Home INDIA कांग्रेस नेता ने अतीक अहमद को दिया शहीद का दर्जा, कब्र पर...

कांग्रेस नेता ने अतीक अहमद को दिया शहीद का दर्जा, कब्र पर तिरंगा चढ़ाकर मांग लिया भारत रत्न

1650
0

यूपी में निकाय चुनाव होने वाला है। कांग्रेस के प्रयागराज के पार्षद के प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने ऐसा कारनामा किया है कि वो चर्चा में आ गए है। दरअसल उन्होंने माफिया अतीक अहमद को शहीद का दर्जा दे दिया है।

लेकिन वो यहीं तक नहीं रुके साथ ही में माफिया अतीक को भारत रत्न और शहीद का दर्जा देने की मांग भी कर डाली। राजकुमार ने अतीक अहमद के कब्र पर जाकर तिरंगा रखा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं पुलिस ने राजकुमार पर केस दर्ज कर उसे कस्टडी में ले लिया है। राजकुमार का कहना है कि अगर मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिल सकता है तो अतीक को भारत रत्न क्यों नहीं मिल मिल सकता।

बता दें कि 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई को अस्पताल के ले जाने के क्रम में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से देश भर की राजनीति में उबाल देखने को मिला। विपक्षी नेताओं ने सीएम योगी पर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर जमकर हमला बोला। दरअसल 13 अप्रैल को माफिया अतीक के बेटे असद को यूपी एसटीएफ की टीम ने ढेर कर दिया था।

nps-builders

Previous articleकाशी विश्वनाथ और उज्जैन महाकाल के बाद माता कामाख्या देवी मंदिर का होगा कायाकल्प
Next articleसाहेबगंज विधायक पर सीओ से मारपीट का केस ; उधर, विधायक ने आरोप को बेबुनियाद बताया
All endings are also beginnings...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here