पटना. अगर आप सोशल मीडिया पर किसी अनजान की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर रहे हैं और फिर उससे चैटिंग भी. और चैटिंग करते-करते video चैट कर रहे हैं तो जरा संभल जाइए. कहीं आप किसी गंभीर समस्या में न फंस जाएं. इन दिनों पटना में हर रोज लगभग 20-25 लोग ऐसे ही चक्कर में फंस कर सेक्सटॉर्शन का शिकार हो रहे हैं. पटना के साइबर सेल में इस तरह की शिकायतें लगातार आ रही हैं.

clat

इन मामलों में हैरानी की जो बात सामने आई है, वह ये कि सेक्सटॉर्शन के जरिए अपराधियों ने लाखों रुपया भी इन लोगों से निकलवा लिया है. सबसे चौंकाने वाला मामला जो आया है उसके मुताबिक साइबर सेल में जिन्होंने शिकायत की है उनकी उम्र लगभग 30 साल से 60 के बीच है. इसमें भी अधेड़ उम्र के लोग ज्यादा हैं. जिन लोगों ने शिकायत की है उन्होंने साइबर सेल से ये आग्रह भी किया है कि उनके नाम सार्वजनिक न किए जाएं.

prashnat-automobiles-pvt-ltd

क्या है सेक्सटॉर्शन

सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर ऐसे अपराधी पहले चैटिंग शुरू करते हैं. फिर जब दोस्ती गहराने लगती है तो फिर शुरू होता है video कॉल का दौर. video कॉल के दौरान ही न्यूडिटी का खेल शुरू हो जाता है. अपनी देह दिखाने के साथ ही वे आपको प्रोवोक करते हैं अपने कपड़े उतारने के लिए. अगर आप इनके चक्कर में फंस गए तो ये उस पल का वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं और फिर उस वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया जाने लगता है.

सावधान होने की जरूरत

अगर आप या आपके जानने वाले ऐसे किसी हरकत का शिकार हो रहे हैं तो जल्द से जल्द सावधान हो जाइए. किसी भी अनजान शख्स से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें. अगर कोई अनजान नंबर से video कॉल आती है, तो उसे रिसीव न करें और तुरंत अलर्ट हो जाएं. अगर आप ऐसे किसी चक्कर में फंस गए हैं तो घबराएं नहीं, बल्कि उसकी जानकारी जल्द से जल्द पुलिस और साइबर सेल को दें, ताकि ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा सके और निर्दोष लोग नहीं फंसें.

Source : News18

chhotulal-royal-taste

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *