सरकार ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की बहाली प्रक्रिया में बदलाव किया हैं। मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की मीटिंग में नई शैक्षणिक योग्यता और नई चयन प्रक्रिया वाली आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन मार्गदर्शिका- 2022 की मंजूरी दी गई। इस बैठक में 31 एजेंडों पर मुहर लगी। कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ ने जानकारी दी कि नये प्रावधान के तहत 12वीं पास ही सेविका व 10वीं पास ही सहायिका बन सकेंगी। जबकि अभी नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता क्रमश: 10वीं और आठवीं पास है।
इस चयन प्रक्रिया में सबसे ज्यादा क्वालिफिकेशन वाली अभ्यर्थी चुनी जाएंगी। क्वालिफिकेशन एक समान होने पर जिसका अंक अधिक होगा उसे चयनित किया जायेगा। चयन के लिये न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होगी। जबकि 65 वर्ष तक वो काम कर सकेगी। पदों की रिक्ति जिला स्तर पर विज्ञापन द्वारा निकाला जाएगा।