भारतीय जनता पार्टी के सभी सात मोर्चों के राष्ट्रीय सम्मेलन शिरकत करने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पटना पहुंचे. यहां उन्होंने स्कूलों में रविवार के स्थान पर शुक्रवार को छुट्टी दिए जाने के मामले को कानून का उल्लंघन बताया है. उन्होंने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी शरिया कानून जैसा है. पहले ये बात उत्तर प्रदेश में सामने आई थी उसके बाद अब बिहार में यही हो रहा है. आजादी के समय से ही रविवार को छुट्टी मिलती है. रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी कानून सम्मत नहीं है.

nps-builders

बता दें कि बिहार के कई जिलों में सामान्य सरकारी विद्यालयों में बिना किसी सरकारी आदेश के ही रविवार की जगह शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी दिए जाने का मामला सामने आया है. खास तौर पर मुस्लिम बहुल इलाकों में ये हालात आम हो गए हैं. किशनगंज में 37, कटिहार में 138, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, छपरा, गोपालगंज समेत कई जिलों में करीब 300 ऐसे विद्यालयों का पता लगा है जो बिना किसी सरकारी आदेश के ही शुक्रवार को बंद रहते हैं और उसकी जगह रविवार को वहां पठन पाठन व कामकाज होता है.

बता दें कि इस मुद्दे को लेकर बिहार में सियासत भी गर्म है. खास तौर पर सत्ताधारी गठबंधन के दो दल भाजपा और जदयू इस मुद्दे को लेकर एकमत नहीं दिख रहा है. हाल में ही जब भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा था कि सरकारी छुट्टियां धर्म को देखकर नहीं होती हैं. अगर ऐसा होता है तो यह घोर सांप्रदायिक निर्णय है. इस निर्णय को वापस लेना चाहिए, तो जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

उपेंद्र कुशवाहा ने संस्कृत स्कूलों के छुट्टी का कैलेंडर जारी कर ट्वीट किया कि इन स्कूलों में भी अष्टमी और प्रतिपदा को स्कूलों में छुट्टियां दी जाती हैं. कुशवाहा ने कैलेंडर जारी कर न्यूज18 से कहा कि बिहार का माहौल खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है और जो नियम सरकार के बने हुए हैं उन पर किसी को बेवजह राजनीति नहीं करनी चाहिए.

बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस मुद्दे को लेकर कहा है कि उन्होंने सभी जिलों से इस संबंध में रिपोर्ट मंगवाई है. उन्होंने यह भी कहा है कि यह पता लगाया जा रहा है कि जहां सरकारी आदेश नहीं हैं वहां ऐसा क्यों हो रहा है, और जिन स्कूलों में सरकारी आदेश से रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है, तो ऐसा क्यों और कब से हो रहा है.

Source : News18

Genius-Classes

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *