BIHAR
इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षक-कर्मियों की नियुक्ति जल्द : सीएम नीतीश

बिहार के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो भी संस्थान बनाये जा रहे हैं, उनमें आवश्यकता के अनुसार तेजी से बहाली करें। जो भी संसाधन की जरूरत हो, उसकी व्यवस्था करें। मुख्यमंत्री बुधवार को एक अणे मार्ग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के 893.60 करोड़ की लागत से बने 17 भवनों का उद्घाटन और 193.67 करोड़ से बनने वाले पांच भवनों के शिलान्यास के बाद अपना संबोधन दे रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तय कर दिया है कि हम किसी चीज को बनायेंगे तो उसका ठीक से मेंटेनेंस करेंगे। जितने भी संस्थान हैं, सबका मेंटेनेंस ठीक ढंग से होना चाहिये। हर जगह साफ-सफाई की व्यवस्था रखें। हमलोगों ने कई उत्कृष्ट भवनों का निर्माण कराया है। पटना में सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र बनाया गया, बिहार संग्रहालय एवं सरदार पटेल भवन का निर्माण बहुत अच्छे ढंग से कराया गया।
पटना में बापू टावर बन रहा है, इसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में सारी जानकारी मिलेगी। बोधगया में महाबोधि सांस्कृतिक केन्द्र का भी निर्माण कराया गया है। पटना में साइंस सिटी बनाने का निर्णय लिया और उसका नामकरण डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर किया गया है। पटना के अलावा दरभंगा में भी तारामंडल का निर्माण कराया जा रहा है। वैशाली में बुद्घ सम्यक दर्शन संग्रहालय तथा राजगीर में अंतरराष्ट्रीय खेल एकेडमी का निर्माण कराया जा रहा है।
इंजीनियरिंग-मेडिकल यूनिवर्सिटी का संचालन शीघ्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंजीनियरिंग और मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही है, जिनका संचालन शीघ्र शुरू होगा। सभी जिलों में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन बनाये जा रहे हैं। कुछ जगह बाकी हैं, जिन्हें इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इसका आश्वासन अधिकारियों ने दिया है, यह खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि किसी को मजबूरी में बिहार से बाहर पढ़ने के लिये नहीं जाना होगा। मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई में लड़कियों को कम-से-कम 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है।
सड़क, पुल-पुलियों का बेहतर निर्माण हुआ
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कई जगह जाकर नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण किया है। सब बहुत अच्छे ढंग से बनाए गये हैं। उन्होंने कहा कि सड़क, पुल-पुलियों एवं भवनों का बेहतर ढंग से निर्माण किया गया है, उनसब का मेंटेनेंस विभाग ठीक ढंग से कराए, इसके लिये इंजीनियरों और कर्मचारियों की जरूरत हो तो उनकी भी बहाली कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। पढ़ाने वाले भी प्रेमपूर्वक पढ़ाएं। सभी पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और इससे बिहार का विकास होगा।
Source : Hindustan
BIHAR
पटना सिविल कोर्ट में ब्लास्ट, अगमकुआं थाना के दारोगा जख्मी

पटना से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना सिविल कोर्ट में ब्लास्ट हुआ है. शुक्रवार को हुए इस ब्लास्ट में अगमकुआं थाना के एक दारोगा के जख्मी होने की सूचना है. वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट में अचानक एक धमाका हुआ जिससे पूरा कोर्ट परिसर दहल गया. चारो तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं इस धमाके में पटना पुलिस के एक दारोगा जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि जख्मी दारोगा अगमकुआं थाने में पोस्टेड हैं.
पटना से बड़ी खबर आ रही है। पटना सिविल कोर्ट में विस्फोट हुआ है। इसमें दरोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। आनन-फानन में मौके पर कई आलाधिकारी पहुंचे है।
— shambhu nath (@shambhunath1993) July 1, 2022
धमाके में जख्मी दारोगा को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया. वहीं घटना की जानकारी होते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार, पीरबहोर थाने की पुलिस फौरन परिसर में पहुंच गयी.
BIHAR
मोदी नगर और नीतीश नगर पर बोली राबड़ी देवी, सांसदों को आदर्श गांव बनाने की मिली थी जिम्मेदारी..उसका क्या हुआ?

बिहार के हर जिले में नीतीश नगर और मोदी नगर बनाए जाने की घोषणा के साथ ही बिहार में सियासत शुरू हो गई. इस योजना को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक तरफ जहां विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने इस योजना पर तंज कसा है, वहीं जेडीयू के उपेंद्र कुशवाहा ने इस योजना का स्वागत किया है.
सरकार की इस घोषणा की सराहना जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने की. उन्होंने गांव को और बेहतर बनाने की बात कही है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के हर गांव में सुविधा बेहतर करने का काम कर रहे हैं. गांव में बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा बेहतर की जा रही है. इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं है, इसलिए नहीं कहा जा सकता. पर बिहार में गांव समृद्ध हो रहे हैं.
राबड़ी देवी ने किया तंज
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने इस घोषणा पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में सिर्फ घोषणाएं ही होती हैं, हकीकत में कुछ नहीं होता. इससे पहले भी सभी सांसदों को गांव गोद लेकर आदर्श गांव बनाने और हर सुविधा देने की घोषणा हुई थी. पर आजतक किसी गांव को आदर्श नहीं बनाया जा सका. नीतीश कुमार या मोदी जी के नाम से गांव बनाकर क्या होगा, जब सुविधाएं ही नहीं मिलेंगी.
सरकार ने की घोषणा
बता दें कि बिहार में अब नीतीश नगर और मोदी नगर के नाम से हर जिले में गांव बनाने की घोषणा की गई है. इसके लिए सरकार ने कई जिलों में निरीक्षण भी किया है. इस योजना की शुरुआत बांका जिले से किए जाने की संभावना है. हालांकि इस घोषणा के साथ ही बिहार में सियासत शुरू हो गई है. राजनीतिक पार्टियों ने अलग-अलग ढंग से प्रतिक्रिया जताई है.
जमीनों की पहचान का काम शुरू
बिहार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने गुरुवार को घोषणा की कि बिहार के हर जिले में नीतीश नगर और मोदी नगर बनाए जाएंगे. हर जगह 5 या 10 एकड़ जमीन की पहचान कर वहां 100 या 200 परिवार को एक साथ ले जाकर सरकार बसाएगी. कई जिलों में इसके लिए निरीक्षण किया गया है. इस योजना की शुरुआत बांका जिले से होगी.
जमीनें की जाएंगी आवंटित
रामसूरत राय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार में हजारों लोगों को घर बनाने के लिए रकम आवंटित की गई है. लेकिन कई ऐसे मामले सामने आए हैं कि लोगों के पास जमीन नहीं है. इसलिए वह पीएम आवास योजना में घर नहीं बना पा रहे हैं. अब बिहार सरकार ने भूमिहीनों को जमीन आवंटित करने का फैसला किया है, जिसे नीतीश नगर मोदी नगर के नाम से जाना जाएगा.
Source : News18
BIHAR
आरजेडी ने देवेंद्र को बताया देश का पहला अग्निवीर

महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने तंज कसा है। आरजेडी ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने देवेंद्र फडणवीस को देश का पहला अग्निवीर बताया है। हालांकि, आरजेडी ने अपनी पोस्ट में देवेंद्र फडणवीस को देवेंद्र फर्नांडिस लिख लिया। इसके बाद लोगों ने पार्टी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
देवेंद्र फर्नांडिस को देश का पहला अग्निवीर बनने पर हार्दिक बधाई।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 30, 2022
राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गुरुवार रात महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को लेकर कई ट्वीट किए गए। एक ट्वीट में आरजेडी ने लिखा- ‘देवेंद्र फर्नांडिस को देश का पहला अग्निवीर बनने पर हार्दिक बधाई।’
It’s Devendra Fadnavis ! By the way he was youngest elected mayor in India for Nagpur Corporation and only CM in Maharashtra after Vasantrao Naik to complete 5 years and got again elected in 2019 and well performing as CM with MLA.
— Mayur M. Hawaldar🇮🇳 (@mhawaldarm) June 30, 2022
इसीलिए कहते हैं शिक्षित बनो देवेंद्र फर्नांडिस नाम नहीं है उनका देवेंद्र फडणवीस नाम है उनका जानवरों का चारा खाने वाले जालीदार टोपी पहन कर मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं pic.twitter.com/PUEQ4PZleA
— जय भारत (@RoyalGa25779868) June 30, 2022
Kam se kam twitter chalane wala to padha likha le lete 😭😭😭😭
— Patarkar Popatlal (@Toofaanexpress) June 30, 2022
इसके बाद यूजर्स ने आरजेडी को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस ट्वीट में फडणवीस को फर्नांडिस लिखा हुआ है। यूजर्स ने रिप्लाई कर कहा कि दूसरों पर तंज कसने से पहले अपनी स्पेलिंग तो सही कर लो। आरजेडी का यह ट्वीट जबरदस्त वायरल हो गया। खबर लिखे जाने तक इस पर 19 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स आ चुके हैं। हो सकता है कि आरजेडी की ओर से जान बूझकर फडणवीस को फर्नांडिस लिखा है, क्योंकि इससे पहले भी कई ट्वीट्स में दूसरे नेताओं के नाम गलत लिखे गए थे।
बता दें कि शिवसेना तोड़ने वाले एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। हालांकि, इससे कुछ देर पहले ही फडणवीस ने कहा था कि बीजेपी शिंदे को बाहर से समर्थन देगी और वे सरकार में शामिल नहीं होंगे। मगर बीजेपी आलाकमान के आदेश के बाद उन्हें डिप्टी सीएम बनना पड़ा।
Source : Hindustan
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR2 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR5 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR3 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
MUZAFFARPUR1 day ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS3 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू