पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे स्थानीय लोगों को पुचका बनाकर खिला रही हैं। बता दें कि पुचका को पानी पूरी भी कहा जाता है। बंगाल सीएम मंगलवार को दार्जिलिंग के दौरे पर थीं। इस दौरान वे एक स्टॉल पर रुककर स्थानीय लोगों को पुचका खिलाती दिख रही हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सोमवार को दार्जिलिंग के अपने तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचीं। इस दौरान वह गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के 45 नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं।
Didi ke golgappe!#thesummernews #MamtaBanerjee pic.twitter.com/cNyOdVxiCq
— The Summer News (@TheSummerNews2) July 12, 2022
इसी दौरान ममता बनर्जी के पुचका बनाने और बच्चों के साथ-साथ दर्शकों को परोसने के एक वीडियो ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा है। वायरल हो रहे वीडियो में ममता बनर्जी दार्जिलिंग के माल रोड में एक पुचका स्टॉल पर खड़ी नजर आ रही हैं। बनर्जी ने पुचका बेचने वाली महिला के साथ बातचीत की और पास में खड़े बच्चों को खुद अपने हाथों से फुचका बना कर खिलाया। उन्होंने पुचका बनाने वाली महिला से जाना कि कैसे आलू का मसाला बनाया जाता है।
एक अधिकारी ने बताया कि ममता बनर्जी का बृहस्पतिवार को कोलकाता लौटने का कार्यक्रम है। जीटीए के पूर्व अध्यक्ष अनीत थापा के नेतृत्व वाले दस महीने पुराने भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (बीजीपीएम) ने हाल ही में हुए जीटीए चुनावों में जीत हासिल की। बीजीपीएम ने 45-सदस्यीय अर्ध-स्वायत्त परिषद में 27 सीटें हासिल कीं। बीजीपीएम बिमल गुरुंग के नेतृत्व वाले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) का एक अलग धड़ है, जिसने पहाड़ियों में एक दशक के बाद हुए जीटीए चुनावों का बहिष्कार किया था।
Source: Live Hindustan