पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जमकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. दरअसल भाजपा पर तेजस्वी यादव ने निशाना साधा था जिसके जवाब में जीतन राम मांझी ने मोर्चा संभाल लिया और जमकर तेजस्वी यादव पर बरसे.

तेजस्वी के बयान पर जीतन राम मांझी का पलटवार 

जीतन राम मांझी ने कहा कि जो कमजोर व्यक्ति होता है प्राय: चुनौती वही देता है. मजबूत व्यक्ति चुनौती नहीं देता है बल्कि मजबूत व्यक्ति काम करता है. एनडीए गठबंधन और बीजेपी मजबूती के साथ अपना काम कर रही है. इसीलिए किसी की बातों पर ध्यान नहीं देती. मांझी ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव ने क्या कहा है यह उनकी बात है इस बयान से समाज पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है और बीजेपी पर भी इसका कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है. अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को खुश करने के लिए तेजस्वी यादव ने ऐसा बयान दिया है इससे कोई लाभ उनको नहीं मिलने वाला है.

Genius-Classes

भ्रष्टाचार के विरोध में प्रतिरोध मार्च करने वाले जानते हैं सबसे ज्यादा इसकी सजा कौन झेल रहे हैं

जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि विपक्षियों का काम है कि सरकार का विरोध करना है, वह कर रहे हैं. वह भ्रष्टाचार के विरोध में प्रतिरोध मार्च कर रहे हैं लेकिन आज कौन भ्रष्टाचार की सजा झेल रहा है यह किसी से छुपा नहीं है. शहाबुद्दीन, अनंत सिंह, लालू प्रसाद यादव और कई नेता हैं जो भ्रष्टाचार की सजा झेल रहे हैं. अगर इनके खिलाफ प्रतिरोध मार्च हो रहा है तो हम धन्यवाद देते हैं. चोर मचाए शोर जितनी भी स्थिति है यह सब इन लोगों का किया कराया है.

मांझी बोले महंगाई पूरे विश्व की समस्या केवल भारत की नहीं 

महंगाई पूरे देश में ही नहीं पूरे विश्व में है. केवल बिहार में नहीं है. इसके लिए प्रतिरोध मार्च करने का कोई औचित्य नहीं है. अगर ऐसा कर रहे हैं तो दिल्ली में जाकर करें. यह सब केवल और केवल राजनीति के लिए कर रहे हैं. तेजस्वी के मन में ललक है कि कितनी जल्द कुर्सी पा लें, लेकिन तेजस्वी यादव जान लें कि 2025 तक कोई वैकेंसी नहीं है.

जेपी नड्डा के बयान पर भी मांझी ने दी प्रतिक्रिया

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा दिए गए बयान की छोटी पार्टी जल्द खत्म हो जाएंगी पर जीतन राम मांझी ने कहा कि उनका अपना विचार है कि राजनीतिक परिस्थिति पर यह निर्भर करता है. परिस्थिति ऐसी आती है कि छोटी पार्टी भी काम करती है. झारखंड में एक निर्दलीय विधायक मुख्यमंत्री हो गए. यह जेपी नड्डा साहब के कहने से नहीं होगा कि छोटी पार्टी खत्म होगी. परिस्थितियों के आधार पर बात होगी. इसलिए जेपी नड्डा के बात पर मुझे यकीन नहीं हो रहा है.

Source : Zee News

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *