मुजफ्फरपुर : झपहां ओपी से चंद कदम की दूरी पर मंगलवार की रात आठ बजे अपराधियों ने बाइक सवार चौकीदार व उनकी पत्नी से छिनतई का प्रयास किया। इस दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ने से पति-पत्नी सड़क पर गिर गए। इसमें महिला का सिर फट गया। पति सहित अन्य उसे ई-रिक्शा से एसकेएमसीएच लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतका तूरन सिंह (51) सीतामढ़ी के सउली निवासी मनोज सिंह की पत्नी थी। पति-पत्नी शेखपुर ढाब स्थित बेटी के ससुराल जा रहे थे। बुधवार को गरीबस्थान में नाती के लिए पूजा होने वाली थी। इसके लिए महिला ने मनता मान रखा था।

घटना की सूचना पर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान एसकेएमसीएच पहुंचे। उन्होंने मनोज सिंह से घटना की जानकारी ली। मनोज ने बताया कि वह सउली स्थित घर से पत्नी के साथ बाइक से आ रहे थे। इस बीच, झपहां ओपी के समीप मोड़ पर पहुंचते ही बाइक सवार दो अपराधी पीछे से पहुंचे। चलती बाइक से ही उनके पॉकेट से मोबाइल और पत्नी का पर्स छीनने का प्रयास किया। इसमें पति-पत्नी सड़क पर गिर गए। तूरन का सिर फट गया। काफी खून गिरने से वह बेहोश हो गई। अपराधियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच थी।

गरीबस्थान में नाती के लिए आज होनी थी पूजा: मनोज सिंह ने बताया कि वह शिवहर के तरियानी में चौकीदार हैं। उनकी पत्नी ने नाती के लिए मन्नत मांग रखी थी। इसके लिए गरीबस्थान में पूजा होनी थी। इसमें शामिल होने के लिए बेटी के घर आ रहे थे। उनके दामाद एसएसबी में हैं। उनकी बेटी और दामाद जीरोमाइल चौक पर उनका इंतजार कर रहे थे, तभी हादसा हो गया।

nps-builders

एसकेएमसीएच ओपी की पुलिस को बयान दर्ज करने के लिए कहा गया है। बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी -रामनरेश पासवान, नगर डीएसपी

झपहां ओपी के पास छिनतई के दौरान बाइक से गिरी महिला की मौत के बाद पति मनोज सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस जगह घटना हुई, वहां से 20 फीट की दूरी पर झपहां ओपी की पुलिस खड़ी थी। उनके शोर मचाने पर भी पुलिस नहीं पहुंची। पत्नी के सिर से काफी खून गिर रहा था। वह मदद की गुहार लगा रहे थे, लेकिन फिर भी पुलिस ने कोई मदद नहीं की।

उन्होंने बताया कि शोर सुनने के बाद कुछ ग्रामीण व राहगीर वहां पर पहुंचे। उनकी मदद से एक ई-रिक्शा को रोका गया। उसपर पत्नी को लेकर एसकेएमसीएच पहुंचे।

आम आदमी का क्या होगा रे बाप…

पत्नी के शव के पास मनोज सिंह बिलख-बिलखकर रो रहे थे। वह कह रहे थे कि जब वह पुलिस में हैं तो उनके साथ इस तरह की घटना हो गई। आम आदमी का क्या होगा रे बाप। उन्हें रोता देख बेटी, दामाद और नतिनी भी रोने लगी। मनोज कह रहे थे कि अपराधी अगर मोबाइल और पर्स मांगते तो दे देते, उनकी पत्नी की जान क्यों ले ली।

Source : Hindustan

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *