BIHAR
बिहार नगर निकाय चुनाव की वर्तमान दशा

नमस्कार मित्रो मैं Adv. Avinash Raj Patel आगामी बिहार निकाय चुनाव की वर्तमान स्थिति के बारे में आप सभी को अवगत कराने जा रहा हु।
जैसा कि आप सब को पता है की दिनांक 5.12.22 को माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी एक आदेश (Sunil Kumar vs State of Bihar) के बाद लगने लगा था की अब बिहार निकाय चुनाव पर से ग्रहण हट गया है और आगामी 18 & 28 Dec को चुनाव हो ही जायेगा।
Apex Court द्वारा दिए गए आदेश का सारांश समझे तो उन्होंने कहा था की अब इस केस की अगली सुनवाई 20 Jan 2023 को ही होगी, जिसका मतलब ये की बिहार में चुनाव का रास्ता साफ हो गया था।
आनन फानन में दिनांक 7 Dec को Petitioner सुनील कुमार ने कोर्ट में अर्जेंट Plea दायर की जिसको लिस्टिंग करते हुए Honourable Court ने इसे 9 Dec को सुना जिसमे Petitioner के एडवोकेट ने ORAL MENTIONING करते हुए बिहार निकाय चुनाव को टालने का आग्रह किया।
जिस पर मानानिय न्यायधीश ने कहा की कोर्ट ने इससे पहले ही 8 Nov 2022 को ही बिहार सरकार द्वारा जो EBC Commission की स्थापना की गई थी उसे Denotify कर दिया था (आसान भाषा में समझे तो इसे अधिसूचित करने से मना कर दिया था ) तो हमने तो ऐसे ही चुनाव पर रोक लगा दी है। लेकिन बिहार सरकार & राज्य चुनाव आयोग की इतनी बात भी समझ नही आ रही । चुनाव कराना या ना कराना ये हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है। कोर्ट Due Process Of Law को फॉलो करती है एंड अब जो आगे की कार्यवाही होगी वो 20 Jan 2023 को ही होगी।
इस बात से यह तो स्पष्ट हो गया की आगामी निकाय चुनाव 18 & 28 को हो होगी लेकिन सवाल ये उठता है की क्या ये अपने पूरा कार्यकाल पूरा करेगी ?
क्योंकि जहा तक मेरी कानूनी समझ है मैं आपको बता दू की 20 Jan 2023 को होने वाली सुनवाई में आगे माननीय न्यायाधीश को यह लग जाए की ये को निकाय चुनाव संपूर्ण हुआ है उसने Due Process of Law को फॉलो नही किया है तो कोर्ट की पास भारतीय संविधान के Article 142 के तहत कंप्लीट जस्टिस का विशेषाधिकार है जिसको लागु करके संपूर्ण चुनाव को ही रद्द कर सकती है।
एक बिहारी होने के नाते एक अधिवक्ता होने के नाते मेरे कुछ सवाल है बिहार चुनाव आयोग से :
1. 18 &28 Dec को जो आप चुनाव कराने जा रहे है, तो उसमे जो आपने OBC आरक्षण दिया क्या आपने ट्रिपल टेस्ट क्वालीफाई कराया है।
2. जो आपने डेडिकेटेड कमीशन बनाई है उसमे आप कितना %आरक्षण दे रहे है ये कब बताएंगे।
3. आपने जो ईबीसी कमीशन बनाई है वो आप कब तक पब्लिक डोमेन में क्यू नही है।
4. अगर आप आरक्षण दे रहे है तो Reservation का नया Roaster कहा है।
5. अगर आप पुराने Notification पर ही चुनाव करा रहे है तो फिर इतना दिन Delay क्यू
विदित हो को पिछले महीने 19 Oct को जब बिहार सरकार रिव्यू पिटीशन लेकर पटना हाई कोर्ट गई थी तो हाई कोर्ट ने भी आदेश दिया था की आप एक डेडिकेट कमीशन बनाइए, आप 50% से ज्यादा आरक्षण नहीं दे सकते, आप ट्रिपल टेस्ट क्वालीफाई कराएं जिसे बिहार सरकार अक्षरशः मानने को तैयार हो गई थी।
बिहार सरकार की हटधर्मिता देखिए कोर्ट में निकाय चुनाव को स्थगित नही किया था इस CANCEL कर दिया गया था जिसका मतलब ये होता है की आपको नए सिरे से अधिसूचना देना होगा, लेकिन बिहार सरकार उसी नोटिफिकेशन पर उसी नॉमिनेशन पर उसी सिंबल पर चुनाव कराना चाहती है जो की समझ से परे है ।।
AVINASH RAJ PATEL | ADVOCATE -SUPREME COURT
MUZAFFARPUR
हाइवे पर लूट मचाने वालों की अब खैर नहीं, गस्ती लगाएगी पुलिस की 5 टीम

मुजफ्फरपुर : हाईवे पर लूटपाट की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की पांच विशेष टीम गठित की गई है। ये पांचों टीम गश्ती करेगी । बताया जा रहा है कि यह टीम हर दिन पुलिस लाइन से निकलेगी और इसके बाद अहियापुर, कांटी व सदर थाना क्षेत्र में हाईवे पर लगातार हो रही लूट की घटना को रोकने का काम करेगी।
एसएसपी राकेश कुमार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यह टीम लूट के लिए संवेदनशील इलाके में गस्त करेगी। इसके अलावा प्रमुख चौक-चौराहों पर औचक जांच करेगी। वहीं गश्त टीम में 50 से अधिक जवान व 10 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मालूम हो कि अहियापुर, सदर और कांटी इलाके में हाईवे पर पिछले एक महीने में लूटपाट की 25 से अधिक वारदात को अंजाम दिया गया है।
लगातार हो रही इस लूटपाट की घटना से अहियापुर इलाके में हाईवे से गुजरने के दौरान लोग भयभीत रहते है। शाम के समय लोग रुपये व माल लेकर निकलने से घबराते है। पुलिस इस दौरान आधा दर्जन अपराधियों को लुटेरा बताकर जेल भेज चुकी है। लेकिन फिर भी वारदात थम नहीं रहे हैं।
बता दें कि नगर डीएसपी राघव दयाल गठित की गई गश्ती दल की मॉनिटरिंग करेंगे। यह टीम स्थान बदल-बदलकर यह इलाके में औचक जांच करेगी। साथ ही हाईवे पर गश्त लगाएगी, ताकि अपराधी वारदात को अंजाम नहीं दे सकें।
BIHAR
4 जून को होगा जेईई एडवांस्ड, राज्य के 9 शहरों में सेंटर, 30 अप्रैल से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस-2023 की परीक्षा 4 जून को होगी। देश के 216 शहरों में इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। वहीं अगर बात बिहार की करें तो इसके लिए राज्य के नौ शहर पटना, आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, रोहतास का चयन किया गया है। इन 9 शहरों में परीक्षा का केंद्र बनाया गया है।
बता दें कि इस बार जेईई एडवांस्ड का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी कर रही है। वहीं जेईई एडवांस्ड के लिए छात्र आठ शहरों का चयन कर सकते हैं। 18 जून 2023 को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। इस परीक्षा में करीब ढ़ाई लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जबकि अभ्यर्थी 30 अप्रैल से 4 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
परीक्षा का एडमिट कार्ड 29 मई को सुबह 10 बजे जारी कर दिया जायेगा। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। वहीं फाइनल आंसर की और रिजल्ट 18 जून को जारी होगी। आईआईटी एवं एनआइटी में एडमिशन की प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो जायेगी। इस बार आवेदन फीस में 50 से 100 रुपये की वृद्धि की गयी है।
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर फिर बरमाद हुई शराब की खेप, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बिहार में शराबबंदी है लेकिन फिर भी शराब माफिया किसी न किसी योजना से शराब की तस्करी कर ही लेते है। इसी क्रम में आज यानी कि 24 मार्च को ए०एल०टी०एफ के आदेशानुसार छापामारी के क्रम में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 1 आरएमएस पार्सल ऑफिस के सामने खड़ी गाड़ी संख्या शराब बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस के साधारण बोगी के शौचालय के पास से एक पिट्ठू बैग एवं एक झोला और एक कार्टून शराब बरामद हुई हैं। जिसमें पिट्ठू बैग में ऑफिसर चॉइस व्हिस्की 375ml का 18 बोतल एवं झोला एवं कार्टून में किंगफिशर स्ट्रांग बियर 500ml का 78 पीस बोतल बरामद हुआ है।
वहीं शराब बरामद होने के आरोप में रेल थाना मुजफ्फरपुर कांड संख्या 91/23 दिनांक 24.03.23 धारा 30a बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया है। मुजफ्फरपुर के रेल थाना अध्यक्ष ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
-
INDIA4 weeks ago
नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा
-
INDIA9 hours ago
आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में कुछ ही घंटे पहले हंसती-मुस्कुराती आई थीं नजर
-
TRENDING1 day ago
निर्दयी प्रेमिका ने पहले दिया जहर, फिर फोन कर कहा- इससे नहीं मरे तो फांसी लगा लेना
-
FESTIVALS1 day ago
नहाय खाय के साथ चैती छठ का शुभारंभ, बन रहे हैं कई शुभ योग
-
BIHAR3 days ago
अरबपति अनिल अग्रवाल ने शेयर किया बिहार प्रेम, बोले-बिहार में बसता है दिल, लौट आता हूं बचपन की ओर
-
BIHAR2 weeks ago
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज
-
BIHAR6 days ago
बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा
-
INDIA3 weeks ago
होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा