कोहरे के कारण रेलवे ने एक दिसंबर से कई ट्रेनाें के परिचालन में फेरबदल किया है। दिसंबर से फरवरी तक घने कोहरे रहते हैं इसलिए यात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक एक दर्जन से अधिक ट्रेनें पूर्णत: रद्द कर दी हैं।जबकि कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर चलाने का निर्णय लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ ट्रेनें रद्द होने से महीनो पहले रिजर्वेशन कराए लाेगाें को परेशानी हो गई हैं। बिहार में अभी शादी का सीजन हैं ऐसे में शादी-विवाह के लिए रिजर्वेशन कराए लोगों को अधिक कठिनाई उत्पन्न हो गई हैं।

अंकित तिथि को रद्द हुए ट्रेन

12505 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस : हर बुध, शुक्र व रविवार रद्द

12506 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस : हर मंगल, शुक्र व रविवार रद्द

12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस : प्रत्येक शनिवार रद्द रहेगी

12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस : प्रत्येक रविवार को रहेगी रद्द

पूर्णत रद्द हुए ट्रेन

14524 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक

14523 बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस 05 दिसंबर से 02 मार्च तक

14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी 01 दिसंबर से 28 फरवरी

14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी 03 दिसंबर से 02 मार्च तक

14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 28 फरवरी

14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 2 मार्च तक

15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 02 िदसंबर से 27 फरवरी तक

15904 चंडीगढ-डिब्रूगढ़़ एक्सप्रेस 4 दिसंबर से लेकर 1 मार्च तक

15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 23 मार्च तक

15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक

14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी

14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 2 मार्च तक

nps-builders

RAMKRISHNA-MOTORS-IN-MUZAFFARPUR-CHAKIA-RAXUAL-MARUTI-

Genius-Classes

Pooja

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *