पटना. कोरोना वायरस से फैले संक्रमण के बाद पहली बार श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है. दो साल के अंतराल पर हो रहे श्रावणी मेले में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के उमड़ने का अनुमान है. इसे देखते हुए बिहार सरकार ने सुल्‍तानगंज से लेकर प्रदेश के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कांवरिया पथ पर व्‍यापक पैमाने पर तैयारी की है. पड़ोसी राज्‍य झारखंड ने भी इसको लेकर पूरी तैयारी करने का दावा किया है. अब भारतीय रेल ने भी श्रावणी मेले को लेकर बड़ी घोषणा की है. भारतीय रेल श्रावणी मेले के मौके पर श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद की संभावना को देखते हुए 6 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. स्‍पेशल ट्रेन के परिचालन से श्रद्धालुओं को बड़ी सहूलियत मिलने की उम्‍मीद है.

भारतीय रेल ने 6 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेन का टाइमटेबल और ठहराव का ब्‍यौरा जारी कर दिया है. पूर्व-मध्‍य रेलवे के मुख्‍य सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि श्रावणी मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए गाड़ी संख्‍या 03480 किऊल-जमालपुर डेमू स्‍पेशल ट्रेन का विस्‍तार किया गया है. यह यात्री ट्रेन अब किउल से सुल्‍तानगंज तक जाएगी. इसके अलावा जसीडीह-पटना और पटना-जसीडीह के बीच भी स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इनमें से कई ट्रेनें वाया गया होकर चलेंगी. पटना-आसनसोल एवं रक्सौल-भागलपुर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. साथ ही सुल्तानगंज स्टेशन पर 4 जोड़ी ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव देने का फैसला किया गया है.

Genius-Classes

ट्रेनों का ब्‍यौरा इस प्रकार है -:

गाड़ी संख्‍या 03507/03508 आसनसोल-पटना (सप्ताहिक): यह स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 15.07.2022 से 12.08.2022 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. गाड़ी संख्‍या 03507 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 15.07.2022 से 12.08.2022 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 23.10 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्‍या 03508 पटना- आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 15.07.2022 से 12.08.2022 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 7.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 7 और शयनयान के 7 कोच होंगे. अप एवं डाउन में यह स्पेशल ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेन्द्रनगर स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी संख्‍या 03509/03510 आसनसोल–पटना (सप्ताहिक): यह स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 12.07.2022 से 9.08.2022 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. गाड़ी संख्‍या 03509 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12.07.2022 से 9.08.2022 तक प्रत्येक मंगलवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 23.10 बजे पटना हुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्‍या 03508 पटना–आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12.07.2022 से 9.08.2022 तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 6.05 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 7 एवं शयनयान के 7 कोच होंगे. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, फतुहा एवं पटना साहिब स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी संख्‍या 03511/03512 आसनसोल-पटना (सप्‍ताह में 2 दिन): यह स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 13.07.2022 से 10.08.2022 तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और सोमवार को चलेगी. गाड़ी संख्‍या 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 13.07.2022 से 10.08.2022 तक सप्ताह में 3 दिन बुधवार और सोमवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 23.10 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्‍या 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 13.07.2022 से 10.08.2022 तक बुधवार और सोमवार को पटना से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 6.05 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 8 और द्वितीय श्रेणी चेयर कार के 4 कोच होंगे. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, फतुहा एवं पटना साहिब स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी संख्‍या 03654/03653 गया-जसीडीह मेला स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन): यह स्पेशल ट्रेन गया और जसीडीह (वाया पटना) के बीच 15.07.2022 से 12.08.2022 तक सप्ताह में 5 दिन चलेगी. गाड़ी संख्‍या 03654 गया–जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 15.07.2022 से 12.08.2022 तक प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार एवं बुधवार को गया से 20.55 बजे खुलकर 23.45 बजे पटना पहुंचेगी. पटना से यह ट्रेन 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 5.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्‍या 03653 जसीडीह- गया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 16.07.2022 से 13.08.2022 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार, रविवार, सोमवार, बुधवार एवं गुरुवार को जसीडीह से 7.45 बजे खुलकर 14.40 बजे पटना पहुंचेगी. यहां से 14.50 बजे खुलकर 17.50 बजे गया पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 10 और शयनयान श्रेणी के 6 कोच होंगे. अप एवं डाउन में यह स्पेशल ट्रेन चाकंद, बेला, मखदूमपुर, गया, टेहटा, जहानाबाद, नदौल, तारेगना नदवां, पठोही, पुनपुन, परसा बाजार, पटना, राजेन्द्रनगर, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, मनकट्ठा, लखीसराय, किऊल, मननपुर, जमुई एवं झाझा स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी संख्‍या 03252/03251 पटना-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल (प्रतिदिन): यह स्पेशल ट्रेन पटना और जसीडीह के बीच 14.07.2022 से 13.08.2022 तक प्रतिदिन चलेगी. गाड़ी संख्‍या 03252 पटना-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14.07.2022 से 12.08.2022 तक प्रतिदिन पटना से 13.25 बजे खुलकर 19.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्‍या 03251 जसीडीह-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 15.07.2022 से 13.08. 2022 तक प्रतिदिन जसीडीह से 21.45 बजे खुलकर अगले दिन 03.30 बजे पटना पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 22 कोच होंगे. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन राजेन्द्रनगर, पटना साहिब, फतुहा खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, मनकट्ठा, लखीसराय, किऊल, मननपुर, जमुई एवं झाझा स्टेशनों पर रुकेगी.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

गाड़ी संख्‍या 05551/05552 रक्सौल–भागलपुर-रक्सौल स्‍पेशल ट्रेन (सप्‍ताह में 5 दिन): यह स्पेशल ट्रेन रक्सौल और भागलपुर के बीच 14.072022 से 11.08.2022 तक सप्ताह में 5 दिन चलाई जाएगी. गाड़ी संख्‍या 05551 रक्सौल–भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14.07.2022 से 11.08.2022 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को 5.15 बजे खुलकर 15.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्‍या 05552 भागलपुर–रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14.07.2022 से 11.08.2022 तक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 3.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 4 और शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन छौरादानो, बैरगनिया, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मनकट्ठा, किऊल, जमालपुर, सुलतानगंज स्टेशनों पर रुकेगी.

nps-builders

जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्धि

मेला अवधि के दौरान गाड़ी संख्या 12305/06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, 12273/74 दुरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/60 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/36 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर रुकने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेन 5 मिनट के लिए रुकेगी.

ट्रेनों का ठहराव

सुलतानगंज स्टेशन पर 4 जोड़ी ट्रेनें मेला अवधि तक 2 मिनट तक के लिए रुकेगी. ये ट्रेनें इस प्रकार हैं-:

12253 यशवंतपुर–भागलपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक): 8.42 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी और 8.44 बजे प्रस्थान करेगी.

12254 भागलपुर–यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 14.01 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 14.03 बजे प्रस्थान करेगी.

13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 13.31 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 13.33 बजे प्रस्थान करेगी.

13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 14.34 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 14.36 बजे प्रस्थान करेगी.

13429 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 13.17 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 13.19 बजे प्रस्थान करेगी.

13430 आनंद विहार- मालदा टाउन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 17.59 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 18.01 बजे प्रस्थान करेगी.

15619 गया–कामाख्या एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 17.59 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 18.01 बजे प्रस्थान करेगी.

15620 कामाख्या–गया एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 00.19 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.21 बजे प्रस्थान करेगी.

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *