BIHAR
समाज सुधार अभियान में जमुई पहुंचे CM नीतीश बोले- महिलाओं की मांग पर लागू की शराबबंदी

जमुई. बिहार में संपूर्ण नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन और बाल विवाह मुक्ति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को समाज सुधार अभियान यात्रा में जमुई पहुंचे. उन्होंने यहां के स्टेडियम मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए फोटो गैलेरी का अवलोकन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने जमुई के अलावा मुंगेर, लखीसराय और शेखपूरा जिले की जीविका दीदियों के साथ संवाद किया. आयोजन के दौरान जीविका दीदियों ने मंच से अपने अनुभवों को साझा किया.
आयोजन के दौरान लोक गायिका मैथिली ठाकुर के द्वारा समाज सुधार अभियान से जुड़ी गीत-संगीत की प्रस्तुति होते रही. इस अवसर पर मंच से मंत्री और डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के संबोधन के बाद सीएम नीतीश कुमार ने विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर महिलाओं के समूह और लोग गायिका मैथिली ठाकुर को सम्मानित किया. उन्होंने अपने संबोधन में सबसे पहले जमुई की विधायक और शूटर श्रेयसी सिंह को मेडल जीतने के लिए बधाई दी. साथ ही राहुल कुमार व बबीता कुमारी को अंतरजातीय और दहेज मुक्त विवाह के लिए शुभकामना दी.
महिलाओं की मांग पर बिहार में लागू की संपूर्ण शराबबंदी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि नौ जुलाई, 2015 को महिलाओं की मांग पर उन्होंने बिहार में शराबबंदी को लागू करने का निर्णय लिया था. फिर जब नवंबर 2015 में तत्कालीन महागठबंधन (आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस) की सरकार बनी तो इसे राज्य में लागू कर दिया गया. मुख्यमंत्री ने शराबबंदी का विरोध करने वालो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट है कि कोरोना जैसे महामारी से ज्यादा लोग शराब पीने से मारे गए हैं. जहरीला शराब पीने से लोग मर रहें हैं, इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि दारू पीना कितनी बुरी चीज है. शराब पीने से सबसे ज्यादा मानसिक बीमारी, आपसी झगड़ा और दुनिया में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं शराब पीने के कारण होता है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी के कारण सड़क हादसों में कमी आई है. शराब के सेवन से कई बीमारियां होती हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता के द्वारा हमें वर्ष 2005 से मौका दिया गया है. इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास के साथ महिलाओं और लड़कियों के उत्थान के लिए भी बहुत सारे काम किये हैं. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं, उन्हें मौका मिल रहा है जिसका परिणाम है कि बिहार में जितनी महिलाएं पुलिस (25,128) सेवा में हैं, उतनी पूरे देश में कहीं महिलाएं पुलिस में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करने के साथ-साथ समाज सेवा भी जरूरी है, आज बिहार में लोगों की आमदनी बढ़ी है. मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि जो भी लोग दहेज लेकर शादी-विवाह करते हैं, उसमें वो शामिल न हों.
Source : News18
BIHAR
बिहार: पसंद नहीं आया चेहरा और बाल तो डॉक्टर पर कर दिया तेजाब से हमला

गोपालगंज में एक डॉक्टर पर उसके भाई और उसके भतीजे ने सिर्फ इसलिए तेजाब से हमला कर दिया क्योंकि उन्हें डॉक्टर का चेहरा और बाल उन्हें पसंद नहीं था. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव की है. जख्मी 55 वर्षीय डॉक्टर द्विजेन्द्र कुमार तिवारी को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हमले का आरोप डॉक्टर ने अपने भाई और भतीजे पर लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि हमीदपुर गांव निवासी पीड़ित द्विजेन्द्र कुमार तिवारी और राजेश तिवारी आपस में भाई हैं. दोनों भाइयों के बीच आपस में विवाद चल रहा था. गुरुवार की शाम में आम को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद रात में सो रहे डॉक्टर पर उनके भाई और भतीजे समेत तीन लोगों ने तेजाब से हमला कर दिया.
तेजाब हमले में डॉक्टर का चेहरा और शरीर का कई हिस्सा तेजाब से जल चुका है. डॉक्टर का बाल भी तेजाब से गिर गया है. पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि उनके चेहरे और बाल भतीजे और भाई का पसंद नहीं था; इसलिए कई बार क्लिनिक में आकर भी धमकी दे चुके हैं.. वहीं इस मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस पीड़ित का बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
Source: News18
BIHAR
बिहार में 200 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, देखें पटना में गैस के नए रेट

तेल कंपनियों ने महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। एक जुलाई शुक्रवार को बिहार में कमर्शियल गैस सिलेंडर लगभग 200 रुपये सस्ता हो गया है। राजधानी पटना में 19 किलोग्राम वाला कमर्शिलय एलपीजी सिलेंडर अब 2272 रुपये में मिलेगा। पिछले महीने इस सिलेंडर के दाम 2475 रुपये थे। हालांकि, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पटना समेत अन्य शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर पिछले महीने के भाव पर ही बिकता रहेगा। पटना में बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1101 रुपये हैं। यह कीमत 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर पर लागू है। तेल कंपनियों ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी है। हालांकि, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता होने से फूड कारोबार से जुड़े लोगों को राहत मिली है।
बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में गैस की कीमतों को रिवाइज करती हैं। हालांकि पिछले महीने भी घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। मगर मई महीने में तेल कंपनियों ने आम आदमी को दो बार झटका दिया था। 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हुआ था।
Source: Live Hindustan
BIHAR
श्रावणी मेला: सुल्तानगंज में 6 जगहों पर होगी लाइव वेबकास्टिंग, कांवरियों की हर गतिविधि पर रहेगी नजर

श्रावणी मेला को लेकर भागलपुर जिले के सुल्तानगंज मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं और कांवरियों की सुविधा के लिए लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने बीएसएनएल से 64 एमबीपीएस का स्टेटिक आईपी इंटरनेट कनेक्शन देने की मांग की है। इसके अलावा नियंत्रण कक्षों में अस्थायी टेलीफोन कनेक्शन भी उपलब्ध कराने को कहा गया है। मेले का नियंत्रण भी वेब कास्टिंग से ही होगा। मेला क्षेत्र में 6 जगहों से वेब कास्टिंग की जाएगी। इसके लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बीएसएनएल के जीएम को पत्र लिखा है।
कांवरियों की हर गतिविधि पर रहेगी नजर
डीएम ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन 14 जुलाई से 12 अगस्त तक होगा। इस मौके पर हर दिन लाखों की संख्या में कांवरिया देश के कोने-कोने से और यहां तक कि विदेश से भी आएंगे। ये लोग परंपरा के मुताबिक उत्तरायण गंगा में स्नान के बाद पवित्र गंगा जल पात्र में भरकर पूजा-अर्चना के लिए बाबाधाम (देवघर) जाते हैं। तमाम कांवरियों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए छह जगहों से लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके लिए सुल्तानगंज मेला क्षेत्र में जगह चिह्नित की गई है। डीएम ने आठ जगहों पर बनाये गए कंट्रोल रूम में अस्थायी टेलीफोन कनेक्शन के लिए भी जगह चिह्नित की है।
इन 6 जगहों से लाइव वेबकास्टिंग की योजना
- 1. सीढ़ी घाट
- 2. जहाज घाट
- 3. कृष्णगढ़ चौक
- 4. एके गोपालन कॉलेज
- 5. प्रखंड कार्यालय नियंत्रण कक्ष
- 6. धांधी बेलारी नियंत्रण कक्ष
इन 8 जगहों पर लगेगा टेलीफोन
- 1. कृष्णगढ़ मुख्य नियंत्रण कक्ष
- 2. सीढ़ी घाट नियंत्रण कक्ष
- 3. जहाज घाट नियंत्रण कक्ष
- 4. प्रखंड कार्यालय नियंत्रण कक्ष
- 5. असियाचक नियंत्रण कक्ष
- 6. कमराय नियंत्रण कक्ष
- 7. धांधी बेलारी नियंत्रण कक्ष
- 8. तेघड़ा नियंत्रण कक्ष
Source: Live Hindustan
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR2 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR5 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR4 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
MUZAFFARPUR2 days ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS3 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू