पटना के गांधी सेतु पर दूसरी लेन का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कर दिया है। इस दौरान सीएम नीतीश भी उनके साथ मौजूद हैं। 24 साल बाद आज एक बार फिर इस पुल के दोनों लेने पर एक साथ आवागमन शुरू हो जाएगा। गडकरी आज कुल करीब 13 हजार 585 करोड़ की लागत से 15 राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। इसमें सबसे महत्‍वपूर्ण परियोजना गांधी सेतु के दूसरे लेन का उद्घाटन है। दूसरी लेन के खुल जाने से अब पटना की ट्रैफिक व्यवस्था बदली-बदली नजर आएगी। शहर के प्रवेश द्वार और अंदर दोनों जगह यातायात सुगम होगा। गांधी सेतु के दोनों लेन से आवागमन शुरू होने और अटल पथ फेज 2 के जेपी सेतु से जुड़ने के बाद उत्तर बिहार से आना-जाना आसान हो जाएगा। पटना से हाजीपुर का सफर 15 मिनट में तय हो जाएगा।

nps-builders

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज पटना में गांधी सेतु की दूसरी लेन का लोकार्पण किया। लेन के पटना छोर पर उद्घाटन का संक्षिप्त कार्यक्रम हुआ। इसके बाद केंद्रीय मंत्री और मुख्‍यमंत्री सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों का काफिला वैशाली जिले के हाजीपुर में आयोजित मुख्‍य समारोह में पहुंचा। समारोह को सम्‍बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विस्‍तार से बिहार और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्‍होंने दावा किया कि 2024 से पहले बिहार का रोड नेटवर्क अमरीका के बराबर हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *