न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले वनडे में शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने 87 गेंदों में शतक पूरा किया था, जिसके बाद उन्होंने 145 गेंदों में अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया। इसी के साथ वह वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टीम के साथी ईशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाते हुए दोहरा शतक पूरा किया। गिल 149 गेंद में 208 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी पारी में उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.60 रहा।

एक वनडे में 200 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा (3 बार), वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, ईशान किशन दोहरा शतक जड़ चुके हैं। इस बीच वह दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने ईशान किशन और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा। गिल ने 23 साल, 132 दिन में ये कारनामा किया, जबकि ईशान ने 24 साल, 145 दिन और रोहित ने 26 साल, 186 दिन में ये कारनामा किया था।

शुभमन गिल बने नंबर-1

भारत की ओर से वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने बल्लेबाज अब गिल ही हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड विराट और धवन के नाम दर्ज था। इन दोनों ने ही 24-24 पारियों में यह कारनामा किया था, जबकि गिल ने अपनी 19वीं वनडे पारी में ही यह कारनामा कर डाला। गिल ने पारी के दौरान पाकिस्तान के एक अन्य बल्लेबाज इमाम-उल-हक की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 19 पारियों में 1000 वनडे रन बनाए थे। गिल ने 32.4 ओवर में चौका लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। गिल ने विव रिचर्ड्स, केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रॉट, क्विंटन डिकॉक, बाबर आजम जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को इस लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है।

गिल के दोहरे की मदद से भारत ने बनाए 349 रन

भारत ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (208 रन) के पहले दोहरे शतक की बदौलत न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में आठ विकेट पर 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। गिल ने अपनी पारी के दौरान 149 गेंद का सामना करते हुए 19 चौके और नौ छक्के जमाये। उनके अलावा भारत के लिये रोहित शर्मा ने 34 रन और सूर्यकुमार यादव ने 31 रन का योगदान दिया।

Source : Zee News

nps-builders

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *