बिहार कोरोना संक्रमण के नए मामलों को लेकर देश के 10 शीर्ष राज्यों में शामिल हो गया है। शनिवार को केरल में सर्वाधिक 3310 और रविवार को 3186 नए संक्रमण के मामले सामने आए जबकि 10 वें स्थान पर पहुंचे बिहार में शनिवार को 408 और रविवार को 421 नए संक्रमण के मामले सामने आए।

nps-builders

बिहार में ट्रेन रूट वाले जिलों में सर्वाधिक संक्रमण के नए मरीजों की पहचान की जा रही है। इन जिलों में पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया शामिल है। 20 से अधिक नए संक्रमित मरीजों की पहचान इन्हीं चार जिलों में हो रही है। वहीं खगड़िया में भी 20 से अधिक संक्रमित 10 जुलाई को मिले हैं। पटना में औसतन 150 से अधिक नए संक्रमित मिल रहे हैं। पटना में 10 जुलाई को 167, 09 को 220 और 08 जुलाई को 165 नए संक्रमित मिले थे। गया में 08 को 46, 09 को 02 और 10 जुलाई को 45, भागलपुर में 08 व 09 जुलाई को क्रमश: 17 व 40, मुजफ्फरपुर में 24 व 15 नए संक्रमित की पहचान की गई।

शीर्ष 10 राज्यों में ये हैं शामिल

केरल के बाद दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र है। क्रमश: चौथे से 9 वें स्थान पर तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना और ओडिशा है।

पटना में 165 सहित राज्य में 421 नए संक्रमित मिले

पटना। पटना में लगातार तीसरे दिन 150 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले। रविवार को 165 नए संक्रमित मिले। वहीं, सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1120 पर पहुंच गई है। वहीं राज्य में रविवार को 421 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। रविवार को भी पटना के लगभग सभी बड़े मोहल्ले से कोरोना संक्रमित मिले। सिविल सर्जन ने बताया कि रविवार को फुलवारीशरीफ, बेली रोड, पटना सिटी, बोरिंग कैनाल रोड, न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी, कंकड़बाग, हनुमान नगर जैसे मोहल्ले में कई संक्रमित मिले। पीएमसीएच के कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ. पीएन झा ने बताया कि संक्रमितों में कुछ लोग गंभीर होकर भर्ती भी होने लगे हैं। पीएमसीएच के कोविड वार्ड में पिछले तीन-चार दिनों में 12 लोग भर्ती हो चुके हैं।

पटना के अतिरिक्त भागलपुर में 38, गया में 45, जहानाबाद में 19, खगड़िया में 20, मुंगेर में 12, मुजफ्फरपुर में 11 और रोहतास में 10 नए कोरोना संक्रमित मिले। अन्य जिलों में 10 से कम नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई।पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 25 हजार 475 सैंपल की कोरोना जांच की गई और संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत रही। राज्य में 275 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.28 प्रतिशत रही। राज्य में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2103 हो गई।

Source: Live Hindustan

Genius-Classes

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *