सकरा थाना के सरमस्तपुर चौक के पास एनएच 28 पर सोमवार शाम ट्रक ने दो बाइक सवार चार छात्रों को रौंद दिया। भीषण हादसे में समस्तीपुर के दो छात्रों की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सभी पूसा थाना के कोआरी गांव के रहने वाले हैं।

ट्रक व बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई है। एक बाइक ट्रक में फंसकर करीब सौ मीटर तक घसीटाती रही। साथ चल रही तीसरी बाइक पर सवार दो छात्र बाल-बाल बच गया। सभी दोस्त इंटर रिजल्ट की खुशियां मनाने सकरा स्थित एक रेस्टोरेंट में आए थे।

ग्रामीणों के पीछा करने पर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद एनएच पर जाम लगा हुआ है। मृतक की पहचान कोआरी गांव के रामलगन सिंह के पुत्र रौशन कुमार उर्फ पप्पू (18) और कौशलेंद्र पासवान के पुत्र राकेश कुमार (19) के रूप में हुई है। हादसे में उसी गांव के प्रेमी ठाकुर के पुत्र रौशन कुमार (18) व विपिन शर्मा के पुत्र रंजीव कुमार (18) की हालत नाजुक है। दोनों को एसकेएमसीएच भेजा गया है। मृत रौशन कुमार उर्फ पप्पू ताजपुर बाजार स्थित राज डिजिटल एक्सरे में काम भी करता था जो अपने परिवार का इकलौता चिराग था। इधर, सकरा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने दो छात्रों की मौत की पुष्टि की है। बताया कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को एनएच से हटाकर आवागमन बहाल करा दिया गया है।

थाना से एसकेएमसीएच तक भागते रहे परिजन

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे गांव के शिव शंकर साह ने अन्य लोगों की मदद से सभी को सकरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया। इसमें एक को मृत घोषित कर दिया। तीन को एसकेएमसीएच रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही दूसरे छात्र ने दम तोड़ दिया। इस बीच घटना की जानकारी गांव में दी गई। वहां से काफी संख्या में लोग सकरा थाना पहुंचे। फिर सकरा अस्पताल पहुंचे। वहां से जानकारी लेकर सभी एसकेएमसीएच की ओर दौड़े। कोआरी के मुखिया संजीव कुमार ने बताया कि तीसरे छात्र की भी हालत नाजुक है।

अस्पताल में घायल छात्र ने कहा, एनएच पर खड़े कबाड़ लोड ट्रक के कारण दोस्तों की गई जान

घटना के संबंध में बताया गया कि इंटर की परीक्षा पास करने की खुशी में छह छात्र तीन बाइक से सुजावलपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने आए थे। खाना खाने के बाद सभी समस्तीपुर की ओर एनएच पर जा रहे थे। सकरा अस्पताल में घायल छात्र ने बताया कि सरमस्तपुर में एनएच 28 पर गलत साइड में एक ट्रक खड़ा था जिसपर कबाड़ लोड किया जा रहा था। उसी ट्रक के पीछे से तीनों बारी-बारी से निकल रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने दो बाइक को रौंद दिया। तीसरी बाइक पीछे थी जिससे उसपर सवार दो छात्र बाल-बाल बच गए। एक बाइक को ट्रक सौ मीटर तक घसीटता रहा। मृतक के दोस्तों ने बताया कि अगर कबाड़ लोड ट्रक एनएच पर खड़ा नहीं होता तो उसके दोस्तों की जान नहीं जाती। उसी ट्रक के कारण दोस्तों की जान चली गई। घटना को लेकर लोगों में काफी नाराजगी थी।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *