MUZAFFARPUR : वाराणसी सुपरफास्ट समेत दर्जन भर ट्रेनें एक दिसंबर से रद्द रहेगी। वहीं संभावित कोहरे के कारण कई अन्य ट्रेनों का भी रूट बदला गया हैं। जबकि नन इंटरलॉकिंग की वजह से दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द रहेगी। संभावित कोहरे की वजह से 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक वाराणसी-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट ट्रेन रद्द रहेगी। इसके अलावा भी कई ट्रेनों के परिचालन अवधि में कमी की गई है। उक्त बातें सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के तरफ से गुरुवार को बताई गई।
दूसरी तरफ उत्तर मध्य रेल के वीरांगना लक्ष्मीबाई -कानपुर सेंट्रल रेलखंड के बीच एनआई कार्य को लेकर कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसमें अहमदाबाद से 25 नवंबर को खुलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस और दरभंगा से 28 नवंबर को खुलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जबकि ग्वालियर से 24 से 30 नवंबर तक खुलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस डायवर्ट रूट ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी। यह गाड़ी डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कालपी, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। जबकि बरौनी से 23 से 29 नवंबर तक खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-इटावा-ऊडी मोड-ग्वालियर के रास्ते चलेगी। वहीं, बरौनी से 28 नवंबर को खुलने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई के रास्ते चलेगी। इसके अलावा कामाख्या से 27 नवंबर को खुलने वाली 19306 कामाख्या-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई के रास्ते चलेगी।
इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि लोगों तक जानकारी पहुंच सके।