Home JOBS सीआरपीएफ में होने वाली है 1.30 लाख कॉन्सटेबल पद पर भर्ती, 10वीं...

सीआरपीएफ में होने वाली है 1.30 लाख कॉन्सटेबल पद पर भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे अप्लाई

1491
0

सीआरपीएफ में 1.30 लाख सिपाही (जनरल ड्यूटी) की भर्ती होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इस बाबत नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 10 फीसदी सीट अग्निवीरों से भरा जाएगा। हालांकि, अभी आवेदन शुरू होने और खत्म होने की तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, सिपाही के कुल 1,29,929 पद पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 4,667 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। उम्मीदवारों का मैट्रिक पास होना जरूरी है। उम्र 18 से 23 साल के बीच होना चाहिए। उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा औरमेडिकल जांच के माध्यम से होगा। शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा पास करने के बाद ही अगले चरण की परीक्षा में बैठ पाएंगे।

पूर्व अग्निवीरों को 10 कोटा, शारीरिक परीक्षा से भी छूट

भूतपूर्व अग्निवीरों के पहले बैच के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष तक की छूट दी जाएगी। अन्य पूर्व-अग्निवीरों के लिए ऊपरी आयु सीमा में तीन वर्ष तक की छूट दी जाएगी। इसमें कहा गया है कि पूर्व अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) से छूट दी जाएगी।

nps-builders

Previous articleमुजफ्फरपुर : घर से कोर्ट के लिए निकला व्यक्ति लापता, पत्नी ने जताई अपहरण की आशंका
Next articleभोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में सिंगर समर सिंह गिरफ्तार, मां ने बताया था जिम्मेदार
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here