दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री करने के सवाल पर विवाद बढ़ता हीं नजर आ रहा हैं। केजरीवाल के खिलाफ पटना के सिविल कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया हैं। इस मुकदमे मे कहा गया हैं कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने केवल एक धर्म के लोगों को खुश करने लिए दिल्ली विधानसभा मे बयान दिया था। उनके उस बयान से हिन्दू धर्म के लोगों को काफी गहरी ठेस पहुंची हैं।
‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दिया था बयान
दरअसल, केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के टैक्स फ्री करने के सवाल पर कहा था की, इसे क्यों टैक्स फ्री किया जाए? टैक्स फ्री करने से तो बेहतर हैं कि इस फिल्म को यूट्यूब पर डाल दिया जाए। जहां यह फिल्म पूरी तरह से फ्री चलेगी व सभी लोग इसे देख भी पाएंगे। त्रासदी पर फिल्म मेकर्स मूवी बनाकर 200 करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं। साथ हीं उन्होने ये भी कहा की, ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की कमाई का रुपया कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए खर्च किया जाना चाहिए।
केजरीवाल के बयान से हिंदू धर्म के लोग हैं आहत
केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस करने वाले पटना में चित्रगुप्त समाज से जुड़े डॉ. चंद्रभूषण वर्मा का कहना हैं की, ‘दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के दिये बयान से हिंदू धर्म के लोग आहत हुये हैं। उन्होंने दिल्ली विधानसभा मे असंवैधानिक बातों को बोला हैं। और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी गलत तरीके से टिप्पणी की हैं। इस वजह से मैंने मुकदमा की हैं’
केस को ट्रायल पर लाने की होगी कोशिश
डॉ. चंद्रभूषण वर्मा वर्मा की शिकायत पर पटना सिविल कोर्ट मे वकील जय प्रकाश सिंह ने IPC की धारा 500 व 501 के तहत केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा किया हैं। उन्होने कहा की, इस कंप्लेन केस को ट्रायल पर लाने की पूरी कोशिश की जाएगी।