मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंचलाधिकारी द्वारा गलत जमाबंदी कराने की शिकायत पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि यह कैसे हो रहा है, इसकी जांच कराएं और कार्रवाई करें। उन्होंने तत्काल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को फोन लगवाया और उन्हें कार्रवाई के निर्देश दिए। सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शेखपुरा से आए एक फरियादी ने गलत जमाबंदी की शिकायत की थी।

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 89 लोगों ने सीएम को अपनी समस्याएं बताईं, जिसके निष्पादन का निर्देश उन्होंने पदाधिकारियों को दिया। भोजपुर से आए एक व्यक्ति ने शिकायत की कि महिला अंचलाधिकारी अक्सर जमाबंदी रद्द करने की बात करती हैं और अपने एक एजेंट के जरिए पैसे की मांग करती हैं। मुजफ्फरपुर से आए रिटायर्ड फौजी ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद हमने जमीन खरीदी थी, उस जमीन पर वर्ष 2013 से असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर रखा है। इसके अलावा उनकी खरीदी दूसरी जमीन पर भी दबंग जाने नहीं दे रहे हैं और आए दिन धमकी दे रहे हैं।

जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह और भूमि एवं राजस्व विभाग को निर्देश दिया है। सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में जमीन पर अवैध कब्जा करने की कई शिकायतें आईं। मुख्यमंत्री ने शिकायतों को सुन तत्काल पदाधिकारियों को फोनकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

दरभंगा से आए एक फरियादी ने कहा कि हमारे पूर्वज के द्वारा पांच कट्ठा जमीन पुस्तकालय के लिए दी गई थी, लेकिन कुछ दबंगों के द्वारा उसपर कब्जा करके मवेशी को बांधा जा रहा है। इसकी शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बेगूसराय से आए एक व्यक्ति ने सार्वजनिक पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की। वहीं सारण जिले के गरखा से आए एक व्यक्ति ने शिकायत की कि महादलितों के आने-जाने वाले रास्ते को अवरुद्घ कर दिया गया है, जिससे आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

nps-builders

मुजफ्फरपुर से आए एक फरियादी ने कहा कि मेरे घर के दरवाजे पर ही वर्ष 2018 में मेरे बच्चे की हत्या कर दी गई। अब तक मुझे न्याय नहीं मिल पाया है। मुख्यमंत्री ने इस मामले पर डीजीपी को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी से आयी एक महिला ने मुख्यमंत्री से शिकायत की कि मेरी दुकान का किरायेदार शराब पीकर आए दिन हमलोगों को मारता पीटता है। दुकान खाली करने के लिए बोलती हूं तो गाली गलौज और मारपीट करता है।

सारण से आए एक फरियादी ने कहा कि मेरी बच्ची का अपहरण कर उसका गलत वीडियो बनाकर आरोपित द्वारा वायरल किया जा रहा है। इसकी शिकायत हमने कई बार संबंधित अधिकारियों से की मगर इसपर कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को अविलंब उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। गोपालगंज से आए एक व्यक्ति ने कहा कि गोपालगंज बस स्टैंड के पास उनकी जमीन है। उस पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वे लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। खगड़िया से आए एक व्यक्ति ने कहा कि उनके पैतृक भूमि पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। जब उन्होंने प्रशासनिक सहायता ली तो आरोपी जेल चले गए, जब छूटकर आए तो उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इन मामलों पर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Source : Hindustan

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *