब जायेगा। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि शिवरात्रि 18 फरवरी को हैं या 19 फरवरी को।

महाशिवरात्रि व्रत शुभ मुहूर्त

महाशिवरात्रि व्रत तारीख- 18 फरवरी 2023

चतुर्दशी तिथि आरंभ- रात 8 बजकर 2 मिनट पर (18 फरवरी 2023)

चतुर्दशी समाप्त- शाम 4 बजकर 18 मिनट तक (19 फरवरी 2023)

प्रथम प्रहर रात्रि पूजा- शाम 06 बजकर 21 मिनट से रात 09 बजकर 31 मिनट तक

द्वितीया प्रहर रात्रि पूजा – रात 09 बजकर 31 मिनट से प्रात: 12 बजकर 41 तक (19 फरवरी 2023)

तृतीया प्रहर रात्रि पूजा – सुबह 12 बजकर 41 मिनट से सुबह 03 बजकर 51 मिनट तक (19 फरवरी 2023)

चतुर्थ प्रहर रात्रि पूजा – सुबह 03 बजकर 51 मिनट से सुबह 07:00 बजे तक (19 फरवरी 2023)

इस साल यह पवित्र दिन 18 फरवरी 2023 को है महाशिवरात्रि 18 फरवरी को मनाई जाएगी।

लड़कियों को मिलता हैं मनचाहा पति

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन माता गौरी को शिवजी पति के रूप में प्राप्त हुए थें। माता पार्वती ने महादेव को पति के रूप में पाने के लिए सालों तक घोर तपस्या किया, तब जाकर उन्हें शिवजी पति के रूप में मिले। ऐसा कहा जाता है कि कुंवारी लड़कियां शिवरात्रि का व्रत और पूजा करती हैं तो उन्हें मनचाहा वर मिलता है।

nps-builders

Genius-Classes

Continue Reading
BIHAR43 mins ago

पटना के मनेर में ईंट चिमनी भट्ठा में ब्लास्ट से कई मजदूर मलबे में दबे, 4 की मौत

INDIA2 hours ago

सबसे अमीर पूर्व विधायक जुआ खेलते हुए गिरफ्तार, करोड़ों में है संपत्ति

BIHAR2 hours ago

बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा

BIHAR4 hours ago

पटना रेलवे स्टेशन पर अचानक से चलने लगी गंदी फिल्म, एजेंसी ब्लैक लिस्टेड

TRENDING4 hours ago

31 मार्च के पहले पैन को आधार से करा लें लिंक, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना

BIHAR6 hours ago

पटना: 20 लाख कर्ज चुकाने को अगवा कर शिक्षक के इकलौते बेटे की हत्या

BIHAR6 hours ago

तेजस्वी यादव ने बिहार की पांच सड़कों के लिए नितिन गडकरी को लिखा पत्र, कहा- काम में तेजी लाएं

VIRAL23 hours ago

नशेड़ी तोते: अफीम के नशे की लग गई लत, किसानों के सारे जुगाड़ हो रहे फेल

MUZAFFARPUR1 day ago

ट्रेन से शराब बेचने वाले माफिया हो जाए सावधान, रेल पुलिस रख रही है पैनी नजर

muzaffarpur-now
BIHAR1 day ago

पटना : कुत्ते के साथ इंसान ने की हैवानियत, रेप कर बनाया वीडियो; एनजीओ की पहल पर एफआईआर दर्ज

INDIA3 weeks ago

नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा

MUZAFFARPUR4 weeks ago

मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड

BIHAR5 days ago

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज

INDIA2 weeks ago

होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा

BIHAR3 weeks ago

बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी

BIHAR7 days ago

बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार

BIHAR2 weeks ago

तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो डालने पर सख़्त हुई बिहार पुलिस, मनीष कश्यप समेत 4 पर FIR; एक गिरफ्तार

BIHAR2 days ago

मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण

BIHAR2 weeks ago

तमिलनाडु के CM स्टालिन पर मुजफ्फरपुर में मुकदमा, होगी सुनवाई

BIHAR3 days ago

बिहार: अपनी ही शादी में जाना भूल गया नशे में टल्ली दूल्हा, रात भर इंतजार करती रह गई दुल्हन

Trending