बिहार में उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब राज्य के एक प्रसिद्ध मंदिर में दो पुजारियों का दल आपस में भिड़ गया. पुजारियों की आपसी भिड़ंत ऐसी थी कि लाठी-डंडे से लेकर लात-घूंसे तक चले. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें घंटी हिलाने वाले हाथों में लाठी-डंडे दिख रहे हैं.

https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1543153583486488581?t=aQImB2fu9gsbG_I_x-al6Q&s=19

मामला रोहतास जिला से जुड़ा है जहां दिनारा स्थित प्रसिद्ध भलुनी धाम देवी मंदिर में ये घटना हुई. मंदिर परिसर उस समय रणक्षेत्र में बदल गया, जब पुजारियों का दो दल आपस में भिड़ गया. इस दौरान जमकर लाठियां भांजी गई लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुजारियों के बीच लाठी-डंडे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुजारी दूसरे पुजारी पर लाठी-डंडों से प्रहार करता दिख रहा है. इस दौरान दूसरे लोग भी लाठियों से एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

जानकार बताते हैं कि यह वायरल वीडियो बीते शुक्रवार का ही है जब मंदिर परिषद में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी. उसी दौरान चढ़ावा के पैसे को लेकर पुजारियों के दो गुट आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से प्रहार भी शुरू कर दिया.

nps-builders

भक्तों ने हस्तक्षेप कर पुजारियों को कराया शांत

पूजा करने आए भक्तों तथा स्थानीय दुकानदारों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. पुजारियों के लाठी-डंडों से मारपीट करने का वीडियो इलाके में वायरल हो रहा है. सवाल ये उठता है कि जिस देवी मंदिर परिसर में भक्त श्रद्धा से पहुंचते हैं, वहां के पुजारी अगर चढ़ावा के पैसे के लिए मारामारी करें तो यह अशोभनीय हैं. पूजा करने आए भक्तों के हस्तक्षेप के बाद पूरा मामला शांत हुआ लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों पक्ष को मनाया तथा विधिवत फिर से पूजा-अर्चना शुरू हुई.

चुकी मंदिर ने श्रद्धालुओं की भीड़ काफी उमड़ती है ऐसे में चढ़ावा भी बहुत चढ़ता है जिसका बड़ा हिस्सा पुजारियों को जाता है. आसपास के गांव के ही पुजारी यहां पूजा अर्चना करते हैं जिनसे उनका जीविकोपार्जन होता है. अलग-अलग गांवों के पुजारियों का अलग-अलग तिथियों को पूजा का मौका मिलता है लेकिन इसी में उलटफेर होने पर पुजारियों का दो गुट आमने-सामने हो गया और जमकर लाठी-डंडे चले.

Source: News18

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *