MUZAFFARPUR
स्वतंत्रता सेनानी राम संजीवन ठाकुर का निधन, मालीघाट स्थित आवास पर ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित प्रखर स्वतंत्रता सेनानी तथा बिहार प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी फेडरेशन के अध्यक्ष राम संजीवन ठाकुर का शुक्रवार को निधन हो गया। वे 100 वर्ष के थे। पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। मालीघाट स्थित अपने आवास पर उन्होंने शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे अंतिम सांस ली। इसके बाद शव वाहन रथ पर उनका पार्थिव शरीर शहर के सिकंदरपुर स्थित शवदाह गृह लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि पुत्र अरुण कुमार ठाकुर ने दी। आजादी की लड़ाई और स्वतंत्र भारत में इनके बहुमूल्य योगदानों को देखते हुए वर्ष 2005 में राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने इन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया था। वहीं, 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इन्हें ताम्रपत्र दिया था। वे आजीवन साइकिल से चले।

freedom-fighter-ram-sanjeevan-thakur
1975 से 1982 तक तक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे
राम संजीवन ठाकुर का जन्म 19 मई 1921 को बोचहां के बुधौली गांव में हुआ था। पिता रामखेलावन ठाकुर किसान थे। माता का नाम सीता कुमारी था। देश की आजादी की लड़ाई के दौरान पहली बार 1931 में वे जेल गए थे। वर्ष 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भी मुख्य भूमिका निभाई। इसके बाद लगातार सात वर्षों तक 1975 से 1982 तक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे। वर्तमान में स्वतंत्रता सेनानी फेडरेशन के बिहार प्रांत के अध्यक्ष व रामदयालु स्मृति भवन के अध्यक्ष थे।
देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान : शर्मा निधन पर शोक जताते हुए पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि राम संजीवन बाबू का देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा, वे स्वतंत्रता आंदोलन की धरोहर थे। पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा, वे हमेशा मदद के लिए तत्पर रहते थे। पूर्व सांसद रजनी रंजन साहू, कांग्रेस नेता महेश्वर प्रसाद, शशिकांत झा, हरेराम मिश्रा, प्रो. अरुण सिंह, संजीव कुमार, संजीव साहू, हेमचंद्र प्रकाश पराशर, भूपाल भारती, बसंत मिश्रा, मोहन सिन्हा, मो. जमाल, हर्षवर्धन ठाकुर, भूपाल भारती, अर्जुन कुमार, आचार्य चंद्र किशोर पराशर, ध्वजा साहू स्मारक समिति के लक्ष्मण देव सिंह, सचिव संजीव कुमार, विधायक इसराइल मंसूरी, सौरव साहेब आदि ने शोक जताया है।
Source : Dainik Bhaskar
MUZAFFARPUR
रक्षाबंधन के अवसर पर प्रशांत होंडा ने महिला ग्राहकों को किया सम्मानित

लेनिन चौक स्थित होंडा टू व्हीलर्स के अधिकृत विक्रेता प्रशांत होंडा ने रक्षाबंधन के अवसर पर आज मेंहदी कैम्पेन का आयोजन किया।
प्रशांत होंडा द्वारा अयोजित इस आयोजन में महिला ग्राहकों को आमंत्रित कर उनके स्कूटर का फ्री सर्विस एवं चेकअप किया गया। तथा उनके हाथों में मेंहदी लगी एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में करीब 40 महिलाओं ने भाग लिया था। वहीं इस मौके पर प्रशांत होंडा के बिक्री प्रबंधक अनिल कुमार वर्मा, दिनेश ठाकुर,सिमरन,शिल्पा,साक्षी इत्यादि का सहयोग काफी सराहनीय रहा।
BIHAR
मुजफ्फरपुर डीएम का फेक वाट्सएप अकाउंट बना बीडीओ-सीओ से मांगे रुपए ; एफआईआर दर्ज

साइबर फ्राॅड गैंग ने डीएम प्रणव कुमार के नाम पर फर्जी वाट्सएप अकाउंट बना प्रशासनिक अधिकारी व आमलोगों से चैटिंग कर ठगी कर रहा है। बंदरा के प्रखंड विकास अधिकारी व कुढ़नी-कांटी के अंचल अधिकारी से रुपए मांगे गए हैं। इसका खुलासा हाेने पर जिला गोपनीय प्रशाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी ने मंगलवार काे टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।
प्राथमिकी में कहा गया है कि जिलाधिकारी प्रणव कुमार के फोटो का फर्जी इस्तेमाल कर दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से फर्जी अकाउंट बनाए गए हैं। उन नंबराें से जिले के प्रशासनिक अधिकारियों व आमलोगों से चैट किया जा रहा है। चैटिंग के क्रम में अमेजन गिफ्ट कार्ड के माध्यम से राशि की मांग की जा रही है। नगर थाने की पुलिस को प्राथमिकी के लिए फर्जी वाट्सएप अकाउंट से बीडीओ-सीओ से की गई चैटिंग का स्क्रीन शॉट भी दिया गया है।
थानेदार ने कहा- साइबर एक्सपर्ट के माध्यम से कराई जाएगी मामले की जांच
साइबर फ्रॉड हुआ तो सबसे पहले ये करें
1. 1930 पर फोन कर तत्काल शिकायत दर्ज कराएं
2. cybercrime.gov.in पर कागजात के साथ शिकायत करें
3. इसके बाद संबंधित थाने में और बैंक में मामले की लिखित शिकायत करें
विशेष कार्य अधिकारी ने थाने को दी मामले की सूचना
जिला गोपनीय प्रशाखा के विशेष कार्य अधिकारी कुमार अभिषेक ने मामले की नगर थाने में लिखित शिकायत की। उसी के आधार पर इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें मैसेज भेजे जानेवाले दोनाें मोबाइल नंबराें 91239:::772 और 76785::6507 के धारक को आरोपित बनाया गया है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर दोनों शातिरों के सत्यापन में जुट गई है।
जिला सर्विलांस टीम दोनों मोबाइल नंबर का सीडीआर व कैप निकाल कर आरोपिताें की गिरफ्तारी में जुट गई है। दोनों में से एक नंबर को ट्रू कॉलर पर चेक करने पर राजेश कुमार बताता है। इधर, टाउन थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि साइबर एक्सपर्ट के माध्यम से शातिर की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Source : Dainik Bhaskar
BIHAR
मुजफ्फरपुर जिले में दाखिल-खारिज के 47,482 मामले लंबित, डीएम ने जताई नाराजगी

मुजफ्फरपुर के 16 अंचलों में 47 हजार 482 मामले ई-म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) के लंबित है। इसमें 21 दिनों के अंदर के 35 हजार 798 और 63 दिनों के अंदर वाले 3430 मामले लंबित हैं। इसमें सबसे अधिक मुशहरी अंचल में 7500 मामले लंबित पड़े हैं। सबसे कम मुरौल में मात्र 250 आवेदन लंबित है। पूरे मामले में विभाग द्वारा 31 जुलाई तक का विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजा गया है। जबकि ई-म्यूटेशन को लेकर सरकार का सख्त आदेश है कि इसे समय सीमा के अंदर निपटारा करें। अन्यथा संबंधित कर्मचारी व अंचलाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।
समीक्षा बैठक में लंबित संख्या पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कर्मचारियों व सभी सीओ को चेतावनी दी थी। इसके बावजूद दाखिल-खारिज के निष्पादन को लेकर तेजी नहीं लाई जा रही है। बता दें कि सरकार के सख्त आदेश के बाद भी दाखिल-खारिज मामले में अंचलाधिकारी व कर्मचारी शिथिलता बरतते है। जबकि पूरी प्रक्रिया आनलाइन है। बावजूद आनलाइन आवेदन करने के बाद भी दाखिल-खारिज के लिए लोगों को परेशान किया जाता है। शिकायत के बाद भी प्रशासन के स्तर से कार्रवाई नहीं हो पाती है। नतीजा अंचलों में जमे कर्मी मनमानी तरीके से काम करते हैं।
Source : Dainik Jagran
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार दारोगा रिजल्ट : छोटी सी दुकान चलाने वाले सख्स की दो बेटियाँ एक साथ बनी दारोगा
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार: मैट्रिक व इंटर पास महिलाएं हो जाएं तैयार, जल्द होगी 30 हजार कोऑर्डिनेटर की बहाली
-
INDIA4 weeks ago
प्यार के आगे धर्म की दीवार टूटी, हिंदू लड़के से मुस्लिम लड़की ने मंदिर में की शादी
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार में तेल कंपनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की नई दरें
-
BIHAR1 week ago
बीपीएससी 66वीं रिजल्ट : वैशाली के सुधीर बने टॉपर ; टॉप 10 में मुजफ्फरपुर के आयुष भी शामिल
-
BIHAR1 week ago
एक साल में चार नौकरी, फिर शादी के 30वें दिन ही BPSC क्लियर कर गई बहू
-
BUSINESS1 week ago
पैसों की जरूरत हो तो लोन की जगह लें ये सुविधा; होगा बड़ा फायदा
-
BIHAR7 days ago
ग्राहक बन रेड लाइट एरिया में पहुंची पुलिस, मिली कॉलेज की लड़किया