कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे रफ्तार पकडऩे लगा है। सोमवार को पटना में 167 नए मरीज मिले थे। मंगलवार को यह संख्या बढ़कर 248 हो गई। हालांकि, इसमें 44 पटना से बाहर के हैं। 191 पटना के निवासी संक्रमित हुए है। इनमें दो नवजात भी हैं। दोनों होम आइसोलेशन में हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना में एक तीन महीने के बच्चे समेत 17 मरीज भर्ती हैं। इधर, एम्स में नौ जुलाई से भर्ती समस्तीपुर के 62 वर्षीय अशोक कुमार सिंह की मौत हो गई।

तेजी से फैल रहा कोरोना

पटना जिले में मंगलवार को आई रिपोर्ट में जीरो से 12 वर्ष तक की उम्र के नौ संक्रमित मिले। 13 से 20 वर्ष तक के आयु वर्ग में 20 तथा सबसे अधिक 21 से 30 वर्ष में 69 लोग संक्रमित मिले हैं। 31 से 40 वर्ष में 42, 41 से 50 वर्ष में 43 लोग संक्रमित मिले हैं। 51 से 60 वर्ष में 32 एवं 61 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 33 मरीज संक्रमित मिले हैं। सबसे अधिक उम्र वर्ग में 90 वर्ष के एक बुजुर्ग संक्रमित हुए हैं।

बिहार में मिले 436 संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में 436 जबकि पटना जिले में 192 नए संक्रमित मिले हैं। दूसरे नंबर पर भागलपुर जिला है, जहां आज 41 संक्रमित मिले। खगड़िया में 22, सारण में 15, गया, पूर्णिया में 12-12, बेगूसराय में 11, बांका, मुजफ्फरपुर में 10-10, रोहतास में नौ, सिवान और औरंगाबाद में आठ-आठ नए संक्रमित मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सोमवार से मंगलवार के बीच 127632 कोविड टेस्ट किए गए। 436 रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। राज्य में कोविड संक्रमण दर 0.34 प्रतिशत जबकि पटना में संक्रमण दर 2.85 है। बांका और बेगूसराय में कोरोना संक्रमण दर क्रमश : 4.32 और 1.48 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में पूर्व से संक्रमित रहे 361 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। विभाग ने संक्रमण से एक मौत की भी पुष्टि की है। बता दें कि पहली लहर से अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12265 हो गई है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को प्रदेश में 344 नए केस मिले थे।

Source: Dainik Jagran

Genius-Classes

nps-builders

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *