आगामी बकरीद पर्व के मद्देनजर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में की गई।बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ज्ञान प्रकाश, डीपीआरओ कमल सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, टाउन डीएसपी सहित अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

Genius-Classes

बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा बकरीद पर्व को सद्भावनापूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाने को लेकर बारी-बारी सेअपने विचारों एवं सुझावों को रखा गया। इस क्रम में उनके द्वारा आपसी भाईचारे का पैगाम देते हुए अफवाहों से बचने की भी अपील की गई।

वहीं जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर के द्वारा शांति समिति के सदस्यों एवं जिले वासियों को बकरीद की शुभकामनाएं दी गई एवं गंगा- जमुनी तहजीब, शांति, सौहार्द, भाईचारा एवं अमन को बनाए रखने का अपील भी किया गया।

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर शहर की एक समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा रही है। यहां की गंगा जमुना तहजीब औरों के लिए एक नजीर है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आपसी भाईचारा एवं सद्भावना में सेंधमारी करने वाले असामाजिक तत्व बख्शे नही जाएंगे। उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। हर स्तर पर जिला प्रशासन अलर्ट है।

जिलाधिकारी ने नगर निगम सहित विभिन्न विभागों को पर्व के मौके पर शहर में सफाई व्यवस्था पेयजल की व्यवस्था और विद्युत की निर्बाध आपूर्ति करने हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि पर्व के मौके पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेगा। उन्होंने कहा कि संप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए किसी भी तरह की अफवाहों और असमाजिक तत्वों के बारे में स्थानीय थाना को सूचना दी जा सकती है ताकि उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पैनी निगाह रखी जा रही है। सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि हर वर्ष की भांति आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने गुजारिश किया कि सभी सदस्य अपने- अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे।

इसके पूर्व शांति समिति के सदस्यों के द्वारा बारी बारी से अपनी बात रखी गई ।उनके द्वारा मुख्य रूप से सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने, माहौल को खराब करने वाले तत्व को चिन्हित करते हुए करवाई करने, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने, आदि से संबंधित बात कही गई। सदस्यो ने पर्व के मौके पर शहर में साफ सफाई, बिजली की उपलब्धता, पेयजल की उपलब्धता की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभागों को निर्देशित कर दिया गया है। पर्व के अवसर पर नगर निगम सहित सभी महत्वपूर्ण विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करेंगे।

बैठक में रेयाज अंसारी, केपी पप्पू, बसीर उल हक रिजवी, शीतल गुप्ता, पाले खान, मुख्तार दानिश, मोतीलाल छाबड़िया, आनंद कुमार सोनू, श्री परवेज अख्तर उर्फ चांद, श्री जजिम मुजफ्फर कारवां, केदारनाथ प्रसाद, उदय शंकर सिंह, श्री विनय पाठक इत्यादि उपस्थित थे।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *