केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने मंगलवार को एक उड़ान के दौरान बीमार पड़ गए यात्री की मदद की. इंडिगो की एक दिल्ली-मुंबई उड़ान के दौरान यात्री को परेशानी महसूस हुई और उसे चक्‍कर आने लगे. ऐसे में केंद्रीय मंत्री ने खुद उसकी मदद कर उसकी जान बचाई. केंद्रीय मंत्री कराड बाल रोग विशेषज्ञ भी है. उन्‍होंने उस यात्री को प्राथमिक इलाज दिया. उनके इस काम की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है.

Dr Bhagwat Karad broke protocol and saved passenger's life in airplane

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री कराड के ऑफिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि यात्री ने ब्‍लड प्रेशर की समस्या के कारण चक्कर आने की शिकायत की थी. उसकी हालत ठीक नहीं थी. इसके बाद कराड उस यात्री के पास पहुंच गए और उसे प्राथमिक चिकित्सा सहायता दी. बयान के अनुसार डॉ. कराड ने गिर गए यात्री की मदद की.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उड़ान के दौरान बीमार हुए सहयात्री की मदद करने के लिए केंद्रीय मंत्री भागवत कराड की सराहना की. पीएम मोदी ने कहा, ‘सदैव, हृदय से एक चिकित्सक, मेरे सहयोगी द्वारा किया गया शानदार कार्य.’

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से सामने आई फोटो में दिख रहा है कि एक यात्री विमान में बीमार पड़ गया है और डॉक्‍टर कराड उसकी मदद कर रहे हैं. इस पर कराड का कहना है, ‘यात्री का ब्‍लड प्रेशर कम था और उसे लगातार पसीना निकल रहा था. मैंने उसके कपड़े हटाए और पैरों को सीधा किया. इसके बाद उसके सीने में रगड़ना शुरू किया. साथ ही उसे ग्‍लूकोज दिया. इसके करीब 30 मिनट बाद वह ठीक हुआ.’

केंद्रीय मंत्री कराड ने पीएम मोदी का भी आभार जताया. उन्‍होंने लिखा, ‘धन्यवाद, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. मैं वास्तव में विनम्र हूं और अपने देश और नागरिकों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और समर्पण को अपने कर्तव्यों में के साथ पूरा करने की आशा करता हूं. ‘सेवा और समर्पण’ के माध्यम से लोगों की सेवा करने के लिए आपके मार्गदर्शन का पालन करते हुए. जय हिंद.’

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

KRISHNA-HONA-MUZAFFARPUR

Haldiram Bhujiawala, Muzaffarpur - Restaurant

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *