छपरा. बिहार में इंटर की परीक्षा के बाद हो रहे मूल्यांकन ड्यूटी में Beloved और औरा Virgin गुरु जी की भी ड्यूटी लगायी गयी है. यह कमाल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) का है. हकीकत में ऐसे किसी भी गुरुजी के नाम का अस्तित्व सारण में नहीं है लेकिन उनकी ड्यूटी जरूर लगी है. जिले में 26 फरवरी से शुरू होने वाले इंटर मूल्यांकन में लगाए गए एमपीपी शिक्षकों की बिहार बोर्ड से अनुमोदित सूची में यह सनसनीखेज मामला उजागर होने के बाद सारण में भी हड़कम्प है.

बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई अजीबोगरीब चिठ्ठी

बोर्ड से अनुमोदित सूची में गुरुजी को ‘कुमारी मूनलाइट’ ‘कुमारी फंड’ ‘कुमारी पॉइंट’ ‘इंटरटेनमेंट कुमार और ग्रीटिंग्स के नामों का अप्वाइंटमेंट लेटर भेजा गया. सारण से भेजी गई और अनुमोदित होकर लौटी सूची के अवलोकन के बाद हद तो तब हो गयी जब अप्वाइंटमेंट लेटर में अंकित शिक्षको के विद्यालयों की पड़ताल की गई. पड़ताल में पता चला कि सम्बंधित विद्यालय में beloved कुमारी मूनलाइट ‘ ‘कुमारी फंड’ ‘कुमारी पॉइंट,’ ‘इंटरटेनमेंट कुमार और ग्रीटिंग्स नाम के कोई शिक्षक नहीं हैं.

इतनी बड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद विभाग के लोग सकते में हैं. बोर्ड की अनुमोदित सूची में ऐसे 35 से अधिक नाम शामिल हैं, हालांकि जांच के बाद इसकी संख्या अधिक होने का अनुमान हैं. अनुमोदित सूची में अभी तो 35 से अधिक शिक्षकों के नाम चिन्हित किए गए हैं. पूरी सूची का बेहतर ढंग से अवलोकन किया जाए तो और भी मामले सामने आएंगे. मालूम हो कि जिले के इंटर मूल्यांकन केंद्रों पर 26 फरवरी से मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ होना है.

जिले में बनाए गए इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केंद्रों पर प्रारंभिक विद्यालयों के एक्सपर्ट करीब एक हजार शिक्षकों को अलग-अलग मूल्यांकन केंद्र आवंटित किया गया है. बिहार बोर्ड ने डीईओ कार्यालय से भेजी गई शिक्षकों की सूची को अनुमोदित कर उनको नियुक्ति पत्र हस्तगत कराने के लिए भेजा है. इस संबंध में जब डीईओ अजय कुमार सिंह से बात की गई तो बिहार बोर्ड को भेजी गई सूची के अवलोकन पर स्थिति स्पष्ट हो गयी.

जिले से भेजे गए नामों में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. सूची में शामिल रोचक नाम जिनके आस्तित्व नहीं है उनमें औरा वर्जिन, कुमारी टैलेंट पांडेय, कुमारी मूनलाइट, कुमारी होप, कुमारी क्वीन, कुमारी औसपीसीएस, नॉलेज लाइट, नॉलेज गोट्स, किलर कुमार लियोन, कुमार ओम लाइट, कुमारी औरा, जय लाइट पंडित, इन ह्यूमन ऑफरिंग, फोरमैन कुमारी, जेंटल चौधरी, हॉप समेत 35 से अधिक नाम शामिल हैं.

Source : News18

chhotulal-royal-taste

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *