INDIA
“जहां कार बेचने की इजाजत नहीं, वहां प्लांट भी नहीं”, भारत में टेस्ला कार उत्पादन पर बोले एलन मस्क

लंबे समय से ये बातें मीडिया और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में चल रही है कि टेस्ला भारत में एंट्री करने वाली है. इस बात पर सारा मामला साफ किया है टेस्ला के एलन मस्क ने, उन्होंने 27 मई को Twitter के माध्यम से ये कहा है कि टेस्ला ऐसी किसी जगह पर प्रोडक्शन प्लांट शुरू नहीं करने वाली जहां उन्हें पहले कार बेचने और उनकी सर्विस उपलब्ध कराने की अनुमति ना हो. एक ट्विटर यूजर के सवाल का जवाब देते हुए एलन मस्क ने ये बात कही है जिसमें टेस्ला के भारत में प्रोडक्शन प्लांट खोलने पर सवाल पूछा गया था.
What about Tesla ?
Is Tesla manufacturing a plant in India in future?— Madhu sudhan V (@madhusudhanv96) May 27, 2022
Buddy,
Make in India or loose the market!. We have a lot of other manufacturers with good quality cars in India. Your team need a little research. You really got very bad marketing team my freind.If u want to sell in India, MAKE IN INDIA.
India supports #MadeInIndia https://t.co/kezdaWzAgF
— Sushil Sawant – SAVE SOIL (@RealSushilS) May 28, 2022
@elonmusk We respect your growth but Don't even try to underestimate the Power of #India 🇮🇳 @Tesla @RNTata2000 @TataCompanies @TataPower #EVCar #avinya https://t.co/7RfQGJiF3R pic.twitter.com/UEk905pCon
— AgriVivek (@vivekwrite) May 28, 2022
Tesla doesnt need India. India too, doesnt really need Tesla (SpaceX is a different matter). Only Indian enthusiasts need Tesla in India;) https://t.co/bH3xSSuW5Q
— Somnath Mukherjee (@somnath1978) May 28, 2022
भारत में बनाएं प्रोडक्शन प्लांट
अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला लंबे समय से इंपोर्टेड वाहनों पर एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग कर रही है, इसे लेकर कंपनी ने ये हवाला दिया है कि भारत में लगने वाली एक्साइज ड्यूटी दुनिया में सबसे ज्यादा है. इस मांग के जवाब में केंद्र सरकार ने टेस्ला के बॉस एलन मस्क को भारत में प्रोडक्शन प्लांट स्थापित करने को कहा है. यहां तक कि सरकार ने टेस्ला और ऐसी बाकी कंपनियों की मांग बिल्कुल साफ है, भारत की उत्पादन क्षमताओं को बेहतर बनाने में निवेश करें.
@elonmusk good decision and thanks
Will make our own made in India #Cars with support of @TataMotors 🇮🇳🇮🇳 #aatmanirbharbharat @nitin_gadkari https://t.co/502gjgny1m
— Pradeep Birukuri 🇮🇳 (@LifeIsMoreToDo) May 28, 2022
चीन और अमेरिका से इंपोर्ट करना चाहती है कारें
टेस्ला भारत में फिलहाल अपने विदेशी प्लांट से टेस्ला कारें आयात करके ग्राहकों का दायरा बढ़ाने का सोच रही है, इसके लिए कंपनी चीन और अमेरिका में बने प्लांट से गाड़ियां इंपोर्ट करेगी. यहां मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोलना तो दूर, एलन मस्क सरकार से आयात कर घटाने की मांग भी कर रहे हैं. इस बात पर भारत में विपक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं और उनका कहना है कि इस तरह के कदम उठाने पर भारत में निवेश और उत्पादन में गिरावट देखने को मिल सकती है.
Source : Zee News
INDIA
IAS अतहर की होने वाली वाइफ हैं इतनी स्टाइलिश, फैशन के मामले में हीरोइनों को भी देती हैं मात!

श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर IAS अतहर आमिर खान दोबारा शादी करने जा रहे हैं. शादी की जानकारी आईएएस अतहर आमिर ने सगाई की फोटो शेयर करके दी. अतहर आमिर की शादी जिससे होने जा रही है, उनका नाम डॉक्टर महरीन काजी है. वे श्री नगर की रहने वाली हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो अतहर सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और वहीं उनकी होने वाली वाइफ डॉ. महरीन भी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. उनकी स्टाइल के आगे एक्ट्रेस भी फेल हैं. डॉक्टर महरीन सोशल मीडिया पर अपने बेहद स्टाइलिश फोटोज शेयर करती रहती हैं जिससे उनकी स्टाइल और फैशन सेंस का पता लगाया जा सकता है. डॉ. महरीन की स्टाइल और फैशन से कोई भी इंस्पायर हो सकता है.
View this post on Instagram
1. ट्रेडिशनल लुक
डॉ. महरीन वैसे तो हर तरह की ड्रेस में काफी खूबसूरत लगती हैं लेकिन ट्रेडिशनल ड्रेस में उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. इस फोटो में उन्होंने डिजाइनर लहंगा पहना हुआ है. इस लहंगे पर सिल्वर जरी की कढ़ाई है. हल्के ब्राउन कलर के लहंगे के साथ डॉ. महरीन ने मैचिंग की ज्वेलरी भी कैरी की हुई है. उनके ईयररिंग, नेकलेस, सोबर मेकअप और खुले बाल ने उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा दिया है.
View this post on Instagram
2. कश्मीरी सूट
इस फोटो में डॉ. महरीन ने कश्मीरी सूट पहना हुआ है. लाल रंग के सूट में वे बेहद प्यारी लग रही हैं. लाल रंग के सूट पर गोल्डर रंग की कारीगरी और बॉर्डर ने उनके लुक को पूरा किया है. उन्होंने इस कश्मीरी सूट के साथ कोई ज्वेलरी कैरी नहीं की है, बस हाथ में एक ब्रेसलेट पहना हुआ है.
View this post on Instagram
3. वेस्टर्न ड्रेस
जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि डॉ. महरीन हर तरह की ड्रेस में काफी प्यारी लगती हैं. जितनी खूबसूरत वे ट्रेडिशनल ड्रेस में लगती हैं, उतनी ही खूबसूरत वेस्टर्न ड्रेस में भी लगती हैं. इस फोटो में उन्होंने पीले रंग का ट्राउजर और ब्लेजर पहना हुआ है. ब्लैक बैग, चश्मा और खुले बाल ने उनके लुक को पूरा किया है.
View this post on Instagram
4. प्रोफेशनल लुक
डॉ. महरीन का यह लुक ऑफिस के मुताबिक काफी सोबर है. इस फोटो में उन्होंने व्हाइट टी शर्ट, ब्लैक जींस के साथ गुलाबी ब्लेजर को कैरी किया है. ब्लैक बैग और खुले बाल के साथ उन्होंने अपने इस लुक को प्रोफेशनल लुक दिया है. ब्लैक बेली ने उनकी स्टाइल में चार चांद लगाए हैं.
View this post on Instagram
5. प्लाजो सूट
इस फोटो में डॉ. महरीन ने नेबी ब्लू कलर का प्लाजो सूट पहना हुआ है. इस सूट का कपड़ा मखमली है और उस पर गोल्डर जरी की कारीगरी की गई है. ट्रांसपेरेंट दुपट्टे और गोल्डन जूती से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है. इस सूट के साथ उन्होंने कोई भी ज्वेलरी नहीं पहनी है.
View this post on Instagram
6. आउटिंग लुक
डॉ. महरीन घूमने की काफी शौकीन हैं इसलिए वे हमेशा ओकेजन के मुताबिक ड्रेस पहनना पसंद करती हैं. इस फोटो में वे इटली में बोट में सैर कर रही हैं. इसमें उन्होंने काफी प्यारा आउटफिट पहना है जो घूमने वाली महिलाओं को काफी पसंद आ सकता है. ब्लैक टी शर्ट के साथ ऑरेंज शेड के ट्राउजर ने उन्हें और भी स्टाइलिश बना दिया है.
Source : Aaj Tak
INDIA
योगी सरकार 2.0 ने 100 दिनों में अपराधियों की तोड़ी कमर, 500 से ज्यादा एनकाउंटर और करोड़ों की संपत्ति जब्त

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कामकाज का ब्योरा का देते हुए कहा कि 100 दिनों में माफियाओं पर कड़ा प्रहार किया गया. उन्होंने कहा कि 2017 के बाद से अब तक करीब 2925 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त की गई है. यह सरकार की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का परिणाम है. सीएम योगी ने कहा कि पिछले पांच साल में प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है. पहले प्रदेश दंगा और अराजकता के लिए जाना जाता था पर भाजपा सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ है. वहीं धार्मिक स्थलों से अनावश्यक लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. यह बिना किसी विवाद के हुआ है. किसी भी धार्मिक त्योहार में सड़कों पर कोई आयोजन नहीं हुआ. जिससे प्रदेश में पहली बार निवेश का माहौल बना है.
उन्होंने मीडिया को बताया कि 2017 के पहले प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर बड़ी समस्या थी. यूपी के सामने पहचान का संकट था. केंद्र की लाभकारी योजनाओं को लागू करने में प्रदेश सरकार रूचि नहीं लेती थी. मगर 2017 के बाद इसमें बदलाव हुआ. आज प्रदेश में केंद्र सरकार की हर योजना का लाभ मुहैया हो रहा है. प्रदेश में गुडों-माफिया के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.
2017 के बाद से अब तक 844 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियों को बुलडोजर से गिरवाया गया है. पॉस्को एक्ट के तहत 2273 अपराधियों पर कार्रवाई की गई है. 68,784 अनधिकृत कब्जे और 76,196 अनधिकृत पार्किंग को मुक्त कराया गया है.
जबकि 74,385 लाउडस्पीकर्स को धार्मिक स्थलों से हटाया गया है. वहीं, प्रदेश स्तर पर 50 माफिया और जिला स्तर पर 12 माफिया पर कठोर कार्रवाई की गई है. बता दें कि योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है. 25 मार्च 2022 से लेकर एक जुलाई 2022 तक कुल 525 एनकाउंटर हुए है. इस दौरान 1034 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं और 425 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं. बदमाशों से हुई इस मुठभेड़ में 68 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.
Source : News18
INDIA
मैं कहीं नहीं जा रहा, मेरे बीजेपी जाने की खबरें पूरी तरह से गलत- केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह

केंद्रीय मंत्री और जेडी यू नेता आरसीपी सिंह के बीजेपी में जाने की खबरें निराधार बताई जा रही हैं. सोमवार दोपहर ऐसी अफवाह फैली की उन्होंने बीजेपी जॉइन कर लिया है. दरअसल वे बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने हैदराबाद गए थे. आरसीपी सिंह जेडीयू के कोटे से राज्य सभा सदस्य थे. उनके राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. दूसरी बार उन्हें पार्टी ने राज्यसभा में भेजने का अवसर नहीं दिया. राज्यसभा के कार्यकाल समाप्त होने के बाद कानूनन वे 6 महीने तक मंत्रीपद पर रह सकते हैं. इस बीच यदि वे संसद के किसी सदन के सदस्य नहीं बनते हैं तो उनका मंत्रीपद स्वतः समाप्त हो जाएगा. पिछले साल जेडीयू का अध्यक्ष ललन सिंह को बनाए जाने के बाद से ही आरसीपी सिंह की जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार के बीच अनबन की खबरें आ रहीं थीं.
Union Minister & JD(U) leader RCP Singh has not joined BJP. He was in Hyderabad, Telangana to attend a committee meeting: Sources
(File pic) pic.twitter.com/x865AOFKeW
— ANI (@ANI) July 4, 2022
खबर अपडेट हो रही है…
-
TECH2 weeks ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR5 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR1 week ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR4 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
MUZAFFARPUR5 days ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR4 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS4 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू