भारतीय क्रिकेट टीम के 23 वर्षीय होनहार पेसर अर्शदीप सिंह से रविवार को एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली का कैच छूट जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है. इससे अर्शदीप के परिवारवाले चिंतित हैं. इससे वाकिफ पंजाब के खेल मंत्री मीत हेयर ने अर्शदीप की मां से फोन पर बात की है. खेल मंत्री ने उन्हें फोन कर भरोसा दिलाया है कि वह किसी प्रकार की चिंता ना करें और आश्वस्त किया कि ‘हम आपके साथ हैं’…
Arshdeep recreated this today https://t.co/ES1txMBpTj
— Bas De Joker (Perry's Version) (@Jokeresque_) September 4, 2022
पाकिस्तान के साथ मैच के बाद अर्शदीप के ट्रोल होने पर खेल मंत्री मीत हेयर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि उभरते सितारे के बारे में ऐसा कहा जा रहा है. अर्शदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी की है. खेल में किसी दिन अच्छा होता है तो किसी दिन बुरा. हम अर्श के साथ हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मै अर्श के साथ फोन पर बात करूंगा. जब अर्शदीप वापस आएगा तो उनसे मिलूंगा. जो लोग अर्शदीप के बारे में गलत बोले रहे हैं, उनकी जांच होनी चाहिए. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. अर्शदीप जब टूर्नामेंट खेलकर वापस आएगा तो में खुद उन्हें एयरपोर्ट लेने जाऊंगा.
Winning and Losing are a part of the sport, but the drop catch from Arshdeep was too lethargic #INDvPAK
— S.Badrinath (@s_badrinath) September 4, 2022
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज को एडिट कर ‘खालिस्तान’ के साथ जोड़े जाने को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है. मंत्रालय ने अर्शदीप के पेज को खालिस्तान से जोड़े जाने और उस कंटेंट के पब्लिकली रिफलेक्ट होने को लेकर स्पष्टीकरण के लिए भारत में विकिपीडिया के अधिकारियों को समन जारी किया है. मंत्रालय ने अधिकारियों से कहा है कि वह इस मामले में स्पष्टीकरण के साथ उनसे आकर मिलें और इसकी वजह बताएं…
Wikipedia page of Team India cricketer #ArshdeepSingh edited and the word ‘Khalistan’ added deliberately. The IP details show it’s happening from Pakistan. After Mohd Shami Pakistan sponsored social media handles now targeting young Arshdeep. Where is the sportsmanship? pic.twitter.com/bSRDTuHmeP
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) September 5, 2022
दरअसल, भारतीय टीम के 23 वर्षीय होनहार पेसर अर्शदीप सिंह से रविवार को एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली का कैच छूट गया था. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया.
Source : News18