सुल्तानगंज में 14 जुलाई गुरुवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। खुद डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत कई मंत्री, सांसद, विधायक और दिग्गज यहां उपस्थित होंगे। महादेव के परम भक्त सह गायक बाबा हंसराज रघुवंशी बतौर प्रमुख कलाकार मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में समां बांधने के लिए सुल्तानगंज पहुंचेंगे। उनके गीतों पर श्रद्धालु भक्ति के सागर पर गोते लगाते दिखाई देंगे।

सुल्तानगंज में मेला 15 जुलाई से 12 आगस्त 2022 तक चलेगा। धांधी बेलारी में श्रद्धालुओं के बीच प्रमुख कलाकारों में मो. इजहार अली, सुनील कुमार मिश्रा, शैलेंद्र सिंह राकेश, नेहा चटर्जी, सीता देवी, अलका मिश्रा समेत कई दिग्गज मौजूद होंगे।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

श्रावणी मेला 2022 उद्घाटन कार्यक्रम का शेड्यूल सुल्तानगंज स्थित नमामि गंगे घाट (जहाज घाट) पर शाम चार बजे से कार्यक्रम की शुरूआत होगी। बिहार पर्यटन विभाग, राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग के साथ-साथ भागलपुर जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम और मेले के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।

nps-builders

कार्यक्रम की अध्यक्षता भागलपुर के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय करेंगे। बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, पथ निर्माण विबाग मंत्री नितिन नवीन, पंचायती राज विभाग मंत्री सम्राट चौधरी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री आलोक रंजन मौजूद रहेंगे।

Source: Dainik Jagran

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *