स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 24 डॉक्टरों का तबादला कर दिया है। मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा को अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी शेखपुरा डॉ. वीरेंद्र कुमार मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन बने हैं। डॉ. संजय कुमार चौधरी समस्तीपुर के सिविल सर्जन बने हैं। वह समस्तीपुर में ही सदर अस्पताल में एसएनसीयू चिकित्सा पदाधिकारी थे। डॉ. शैलेंद्र कुमार झा को शिवहर का सिविल सर्जन बनाया गया है। वह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पूर्वी चंपारण थे। वहीं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी खगड़िया डॉ. रवींद्र नारायण को बांका व डॉ. राय कमलेश्वर नाथ सहाय को सिविल सर्जन अरवल बनाया गया है। सभी को तत्काल नवपदस्थापन वाले जिले में जाने को कहा गया है।

chhotulal-royal-taste

कहां थे कहां गए

● डॉ. विद्याभूषण सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी गया से सीएचसी वजीरगंज गया गये

● डॉ. मिथिलेश प्रसाद चिकित्सा पदाधिकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी औरंगाबाद से सिविल सर्जन कार्यालय, औरंगाबाद गये

● डॉ. मंजू कुमारी विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, पीएचसी खानपुर बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति गये

● डॉ. अरविंद सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी, एपीएचसी खगौल से सदर अस्पताल पूर्वी चंपारण गये

● डॉ. अंबिका नंदन भारतवासी शिशु रोग विशेषज्ञ, अनुमंडलीय अस्पताल आईजीआईसी पटना से डुमरांव गये

● डॉ. कृष्णानंद यादव चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमंडलीय अस्पताल डीएमसीएच से रोसड़ा

● डॉ. विनोद कुमार सिंह एसीएमओ समस्तीपुर से क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी तिरहुत बने

● डॉ. अभिषेक सिन्हा सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी सीएचसी राज्य स्वास्थ्य समिति से मीनापुर मुजफ्फरपुर गये

● डॉ. विजेता सिन्हा चिकित्सा पदाधिकारी एपीएचसी से नोरपुर राज्य स्वास्थ्य समिति पटना

● डॉ. रामकृष्ण चिकित्सा पदधिकारी, पीएचसी गढ़पुरा से चिकित्सा पदाधिकारी पीएचसी, तेघड़ा

● डॉ. शिवेंद्र सिंह ऑर्थोपेडिक सर्जन सदर अस्पताल सासाराम से ऑर्थोपेडिक परामर्शी, एलएनजेपी पटना

● डॉ. मीत वर्मा सहायक प्राध्यापक, जेएलएनएमसीएच भागलपुर सहायक प्राध्यापक सर्जरी, एनएमसीएच

● डॉ. जर्नादन प्रसाद सिंह होमियोपैथिक चिकित्सा पदाधिकारी होमियोपैथिक चिकित्सा पदाधिकारी, पचाम, लखीसराय से राजकीय होमियोपैथिक अस्पताल पटना आये

Source : Hindustan

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *