Uncategorized
बिहार मे केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज; हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री करने के सवाल पर विवाद बढ़ता हीं नजर आ रहा हैं। केजरीवाल के खिलाफ पटना के सिविल कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया हैं। इस मुकदमे मे कहा गया हैं कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने केवल एक धर्म के लोगों को खुश करने लिए दिल्ली विधानसभा मे बयान दिया था। उनके उस बयान से हिन्दू धर्म के लोगों को काफी गहरी ठेस पहुंची हैं।
‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दिया था बयान
दरअसल, केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के टैक्स फ्री करने के सवाल पर कहा था की, इसे क्यों टैक्स फ्री किया जाए? टैक्स फ्री करने से तो बेहतर हैं कि इस फिल्म को यूट्यूब पर डाल दिया जाए। जहां यह फिल्म पूरी तरह से फ्री चलेगी व सभी लोग इसे देख भी पाएंगे। त्रासदी पर फिल्म मेकर्स मूवी बनाकर 200 करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं। साथ हीं उन्होने ये भी कहा की, ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की कमाई का रुपया कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए खर्च किया जाना चाहिए।
केजरीवाल के बयान से हिंदू धर्म के लोग हैं आहत
केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस करने वाले पटना में चित्रगुप्त समाज से जुड़े डॉ. चंद्रभूषण वर्मा का कहना हैं की, ‘दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के दिये बयान से हिंदू धर्म के लोग आहत हुये हैं। उन्होंने दिल्ली विधानसभा मे असंवैधानिक बातों को बोला हैं। और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी गलत तरीके से टिप्पणी की हैं। इस वजह से मैंने मुकदमा की हैं’
केस को ट्रायल पर लाने की होगी कोशिश
डॉ. चंद्रभूषण वर्मा वर्मा की शिकायत पर पटना सिविल कोर्ट मे वकील जय प्रकाश सिंह ने IPC की धारा 500 व 501 के तहत केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा किया हैं। उन्होने कहा की, इस कंप्लेन केस को ट्रायल पर लाने की पूरी कोशिश की जाएगी।
Uncategorized
खेसारी लाल को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, बोले- बिहार की पुलिस कर रही परेशान

भोजपुरी फिल्मों के एक्टर व गायक खेसारी लाल यादव ने पिछले दिनों धमकियों से परेशान होकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व बिहार पुलिस से मदद मांगी थी। लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं होने पर खेसारी ने बिहार पुलिस पर निशाना साध कहा हैं की, “बिहार पुलिस मेरे साथ भी वही कर रही है जो कुछ वक्त पहले भाई सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था।”
ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की थी
खेसारी लाल यादव को एक आदमी ने विडियो जारी कर गाली देकर धमकी दिया था जिसके बाद खेसारी ने ट्वीट कर सीएम नितीश कुमार व बिहार पुलिस से उसपर कारवाई की मांग करते हुये लिखा थी की, “मेरी नितीश कुमार जी एवं बिहार पुलिस से निवेदन हैं कि इस मानसिक विक्षिप्त और ज़हरीले इंसान पर ऐक्शन लें। गाली ही नही बल्कि मेरे बीवी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है। मुझे उम्मीद है की मुझे न्याय मिलेगा और ऐसे ज़हरीले लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। आपका खेसारी”
मेरी @NitishKumar जी एवं @bihar_police से निवेदन है कि इस मानसिक विक्षिप्त और ज़हरीले इंसान पर ऐक्शन लें। गाली ही नही बल्कि मेरे बीवी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है।
मुझे उम्मीद है की मुझे न्याय मिलेगा और ऐसे ज़हरीले लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
आपका
खेसारी pic.twitter.com/DptgM6R9GA— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) May 1, 2022
सुशांत सिंह राजपूत जैसा मेरे साथ हो रहा हैं
खेसारी लाल यादव के ट्वीट करने के बाद भी कोई कारवाई नहीं हुई तो बिहार पुलिस पर निशना साधते हुये ट्वीट कर लिखा की, “आज बिहार पुलिस मेरे साथ भी वही कर रही है जो कुछ वक्त पहले भाई सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था। ये वही समूह है जिन्होंने अपने मन से एफआईआर कर के पूरा नाटक किया जिनसे इनको राजनैतिक लाभ मिला या मिलेगा। और आज मुझे हर तरह से दौड़ाया जा रहा है, एफआईआर दर्ज भी नहीं हो रहा हैं।”
देखें ट्वीट –
आज बिहार पुलिस मेरे साथ भी वही कर रही है जो कुछ वक्त पहले भाई सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था। ये वही समूह है जिन्होंने अपने मन से एफआईआर कर के पूरा नाटक किया जिनसे इनको राजनैतिक लाभ मिला या मिलेगा। और आज मुझे हर तरह से दौड़ाया जा रहा है, एफआईआर दर्ज भी नहीं हो रहा है।
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) May 4, 2022
Uncategorized
गायघाट में 273 बोतल विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

दीपक कुमार । गायघाट : बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी हो रही है. ताजा घटना में गायघाट पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक लग्जरी कार भी बरामद किया है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद सूबे में शराब कारोबार का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. पुलिस ने 273 विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार गायघाट पुलिस लगातार नशा मुक्ति को लेकर वाहन चेकिंग कर रही है. गुप्त सूचना के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की जाती है. विदेशी शराब भी भारी मात्रा में जब्त किया जा रहा है. इसके बावजूद शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. कार पर मुजफ्फरपुर का नंबर अंकित है. एक वैगनार कार पर लदे हुए विदेशी शराब को लाया जा रहा था. लग्जरी कार में पकड़ा गया युवक गायघाट थाना क्षेत्र के बेरूआ और कनियाइनार गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि ये कारवाई कनियाइनार गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हुई हैं. गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया हैं.
Uncategorized
करजा में दर्जनभर घर जले, सिलेंडर में विस्फोट

करजा थाना क्षेत्र के कटहा में शनिवार दोपहर अचानक आग लगने से दर्जनभर घर जलकर राख हो गए। गैस सिलेंडर के फटने से गांव में अफरातफरी मच गई। घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़े समेत अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात बतायी गई है।
बताया गया कि सबसे पहले ताहिर साह के घर में आग लगी। आग लगने के बाद घर में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इसके बाद आग तेजी से फैली। देखते ही देखते आसपास के दर्जनभर घरों को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने इसकी सूचना करजा थाना व फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
अग्निपीड़ित में मो. मुस्तुफा साह, मो. श्मशाद साह, मो. इस्लाम साह, मंसूर आलम, मो. रसीद, जाहिर साह, रहमत साह, मो. ताहीर साह, मो. कादिर साह, मो. फरीद साह, मो. सागीर आदि शामिल हैं। सूचना पर पहुंची करजा पुलिस ने भी छानबीन की। वहीं सीओ सतीश कुमार ने पहुंचकर तत्काल पीड़ित को राशन, तिरपाल आदि उपलब्ध कराया। मुआवजे के लिए अश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को 98 सौ रुपये आपदा की ओर से दिए जाएंगे। घटना के बाद से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं।
Source : Hindustan
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार में अनोखी शादी: 36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन…इस शादी में बिन बुलाए पहुंच गए हजारों लोग
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : शादी के 42 साल बाद अपनी दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, 8 बेटी-बेटे भी बने ‘बाराती’
-
VIRAL3 weeks ago
तस्वीर ने आंखों को किया नम, इस मां को हर कोई कर रहा है सलाम
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के तीन प्रखंडों से होकर गुजरेगा रिंग रोड
-
BIHAR2 weeks ago
पटना एनआईटी पासआउट गौरव आनंद निकला बीपीएससी पेपर लीक का मास्टरमाइंड, पटना में बना रखा था कंट्रोल रूम
-
MUZAFFARPUR4 days ago
मुजफ्फरपुर : तीन नई सड़कें चौड़ी होंगी, रामदयालु से मधौल तक सड़क दो लेन की बनेगी
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : ड्राइवर की नौकरी करने वाला शख्स रातोंरात बना करोड़पति, Dream-11 में ₹59 लगाकर जीते ₹2 करोड़
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर : पापा रोज मेरे साथ करते हैं गंदी हरकतें, मां से कहती तो मुझे ही दोषी बताती… बेटी ने बताई टीचर पिता की दरिंदगी