मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना के सरहंचिया गाँव मे शनिवार को एक 16 वर्षीय किशोरी की गेहूं दौनी के दौरान थ्रेसर में बाल फंसने से उसके सिर का ऊपरी हिस्सा बाल सहित उखड़कर बाहर आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गई।

थ्रेसर के बेल्ट में फंसा था बाल

जानकारी के अनुसार, सरहंचिया गाँव निवासी क्षयलाल साह की पुत्री राधा कुमारी गेंहू दौनी मे टीन में गेहूं रख रही थी तभी एकाएक उसके बाल थ्रेसर के बेल्ट मे फँस गया जिससे उसके सिर का ऊपरी हिस्सा बाल सहित उखड़कर बाहर आ गया।

peter-england-muzaffarpur

ग्रामीण स्तर पर हुआ मामला का निपटारा

इस घटना की खबर तेजी से पूरे गांव में फैलने से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। और मृतिका की तस्वीरे व वीडियो भी कुछ लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद औराई थानाध्यक्ष राजेश कुमार के निर्देश पर बेदौल ओपी प्रभारी मदन राम अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पोस्टमार्टम करने की बात काही लेकिन मृतका के माता-पिता ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने व ग्रामीण स्तर पर हीं इस मामले का निपटारा करने की बात कही। जिसके बाद गाँव के मुखिया पति राजदेव महतो, सरपंच अशर्फी सहनी, गोविंद माधव, दीनानाथ सिंह, गोरख साह समेत अन्य ग्रामीणों ने इस मामले को समझौते के तहत निपटारा करा दिया।

nps-builders

मृतिका के पिता ने दुर्घटना बताया

बेदौल ओपी प्रभारी मदन राम ने बताया की, घटना की सूचना मील्ने पर पुलिस टीम वहां पहुंची थी, लेकिन मृतिका के परिजनों ने इसे हादसा करार देते हुए आपसी समझौते से निपटारा कर लेने की बात कही और शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। वहीं, मृतिका के पिता अक्षयलाल साह ने बताया कि इस घटना में किसी का भी कोई दोष नहीं हैं। इसे दुर्घटना माना जा सकता हैं। इसलिए किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया हैं।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *