धार/खरगोन. मध्य प्रदेश के धार से बड़ी खबर है. यहां धार-खरगोन की सीमा पर स्थित खलघाट पर एक यात्री बस नर्मदा नदी में गिर गई है. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. बस इंदौर से पुणे की ओर जा रही थी. सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई मंत्रियों ने दुख जताया है. मिश्रा ने बताया कि बस में कुल 13 लोग सवार थे. सभी 13 की मौत हो गई. सभी मृतकों की पहचान भी कर ली गई है. बताया जा रहा है कि बस का स्टीयरिंग फेल होने की वजह से हादसा हुआ.

बता दें, बस के खाई में गिर जाने की सूचना मिलते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासन को शीघ्र मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. बस को निकालने का और उसमें फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ को भी मौके पर भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए. वह खरगोन, इंदौर जिला प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं. दूसरी ओर, बस को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. इंदौर, धार, खरगोन, बड़वानी की रेसक्यू टीमें बचाव कार्य मे लगीं हैं. इंदौर कमिश्नर पवन शर्मा, धार-खरगोन कलेक्टर, एसपी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि बस का स्टीयरिंग फेल होने से हादसा हुआ.

Genius-Classes

सीएम शिवराज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को दी जानकारी

हादसे को लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर चर्चा की. उन्हें हादसे की जानकारी दी और कहा कि मध्य प्रदेश से सभी शवों को सम्मान के साथ महाराष्ट्र भेजा जाएगा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खलघाट की घटना पर कहा कि बस हादसे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बस में कुल 14 लोग सवार थे. सभी 14 की मौत हो गई. सभी मृतकों की पहचान भी कर ली गई है. बस इंदौर से पुणे जा रही थी. यह हादसा आगरा-मुंबई हाईवे पर हुआ.

हादसे की जांच होगी- परिवहन मंत्री

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि खलघाट बस हादसे में अब तक कोई सुरक्षित नहीं निकला. अब तक सभी शव निकाले गए. बस महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट की थी. इसमें इंदौर से 13 लोग हुए थे. हादसा रेलिंग टूटने की वजह से हुआ. पूरे मामले की जांच की जाएगी तब तथ्य आएंगे सामने.

सिंधिया-कमलनाथ ने जताया दुख

हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया- ‘धार के खलघाट में एक यात्री बस के नर्मदा नदी में गिरने से कई नागरिकों के जान गंवाने की खबर दुखदायी है. ईश्वर इस हादसे में दिवंगत हुए नागरिकों की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को ये आघात सहने की शक्ति प्रदान करे. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया- ‘धार जिले के खलघाट में नर्मदा नदी में सवारियों से भरी एक बस के गिरने की दुखद जानकारी मिली है. मैं सरकार व प्रशासन से मांग करता हूं कि युद्ध स्तर पर बचाव कार्य कर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जावे. ईश्वर से सभी को सकुशल रखने की कामना करता हूं’.

Source : News18

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *