MUZAFFARPUR
सिविल सर्जन ने किया मड़वन पीएचसी का औचक निरीक्षण

सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर ने रविवार को मड़वन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
सीएस ने आते ही सबसे पहले एईएस वार्ड में सभी तरह के दवा, उपकरण, वेड, प्रोटोकॉल, निजी वाहन का रेटचार्ट, आक्सीजन सिलिन्डर, आक्सीजन कंसंट्रेटर सहित सभी विन्दुओं को स्वयं से देखा।
सिविल सर्जन इस दौरान सभी उपकरणों को चालू करा कर देखने के बाद संतुष्ट होने पर लेवर रूम, वार्ड, मल्टीपर्पस हाल, ओटी सभी में एक – एक कर जाकर देखें। सभी विन्दुओं को देखने के बाद काम काज का सराहना कर सभी को और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मौके पर चिकित्सा पदा. डा. बीके प्रसाद, बीसीएम टप्पू गुप्ता, जीएनएम दीपक सिंह, सोमवती कुमारी, एएनएम मीरा कुमारी सहित कई थे।
BIHAR
मुजफ्फरपुर : डिप्टी सीएम बनते ही बढ़ी तेजस्वी यादव की मुश्किलें, कोर्ट में परिवाद दायर

बिहार के नए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट के ही एमपी एमएलए कोर्ट में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ में परिवाद दायर किया गया हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर अमर्यादित ट्वीट करने पर बीजेपी नेता और एक सामाजिक कार्यकर्ता दिव्यांशु किशोर ने मामला दर्ज कराया है. इस मामले में सुनवाई की तिथि 25 अगस्त को सुनिश्चित की गई है.
मुजफ्फरपुर जिले के एमपी-एमएलए की कोर्ट में ये मामला दर्ज कराया गया है. बता दें कि बीते दिनों राजद के नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री सह कद्दावर नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ एक अमर्यादित टिप्पणी की गई थी. अब इस टिप्पणी से आहत होकर मुजफ्फरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता दिव्यांशु किशोर ने हिंदू की भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर या मामला दर्ज कराया है.
इस मामले को लेकर अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि परिवादी के द्वारा एक मामला दर्ज कराया गया है जिसमें नेता राजद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के द्वारा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ऊपर एक टिप्पणी की गई थी. इसको लेकर भारतीय दंड विधान की धारा 504 और 506 के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज कराया है. इसको कोर्ट ने स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई की तिथि 25 अगस्त 2022 को मुकर्रर की है. मालूम हो कि बिहार में महागठबंधन की सरकार के सत्ता में आने के बाद तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने हैं.
Source : News18
BIHAR
मुजफ्फरपुर : कविता का पार्थिव शरीर पहुंचा, फूट-फूट कर राेईं महिला सिपाही

पुणे के होटल में ब्रह्मपुरा थाना की महिला सिपाही कविता की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के पांच दिनों बाद सोमवार को पुलिस लाइन में शव पहुंचा। 2018 बैच की साथी महिला सिपाही फफक कर रोने लगीं। सलामी देने के बाद एसएसपी जयंतकांत, डीएसपी रामनरेश पासवान, थानेदार अनिल गुप्ता समेत कई पुलिस अधिकारियों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान कविता के पिता बृज पासवान ने आरोप लगाया कि दबाव बनाकर बेटी को पुणे भेजा गया। वह जाना नहीं चाहती थी। उसे विभागीय कार्यवाही का डर दिखाकर कमान काट दिया गया। साथी महिला सिपाहियों ने भी कहा कि कविता प्रेगनेंट थी तो उसे अकेला क्यों भेजा गया। महिला सिपाहियों ने शव देखने के बाद सवाल उठाया कि आत्महत्या करती तो जीभ बाहर निकली होनी चाहिए थी। जब पुलिस टीम साथ में थी, होटल का कमरा खोला गया तो फंदे से लटके शव का वीडियो क्यों नहीं बना।
पिता ने भी कहा पुणे पुलिस से उनकी बात हुई है। फंदे से लटक रही कविता का पैर बेड पर टिका था और बगल में रखी कुर्सी भी नहीं गिरी थी। बेटी विभागीय दबाव व शोषण झेल रही थी। इधर, एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि कविता की मौत की जांच पुणे पुलिस कर रही है। वहां सभी पहलुओं पर बारीकी से छानबीन चल रही है। इससे पहले पुलिस लाइन में सोमवार अपराह्न तीन बजे कविता का शव पहुंचा। शाम चार बजे तक अधिकारी नहीं आए तो परिजन भड़क गए। शव एंबुलेंस में रखकर भोजपुर ले जाने लगे। तब पुलिस मेंस एसोसएशिन के नेताओं ने उन्हें मनाया।
अकेले ड्यूटी नहीं करने की ली शपथ
पुलिस लाइन में वरीय पुलिस अधिकारियों के आने से पहले कविता के शव के सामने 2018 की महिला सिपाहियों ने अब अकेले कमान काटे जाने पर ड्यूटी नहीं करने की कसम खायी। पुणे भेजे गए दारोगा ओम प्रकाश पर सवाल उठाया कि उन्होंने किस आधार पर पुणे में कविता की आत्महत्या का आवेदन दिया। पुणे से एक वीडियो व फोटो मिला है जिसमें कविता बेड पर लेटी दिख रही है।
ओपी प्रभारी पर हाथ उठाने का लगाया आरोप
पानापुर ओपी में तैनात सिपाही प्रीति ने आरोप लगाया कि ओपी से अकेली ड्यूटी का कमान काटा गया था। उसने विरोध जताया तो ओपी प्रभारी हरेराम पासवान सस्पेंड कराने की धमकी दी व उसपर हाथ उठाया। प्रीति ने एसएसपी, राज्य मानवाधिकार आयोग व महिला आयोग को आवेदन भेजा है। वहीं, ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रीति के साथ तीन महिला सिपाही की डॺूटी लगी थी। इसकी रिपोर्ट एसएसपी से की गई है।
Source : Hindustan
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर के सरैयागंज टॉवर पर भी गर्व से लहराया तिरंगा

आज पूरा देश में आजादी का 75 वाँ वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनया जा रहा है! इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को वंदे मातरम सेवा मंच की ओर से शहर के हृदयस्थली सर्रैयागंज टावर चौक पर झंडोतोलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने झंडोतोलन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के साथ के जिलाध्यक्ष सहित मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रध्वज को सलामी दे कर राष्ट्रगान गाया। वही समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव सत्यम ने कहा कि मुझे और मेरे मंच के सदस्यों को गर्व हैं की हम सब भारतवाशी देश आजादी के 75 वा वर्षगांठ को धूमधाम के साथ मना रहे है। यह स्वतंत्रता दिवस देश के उन तमाम स्वतंत्रता सेनानियों और देश की रक्षा में अपने प्राण को निछावर करने वाले उन वीर शहीद सेना के जवानो की याद दिलाता है। जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए हंसते हंसते बलिदान दे दिया।
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार: मैट्रिक व इंटर पास महिलाएं हो जाएं तैयार, जल्द होगी 30 हजार कोऑर्डिनेटर की बहाली
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार में तेल कंपनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की नई दरें
-
BIHAR2 weeks ago
बीपीएससी 66वीं रिजल्ट : वैशाली के सुधीर बने टॉपर ; टॉप 10 में मुजफ्फरपुर के आयुष भी शामिल
-
BIHAR2 weeks ago
एक साल में चार नौकरी, फिर शादी के 30वें दिन ही BPSC क्लियर कर गई बहू
-
BUSINESS2 weeks ago
पैसों की जरूरत हो तो लोन की जगह लें ये सुविधा; होगा बड़ा फायदा
-
BIHAR2 weeks ago
ग्राहक बन रेड लाइट एरिया में पहुंची पुलिस, मिली कॉलेज की लड़किया
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार : अब शिकायत करें, 3 से 30 दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत हाेगी
-
INDIA2 weeks ago
बुढ़ापे का सहारा है यह योजना, हर दिन लगाएं बस 50 रुपये और जुटाएं ₹35 लाख फंड