BIHAR
फैसला : अब मैट्रिक पास ही बनेंगी आंगनबाड़ी सहायिका और इंटर पास सेविका

सरकार ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की बहाली प्रक्रिया में बदलाव किया हैं। मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की मीटिंग में नई शैक्षणिक योग्यता और नई चयन प्रक्रिया वाली आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन मार्गदर्शिका- 2022 की मंजूरी दी गई। इस बैठक में 31 एजेंडों पर मुहर लगी। कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ ने जानकारी दी कि नये प्रावधान के तहत 12वीं पास ही सेविका व 10वीं पास ही सहायिका बन सकेंगी। जबकि अभी नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता क्रमश: 10वीं और आठवीं पास है।
इस चयन प्रक्रिया में सबसे ज्यादा क्वालिफिकेशन वाली अभ्यर्थी चुनी जाएंगी। क्वालिफिकेशन एक समान होने पर जिसका अंक अधिक होगा उसे चयनित किया जायेगा। चयन के लिये न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होगी। जबकि 65 वर्ष तक वो काम कर सकेगी। पदों की रिक्ति जिला स्तर पर विज्ञापन द्वारा निकाला जाएगा।
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर से गायब हुए मधुबनी के डीपीओ बने सेक्सटॉर्शन का शिकार, वीडियो वायरल करने की मिल रही थी धमकी

मुजफ्फरपुर से गायब हुए मधुबनी के शिक्षा विभाग में तैनात जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) राजेश कुमार मिश्रा का मुजफ्फरपुर से अपहरण कर लिया गया है। इस मामले में डीपीओ की पत्नी अर्चना मिश्रा ने अहियापुर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। खबर मिली है कि इस अपहरण के पीछे सेक्सटॉर्शन गिरोह संलिप्त है।
बताया जा रहा है कि ब्लैकमेलर के पास उनका न्यूड वीडियो था। जिसे वो बार बार वायरल करने की धमकी दे रहे थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उन्होंने साइबर फ्राड गिरोह को दो बार पैसे भी भेजे है। ब्लैकमेलर और पैसे भेजने की बात कर रहा था। पुलिस उनके बैंक खाते का डिटेल्स भी निकाल रही है।
मालूम हो कि डीपीओ राजेश मिश्रा का अहियापुर के अचायी ग्राम रोड नंबर पांच A में आवास है। रविवार को अवकाश के कारण वो घर आए हुए थें। दोपहर में उन्होंने अपने बड़े बेटे के साथ बैठकर खाना भी खाया लेकिन उसके बाद टहलने के लिए निकले, जिसके बाद से घर नहीं लौटे है। उनका सरकारी व निजी दोनों मोबाइल बंद बता रहा है।
दूसरी तरफ उनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है उनकी पत्नी अर्चना मिश्रा का कहना है कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनके पति को साजिश के तहत अपहरण कर लिया गया है। हालांकि अभी तक फिरौती की रकम के लिए फोन नही आया हैं।
नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि मोबाइल के काल डिटेल्स के आधार पर जांच चल रही है। जल्द ही सारी बातें स्पष्ट हो जायेगी।
MUZAFFARPUR
बेला में दो कंपनिया लगाएगी फैक्ट्री, रोजगार के खुलेंगे द्वार

मुजफ्फरपुर। बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज–2 में बन रहे प्लग एंड प्ले शेड में टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी दो कंपनिया जल्द ही अपनी फैक्ट्री लगाएंगी। इसके मद्देनजर कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा हाल ही में औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया गया है। उन्होंने जल्द ही उद्यम शुरू करने की इच्छा व्यक्त की।
लैपटॉप बैग्स और स्कूल बैग का निर्माण करती हैं कंपनी
जिन कंपनियों ने बेला में फैक्ट्री लगाने की दिलचस्पी दिखाई हैं, इसमें से एक कंपनी मुंबई की है। यह कंपनी लैपटॉप बैग, लैपटॉप पाउच, स्कूल बैग, वर्किंग बैग, मेंस-वीमेंस साइड बैग, पर्स और ट्रैवलिंग बैग आदि बनाने का काम करती है। जबकि दूसरी कंपनी भी टेक्सटाइल इंडस्ट्री से ही जुड़ी हुई है।
मार्च तक होगा निर्माण कार्य पूरा
बताया जा रहा है कि उद्योग विभाग की अगली प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की बैठक में इन दोनों कंपनियों को प्लग एंड प्ले के शेड आवंटित किया जायेगा। बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज–2 के एसएसबी कैंपस में पांच शेड बनाए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में कुल 9 प्लग एंड प्ले शेड बनाए जा रहे हैं। जिनमें से दो शेड का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा हो जाएगा जो इन दोनों कंपनियों को आवंटित किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य शेड के निर्माण कार्य भी तेजी से हो रहा है।
पहले से कम कर रही टेक्सटाइल कंपनी
बता दें कि बेला में पहले से ही एक कंपनी काम कर रही है जो हर महीने करीब 50 हजार बैग का उत्पादन करके उसका सप्लाई करती है। दूसरी कंपनी के आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। जिससे आरटीडी सेंटर में ट्रेनिंग कर रही जीविका दीदियों को बेहतर सैलरी मिल पाएगी। इतना ही नहीं अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के द्वार खुलेंगे।
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर: दिनदहाड़े महिला के गले से छीना सोने का चेन, विरोध करने पर की फायरिंग

मुजफ्फरपुर जिलें में अपराधी गिरोह सक्रिय हो रखे है। आए दिन वो लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहते है। इसी कड़ी में बाइक सवार दो व्यक्ति ने केएमपी थाना क्षेत्र के दमुचक इलाके के रहने वाले प्रोफ़ेसर अरुण कुमार सिंह की पत्नी को अपना निशाना बनाया। पीड़ित महिला जब अपने घर के अंदर प्रवेश कर रही थी, तब बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने का चेन खींच लिया। महिला द्वारा विरोध किए जाने पर कान की बाली भी नोच ली और फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
दिनदहाड़े लूट की इस घटना ने शहर के पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि अपराधी न सिर्फ लूटपाट करते है बल्कि साथ में कारतूस से लैस पिस्टल भी रखते है। पकड़ें जाने से खुद को बचाने के लिए वो फायरिंग का रास्ता अपनाते है।
-
BIHAR2 weeks ago
वैशाली का यह मिठाई दुकानदार निकला करोड़पति, पटना और नोएडा में फ्लैट; 1.83 करोड़ कैश मिले
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
मुजफ्फरपुर के जंक्शन पर खड़ी भाप इंजन की ट्रेन पर अब हो रही चर्चा, सामने आयी तस्वीर
-
BIHAR3 weeks ago
यूट्यूब से बिहारी लड़के ने की बंपर कमाई, खरीद ली 50 लाख की ऑडी कार
-
TECH3 weeks ago
20 हजार वाला OnePlus 5G स्मार्टफोन मात्र 1,399 रुपये में खरीदें!
-
INDIA4 weeks ago
ग्राहक को केवाईसी अपडेट करवाने के लिए बैंक जाने की ज़रूरत नहीं: आरबीआई
-
BIHAR3 weeks ago
आधी रात में एटीएम केबिन में मिला प्रेमी जोड़ा, एटीएम काटने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
-
DHARM4 weeks ago
15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सुबह से शाम तक है शुभ मुहूर्त
-
TRENDING4 weeks ago
मम्मी ने ठंड में नहाने को कहा तो नाराज होकर 9 साल के बच्चे ने बुला ली पुलिस