SPORTS
अर्शदीप को लेकर उनके घरवाले चिंतित, खेल मंत्री ने की मां से बात, बोले- ‘हम साथ हैं, आप परेशान न हों’

भारतीय क्रिकेट टीम के 23 वर्षीय होनहार पेसर अर्शदीप सिंह से रविवार को एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली का कैच छूट जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है. इससे अर्शदीप के परिवारवाले चिंतित हैं. इससे वाकिफ पंजाब के खेल मंत्री मीत हेयर ने अर्शदीप की मां से फोन पर बात की है. खेल मंत्री ने उन्हें फोन कर भरोसा दिलाया है कि वह किसी प्रकार की चिंता ना करें और आश्वस्त किया कि ‘हम आपके साथ हैं’…
Arshdeep recreated this today pic.twitter.com/ES1txMBpTj
— Jemi's Day (Perry's version) (@Jokeresque_) September 4, 2022
पाकिस्तान के साथ मैच के बाद अर्शदीप के ट्रोल होने पर खेल मंत्री मीत हेयर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि उभरते सितारे के बारे में ऐसा कहा जा रहा है. अर्शदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी की है. खेल में किसी दिन अच्छा होता है तो किसी दिन बुरा. हम अर्श के साथ हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मै अर्श के साथ फोन पर बात करूंगा. जब अर्शदीप वापस आएगा तो उनसे मिलूंगा. जो लोग अर्शदीप के बारे में गलत बोले रहे हैं, उनकी जांच होनी चाहिए. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. अर्शदीप जब टूर्नामेंट खेलकर वापस आएगा तो में खुद उन्हें एयरपोर्ट लेने जाऊंगा.
Winning and Losing are a part of the sport, but the drop catch from Arshdeep was too lethargic #INDvPAK
— S.Badrinath (@s_badrinath) September 4, 2022
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज को एडिट कर ‘खालिस्तान’ के साथ जोड़े जाने को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है. मंत्रालय ने अर्शदीप के पेज को खालिस्तान से जोड़े जाने और उस कंटेंट के पब्लिकली रिफलेक्ट होने को लेकर स्पष्टीकरण के लिए भारत में विकिपीडिया के अधिकारियों को समन जारी किया है. मंत्रालय ने अधिकारियों से कहा है कि वह इस मामले में स्पष्टीकरण के साथ उनसे आकर मिलें और इसकी वजह बताएं…
Wikipedia page of Team India cricketer #ArshdeepSingh edited and the word ‘Khalistan’ added deliberately. The IP details show it’s happening from Pakistan. After Mohd Shami Pakistan sponsored social media handles now targeting young Arshdeep. Where is the sportsmanship? pic.twitter.com/bSRDTuHmeP
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) September 5, 2022
दरअसल, भारतीय टीम के 23 वर्षीय होनहार पेसर अर्शदीप सिंह से रविवार को एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली का कैच छूट गया था. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया.
Source : News18
SPORTS
अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम का फाइनल हारी सानिया मिर्जा….विदाई स्पीच में छलक पड़े आंसू

भारत की स्टार टेनिस प्लेयर ने आज टेनिस को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। अपने आखिरी मैच में सानिया फाइनल में हार गई है। अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खेल रही सानिया को मिक्सड डबल्स के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि 36 वर्षीय सानिया मिर्जा रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बना कर खेल रही थीं। ग्रैंडस्लैम के फाइनल में हारने की वजह से भले ही सानिया का विजयी विदाई लेने का सपना टूट गया हो लेकिन भारतीय टेनिस के इतिहास में सानिया को हमेशा उनके योगदान के लिए याद किया जायेगा। भारत की बेटियों को टेनिस खेलने के लिए सानिया मिर्ज़ा ने ही प्रेरित किया था।
"My professional career started in #Melbourne. I couldn't think of a better arena to finish my (#GrandSlam) career at. Thank you for making me feel at home here"@MirzaSania gets emotional post her final match at #AustralianOpen 🎾 #SaniaMirza #Tennis pic.twitter.com/ePjUeSru3E
— Delhi Times (@DelhiTimesTweet) January 27, 2023
ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिश्रित युगल के फाइनल में ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी ने सानिया और रोहन को 6-7, 2-6 के अंतर से हराया। मालूम हो कि सानिया मिर्जा ने अपने करियर में तीन महिला युगल ग्रैंड स्लैम और तीन मिश्रित युगल खिताब जीते हैं।
जानदार सानिया का शानदार करियर
सानिया मिर्जा ने अपने करियर में 43 डबल्यूटीए खिताब जीते हैं। जिसमें महिला डबल्स में तीन ग्रैंड स्लैम भी शामिल हैं। सानिया मिर्जा ने मिक्सड डबल्स में भी तीन ग्रैंड स्लैम जीते हैं। लंबे समय तक वह महिला डबल्स रैंकिंग में नंबर वन स्थान पर रह चुकी हैं। हालांकि अपने आखिरी मैच में हार के बाद सानिया खुद पर काबू नही रख पाई। विदाई स्पीच में उनके आंखों से आंसू छलक पड़े। वो बोलना चाहती थी लेकिन गला भरा हुआ था,जिस वजह से बोल नही पा रही थी।
SPORTS
हैदराबाद के बाद इंदौर में शुभमन गिल का तूफान

टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट की नई रन मशीन बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में शुभमन ने रनों का पहाड़ बना दिया है, पहले दोहरा शतक, अब एक और सेंचुरी जड़कर शुभमन गिल ने रनों की बरसात कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर दिए हैं. साफ है कि वनडे वर्ल्ड कप के इस साल में शुभमन गिल अभी तक सबसे बेहतरीन बल्लेबाज साबित हुए हैं.
इंदौर में मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने एक और सेंचुरी जड़ी, यह उनके करियर का चौथा शतक रहा. शुभमन ने तीसरे वनडे में सिर्फ 78 बॉल में 112 रनों की पारी खेली, इसमें 13 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. शुभमन गिल के बल्ले से 143 के स्ट्राइक रेट से रन निकले.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल
• पहला वनडे- 208 रन
• दूसरा वनडे- 40 रन
• तीसरा वनडे- 112 रन
शुभमन गिल ने इस सीरीज में कुल 3 मैच की 3 पारियों में 360 रन बनाए, इस दौरान उनका औसत 180 का रहा. शुभमन गिल के बल्ले से 2 शतक निकले और इस दौरान उन्होंने 38 चौके, 14 छक्के भी जमाए. 3 वनडे मैच की द्विपक्षीय सीरीज में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रनों के मामले में शुभमन गिल ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
3 मैच की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन
• 360, बाबर आजम बनाम वेस्टइंडीज़, 2016
• 360, शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2023
• 349, इमरुल केयस बनाम जिम्बाब्वे 2018
शुभमन गिल का वनडे रिकॉर्ड
• 21 मैच, 21 पारियां, 1254 रन
• 73.76 औसत, 4 शतक, 5 अर्धशतक
• 142 चौके, 27 छक्के
शुभमन गिल की वनडे क्रिकेट में पारियां: 9, 7, 33, 64, 43, 98*, 82*, 33, 130, 3, 28, 49, 50, 45*, 13, 70, 21, 116, 208, 40*, 112
शुभमन गिल की अभी तक शतकीय पारियां
208 बनाम न्यूजीलैंड, 2023
130 बनाम जिम्बाब्वे, 2022
116 बनाम श्रीलंका, 2023
112 बनाम न्यूजीलैंड, 2023
पंजाब के मशहूर सिंगर गुरदास मान का बड़ा फेमस गाना है, दिल दा मामला है. इस वनडे सीरीज को देखकर यही कहा जा सकता है कि गिल दा मामला है.
Source : Aaj Tak
SPORTS
अर्जेंटीना विश्व विजेता, मेसी को गोल्डन बॉल, 36 साल का सूखा खत्म, फ्रांस को 3-3 (4-2) से हराया

अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. करीब एक महीने तक चले फीफा वर्ल्ड कप का यह फाइनल अबतक का सबसे रोमांचक फाइनल माना जा रहा है. जहां आखिरी पल तक विजेता कौन होगा यह तय ही होता नहीं दिख रहा था, लेकिन जब पेनल्टी शूटआउट में मुकाबला पहुंचा तो अर्जेंटीना ने बाजी मार ली और लियोनेल मेसी ने अपना सपना पूरा कर लिया.
लियोनेल मेसी पहले ही ऐलान कर चुके थे कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप है और फाइनल शायद अर्जेंटीना के लिए उनका आखिरी मैच भी होगा. ऐसे में इससे बढ़िया पल क्या होगा कि लियोनेल मेसी वर्ल्ड कप के आखिरी मैच में फाइनल खेले और अपनी टीम को चैम्पियन बना दिया.
वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की बड़ी बातें…
अर्जेंटीना और फ्रांस दो-दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी थीं और अपनी तीसरी ट्रॉफी पर दोनों की निगाहें थीं. फाइनल का पहला हाफ पूरी तरह से अर्जेंटीना के पक्ष में रहा, जहां फ्रांस बैकफुट पर नज़र आया.
पहले हाफ में ही अर्जेंटीना ने 2 गोल दागे थे, जिसमें से पहला गोल कप्तान लियोनेल मेसी ने दागा जो कि 23वें मिनट में आया था. इसके बाद 36वें मिनेट में डी. मारिया ने अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल दागा. पहले हाफ में अर्जेंटीना ने 2-0 से बढ़त बना ली थी.
दूसरा हाफ आया तो फ्रांस ने कुछ दम दिखाया और असली जादू बिखेरा किलियन एम्बाप्पे ने, जिन्होंने 90 सेकंड के अंतर पर ही दो गोल दाग दिए और अपनी टीम को मैच में बराबरी पर पहुंचाया. एम्बाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में गोल दागा.
90 मिनट और एक्स्ट्रा के 7 मिनट खत्म हुए तो स्कोर 2-2 की बराबरी पर छूटा. ऐसे में 15-15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया. यहां अर्जेंटीना के लिए लियोनेल मेसी ने 108वें मिनट में और किलियन एम्बाप्पे ने 118वें मिनट में फ्रांस के लिए गोल दागा. यानी एक्स्ट्रा टाइम में भी 3-3 पर मैच बराबरी पर रहा और फिर पेनल्टी शूटआउट में मैच गया.
पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया:
फ्रांस ने पहला गोल दागा
अर्जेंटीना ने भी अपना पहला गोल दागा
फ्रांस अपना दूसरा गोल चूका
अर्जेंटीना ने अपना दूसरा गोल दागा
फ्रांस अपना तीसरा गोल भी चूका
अर्जेंटीना ने तीसरा गोल दागा
फ्रांस की टीम ने चौथा गोल दागा
अर्जेंटीनाई टीम अपना चौथा गोल दागकर चैम्पियन बनी
Source : Aaj Tak
-
BIHAR2 weeks ago
वैशाली का यह मिठाई दुकानदार निकला करोड़पति, पटना और नोएडा में फ्लैट; 1.83 करोड़ कैश मिले
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
मुजफ्फरपुर के जंक्शन पर खड़ी भाप इंजन की ट्रेन पर अब हो रही चर्चा, सामने आयी तस्वीर
-
BIHAR3 weeks ago
यूट्यूब से बिहारी लड़के ने की बंपर कमाई, खरीद ली 50 लाख की ऑडी कार
-
TECH3 weeks ago
20 हजार वाला OnePlus 5G स्मार्टफोन मात्र 1,399 रुपये में खरीदें!
-
INDIA4 weeks ago
ग्राहक को केवाईसी अपडेट करवाने के लिए बैंक जाने की ज़रूरत नहीं: आरबीआई
-
BIHAR3 weeks ago
आधी रात में एटीएम केबिन में मिला प्रेमी जोड़ा, एटीएम काटने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
-
DHARM4 weeks ago
15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सुबह से शाम तक है शुभ मुहूर्त
-
TRENDING4 weeks ago
मम्मी ने ठंड में नहाने को कहा तो नाराज होकर 9 साल के बच्चे ने बुला ली पुलिस