बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गेहूं अधिप्राप्ति की स्थिति की समीक्षा की. इस बैठक के दौरान सहकारिता विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने गेहूं अधिप्राप्ति के संबध में एक प्रस्तुतीकरण दिया.
प्रस्तुतीकरण में उन्होंने जिलावार गेहूं अधिप्राप्ति की अद्यतन स्थिति, गेहूं बेचने वाले किसानों की संख्या, पेमेंट की स्थिति आदि की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रोक्योरमेंट पोर्टेबिलिटी सिस्टम लागू होने से किसानों को फायदा हुआ है.

अब तक 3 लाख 18 हजार मेट्रिक टन गेहूं अधिप्राप्ति की जा चुकी है और 15 जून तक 3 लाख 50 हजार मेट्रिक टन गेहूं अधिप्राप्ति कर ली जायेगी. कृषि रोडमैप के चलते 14 लाख मेट्रिक टन की भंडारण क्षमता हो गयी है और राज्य खाद्य निगम की भंडारण क्षमता 5 लाख मेट्रिक टन से बढ़कर 25 लाख मेट्रिक टन हो गयी है.

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2008 में कृषि रोडमैप की शुरूआत की गयी, जिसमें फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाने के लिये कई कदम उठाये गये. सीएम ने कहा कि राज्य में धान, गेहूं सहित कई फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों बढ़ी है.पहले राज्य में किसी फसल अधिप्राप्ति की कोई व्यवस्था नहीं थी. हमलोगों ने इसके लिये योजनाबद्ध ढ़ंग से काम किया. उसका परिणाम है कि इस वर्ष 35 लाख मेट्रिक टन धान अधिप्राप्ति हुई है और 15 जून तक 3 लाख 50 हजार मेट्रिक टन गेहूं अधिप्राप्ति हो जायेगी, यह बिहार के लिये एक बड़ी उपलब्धि है.

उन्होंने कहा कि किसानों के बीच इस बात को प्रचारित करें कि राज्य सरकार अधिक से अधिक अधिप्राप्ति करना चाहती है ताकि इसका लाभ उन्हें मिले. मुख्यमंत्री ने कहा कि धान और गेहूं की अधिप्राप्ति को अगले वर्ष से और बढ़ाना है.पूरे राज्य में क्षेत्रवार उत्पादन एवं उत्पादकता का अध्ययन कराकर उस आधार पर अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखें और उसे प्राप्त करें. ससमय एवं सघन अधिप्राप्ति के फलस्वरूप हमलोग अगले वर्ष धान एवं गेहूं की और अधिक अधिप्राप्ति कर पायेंगे, इस लक्ष्य पर काम करना है.

सीएम ने कहा कि अब तक के अनुभवों को आधार बनाते हुये बेहतर कार्ययोजना बनाकर कृषि विभाग, सहकारिता विभाग तथा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग समन्वय बनाकर कार्य करे.

उन्होंने कहा कि पैक्सों के काम तथा कार्य प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिये कार्य करें. सहकारी समितियों एवं राज्य खाद्य निगम की भंडारण क्षमता में वृद्धि करने के उपाय करें. गोदाम की उपलब्धता, कस्टम मिल्ड राइस (सी0एम0आर0) एवं अधिप्राप्त गेहूं की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को तेजी से हो, इसका एक सिस्टम बनायें.

Input: zee news

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *