प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड को विकास की कई सौगात देने जा रहे हैं. राज्य के बाबाधाम (Babadham) के नाम से प्रख्यात शहर देवघर जिला एक साथ कई शुरुआतों का साक्षी बनने वाला है. पीएम मोदी राष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट, नवनिर्मित एम्स के 250 बेड वाले हॉस्पिटल और एकेडमिक बिल्डिंग और धार्मिक पर्यटकों-श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए विशाल आध्यात्मिक भवन का 12 जुलाई को उद्घाटन करेंगे. फ्लाईट सेवा शुरू होने के बाद सावन में बाबा के दरबार पहुंचने वाले श्रद्धालु सीधे हवाई जहाज से यहां पहुंच सकेंगे. पीएम मोदी देवघर कॉलेज मैदान में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे के मुताबिक देवघर एयरपोर्ट और एम्स के अस्पताल के उद्घाटन के अलावा प्रधानमंत्रीकई योजनाओं की सौगात इनमें गैस पाइपलाइन, गैस बॉटलिंग प्लांट, हंसडीहा-महगामा फोर लेन सड़क, गोड्डा स्टेशन में कोचिंग यार्ड, जसीडीह रेल बाइपास, मधुपुर में वाशिंग पिटजसीडीह स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की योजना शामिल है. इन योजनाओं से इस क्षेत्र का भाग्य बदल जाएगा.

बाबा बैधनाथ के करेंगे दर्शन

स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे के मुताबिक इसके साथ ही पीएम मोदी देवघर और आस-पास के जिलों में विकास की लगभग एक दर्जन योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इस दौरान पीएम मोदी देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी करेंगे. पीएम रांची रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को लेकर भी एक योजना का शिलान्यास करेंगे. ये कार्यक्रम ऑनलाइन होगा. बताया जा रहा है कि पीएम पौने चार घंटे देवघर में रुकेंगे. बाबा की नगरी बैद्यनाथधाम में पूजा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे.

Genius-Classes

बारह ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा बैद्यनाथ

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बाबा बैद्यनाथ मंदिर भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, साथ ही साथ यहीं माता सती के 52 शक्तिपीठों में से एक जहाँ माता का हृदय विराजमान है, यह शक्तिपीठ हाद्रपीठ के रूप में जानी जाती है. बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, जिसे आमतौर पर बैद्यनाथ धाम के रूप में भी जाना जाता है, भगवान शिव का सबसे पवित्र निवास माना जाता है. बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग को रावणेश्वर महादेव भी कहा जाता है. मान्यता है कि रावण यहां से ज्योतिर्लिंग को लेकर गुजर रहा था इस दौरान उन्होंने किसी कारणवश कुछ देर के लिए ज्योतिर्लिंग को बैद्यनाथ नामक शख्स के हवाले कर दिया. इधर बैधनाथ शिवलिंग का भार ज्यादा देर तक नहीं उठा पाए. जिसके बाद बाबा देवघर में ही स्थापित हो गए.

कई प्रमुख योजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

इनमें गैस पाइपलाइन, गैस बॉटलिंग प्लांट, हंसडीहा-महगामा फोर लेन सड़क, गोड्डा स्टेशन में कोचिंग यार्ड, जसीडीह रेल बाइपास, मधुपुर में वाशिंग पिटजसीडीह स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की योजना शामिल है. इन योजनाओं से इस क्षेत्र का भाग्य बदल जाएगा.

Source: Tv9

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *