पटना. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान को जब बिहार और यूपी के अपमान से जोड़कर विभिन्न पार्टियों ने चौतरफ शुरू किया तो बिहार कांग्रेस अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. दरअसल, पंजाब के रूपनगर की चुनावी रैली में सीएम चन्नी ने जब बयान दिया था तो उस वक्त में मंच पर प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. इसलिए चन्नी के बयान से कांग्रेस के सहमत होने के रूप में देखा जा रहा है.

बता दें कि रैली के बाद प्रियंका गांधी मंच तक आईं. यहां प्रियंका ने मंच से अपने संबोधन में जनता से कहा – पंजाब के लोगों, बहनों-भाइयों जो आपके सामने है, उसे ठीक से पहचानो. आपमें बहुत विवेक है. समझदारी है. उस समझदारी का इस्तेमाल करो. फिर बोलीं- पंजाब पंजाबियों का है. पंजाब को पंजाबी चलाएंगे. अपनी सरकार बनाओ. ये बाहर से जो आते हैं. आपके पंजाब में उन्हें सिखाइए पंजाबियत क्या है. पंजाब मेरी ससुराल है. प्रियंका की इस बात से चन्नी जोश में आ गए और अपने हाथ में माइक लेकर जोरदार आवाज में बोले- प्रियंका पजाबियों की बहू है. यूपी दे, बिहार दे, दिल्ली दे भईए आके इते राज नई कर दे. यूपी के भइयों को पंजाब में फटकने नहीं देना है.

पंजाब के मुख्यमंत्री के बयान पर बिहार कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता आसितनाथ तिवारी ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने जो कहा है वह बिल्कुल सही है क्योंकि हर राज्य में सरकार उसी राज्य के लोगों की होनी चाहिए, न कि दूसरे राज्य की. इसलिए पंजाब में सरकार पंजाबियों की ही होनी चाहिए.

इससे पहले चन्नी के इस बयान के बाद राजनीति गर्मा गई है. मुख्यमंत्री चन्नी के बयान पर बिहार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा कि जब चन्नी बिहारियों को दुत्कार रहे थे, अपमान कर रहे थे तो प्रियंका गांधी वहीं बैठी मुस्कुरा रही थीं. यूपी चुनाव में कांग्रेस को इसका जवाब मिलेगा. बिहारियों का ऐसा अपमान नहीं सहेंगे हम, हमारे यहां लगातार रोजगार मिल रहा है लोगों को, बिहारी किसी के भरोसे नहीं बैठा है.

जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि बिहारवासियों की मेधा और प्रतिभा का डंका देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बजता रहा है. बिहार ज्ञान की भूमि है, सम्राट अशोक, चाणक्य, महावीर और गौतम बुद्ध की धरती है. जहां लोकतंत्र की नींव रखी गई. महात्मा गांधी ने अपने आंदोलन की शुरुआत बिहार के चंपारण से की. भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में कोई कहीं भी जा सकता है. लेकिन पंजाब के सीएम का बिहारवासियों के प्रति ऐसा बयान बेहद घटिया. निराशाजनक और अत्यंत निंदनीय है.

अभिषेक झा ने कहा- ऐसे कुछ तथाकथित नेता सोचते हैं कि चुनाव में वोटों के लाभ के लिए देश में माहौल खराब किया जाए. इतिहास गवाह रहा है कि जब भी किसी ने बिहार की अस्मिता पर उंगली उठाई है, वह मिट्टी में मिल गया है. ऐसे नेताओं के लिए हमारी सख्त चेतावनी है कि माहौल खराब करने की कोशिश मत कीजिए वरना जनता आपको कहीं का नहीं छोड़ेगी.

Source : News18

chhotulal-royal-taste

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *