बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में नये सत्र से वोकेशनल कोर्स की फी बढ़ सकती है। इसकी तैयारी चल रही है। विवि की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। 22 अप्रैल को विवि के आईएमसी (इंप्लीमेंटेशन एंड मॉनीटरिंग सेल फॉर वोकेशनल कोर्स) की बैठक में इसे पेश किया जाएगा। फी बढ़ोतरी के साथ कई और प्रस्ताव पर मुहर लगेगी।
बीआरएबीयू में करीब एक दर्जन कोर्स चल रहे हैं। यह भी तय होना है कि इस बार वोकेशनल कोर्सों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा विवि स्तर पर हो या कॉलेज स्तर पर। इस बार इंटर का रिजल्ट बेहतर होने के कारण छात्रों की संख्या अच्छी हो सकती है। अगर विवि स्तर पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा होती है तो विवि कॉलेजों के लिए मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इसके साथ ही नये सत्र से बीसीए में सेमेस्टर सिस्टम भी लागू किया जाना है। इस पर भी आईएमसी की बैठक में अन्य प्रस्तावों को भी रखा जाना है।
कॉलेजों की चल रही जांच
कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स के लिए सीटों को तय करने के लिए सरकार के स्तर पर जांच चल रही है। सात सदस्यीय कमेटी कॉलेजों का औचक निरीक्षण कर आधारभूत संरचना की जांच कर रही है। इसमें भवन, शिक्षक-कर्मचारी सहित मूलभूत सुविधाओं को देखने के बाद ही कमेटी विषयवार सीटों का प्रस्ताव बनाकर सरकार को सौंपेगी।
Input : Live Hindustan