होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से पटना एवं बरौनी के लिए तथा अमृतसर से पटना एवं बनमनखी के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। यह जानकारी पूर्व-मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को दी।

इन दिनों खुलेगी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस की डाउन 04066 दिल्ली-पटना एसी एक्सप्रेस 15, 16, 20 एवं 21 मार्च को दिल्ली से 11.00 बजे रात को खुलकर अगले दिन दोपहर 3.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 04065 पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 14, 15, 19 एवं 20 मार्च को पटना से 17.45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

– 04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस की डाउन 04076 अमृतसर-पटना एसी एक्सप्रेस 13, 14, 18 एवं 19 मार्च को अमृतसर से 14.50 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 04075 पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 16, 17, 21 एवं 22 मार्च को पटना से 17.45 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

– 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस डाउन 04062 दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस 18 मार्च को दिल्ली से सुबह 08.40 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 04061 बरौनी-दिल्ली एक्सप्रेस 19 मार्च को बरौनी से शाम 04.45 बजे खुलकर अगले दिन 23.35 बजे रात को दिल्ली पहुंचेगी।

clat

-04078/04077 अमृतसर-बनमनखी-अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस अप 04078 अमृतसर-बनमनखी आरक्षित एक्सप्रेस 09, 13, 17 एवं 21 मार्च को अमृतसर से सुबह 06.35 बजे खुलकर अगले दिन 17.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी । वापसी में 04077 बनमनखी -अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस 11, 15, 19 एवं 23 मार्च को बनमनखी से सुबह 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यह ट्रेन सहरसा, खगडिय़ा, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, मुरादाबाद, अंबाला कैंट, लुधियाना के रास्ते चलेगी।

Source : Dainik Jagran

nps-builders

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *